Maha Saptami 2024 Wishes: हैप्पी महा सप्तमी! शेयर करें मां दुर्गा के ये मनमोहक WhatsApp Stickers, GIF Greetings, HD Images और Wallpapers
पांच दिवसीय दुर्गा पूजा की पश्चिम बंगाल, असम, त्रिपुरा, ओडिशा और सिक्किम जैसे राज्यों में अलग ही धूम देखने को मिलती है. शारदीय नवरात्रि के सातवें दिन और दुर्गा पूजा के दूसरे दिन का विशेष महत्व है, ऐसे में इस खास अवसर पर आप मां दुर्गा के इन मनमोहक विशेज, वॉट्सऐप स्टिकर्स, जीआईएफ ग्रीटिंग्स, एचडी इमेजेस और वॉलपेपर्स को भेजकर अपनों से हैप्पी महा सप्तमी कह सकते हैं.
Maha Saptami 2024 Wishes in Hindi: मां दुर्गा (Maa Durga) की उपासना के नौ दिवसीय पर्व शारदीय नवरात्रि (Sharad Navratri) की शुरुआत इस साल 03 अक्टूबर से हुई है, जिसका समापन 12 अक्टूबर को विजयादशमी (Vijayadashami) यानी दशहरे (Dussehra) के साथ होगा. नवरात्रि का हर दिन भक्तों के लिए बेहद खास होता है, क्योंकि हर दिन नवदुर्गा के नौ अलग-अलग स्वरूपों में से एक को समर्पित होता है. इसी कड़ी में नवरात्रि के सातवें दिन मां दुर्गा के सातवें स्वरूप मां कालरात्रि की पूजा की जाती है. शारदीय नवरात्रि की सप्तमी तिथि को महा सप्तमी (Maha Saptami) और शुभो सप्तमी (Shubho Saptami) कहा जाता है. इस साल महा सप्तमी 09 अक्टूबर 2024 को मनाई जा रही है. महा सप्तमी तिथि पांच दिवसीय दुर्गा पूजा का दूसरा दिन होता है. इस साल दुर्गा पूजा की शुरुआत 08 अक्टूबर 2024 से हुई है और समापन 12 अक्टूबर को विजयादशमी के साथ होगा.
पांच दिवसीय दुर्गा पूजा की पश्चिम बंगाल, असम, त्रिपुरा, ओडिशा और सिक्किम जैसे राज्यों में अलग ही धूम देखने को मिलती है. शारदीय नवरात्रि के सातवें दिन और दुर्गा पूजा के दूसरे दिन का विशेष महत्व है, ऐसे में इस खास अवसर पर आप मां दुर्गा के इन मनमोहक विशेज, वॉट्सऐप स्टिकर्स, जीआईएफ ग्रीटिंग्स, एचडी इमेजेस और वॉलपेपर्स को भेजकर अपनों से हैप्पी महा सप्तमी कह सकते हैं.
गौरतलब है कि आस्था और विश्वास के पर्व शारदीय नवरात्रि को देशभर में लोग अपनी स्थानीय परंपराओं और रीति-रिवाजों के हिसाब से मनाते हैं. कई लोग पूरे नौ दिन तक व्रत रखकर शक्ति स्वरूपा मां दुर्गा के विभिन्न स्वरूपों की उपासना करते हैं तो कई लोग पहले और आखिरी दिन व्रत रखते हैं. कई जगहों पर शारदीय नवरात्रि के दौरान दुर्गा पूजा की धूम देखने को मिलती है तो कई जगहों पर इस दौरान डांडिया, गरबा और रामलीलाओं का आयोजन किया जाता है.