गणपति बाप्पा के आगमन का इंतजार मुंबई में ही नहीं विदेशों में भी, भेजी जा रहीं है बाप्पा की मूर्तियां

बप्पा के आगमन को लेकर जहां मुंबई समेत पूरे देश के लोगों को इंतजार रहता है. वहीं विदेश में रहने वाले भारतीयों को भी बप्पा का इंतजार रहता है. जिसके लिए मुंबई से पूजा पाठ के लिए सात समुंदर दूर विदेशों में भी मूर्तिया भेजी जा रहीं है.

गणेश भगवान (Photo Credits wikimedia)

मुंबई: हर साल की तरह इस साल भी मुंबई समेत पूरे महाराष्ट्र में गणेशोत्सव की धूम मचने वाली है. इस साल 13 सितम्बर, गुरुवार को गणेश चतुर्थी है और इसी दिन बाप्पा  का आगमन होगा. बाप्पा  के आगमन को लेकर जहां मुंबई समेत पूरे देश के लोगों को इंतजार रहता है. वहीं विदेश में रहने वाले भारतीयों को भी  बाप्पा  का इंतजार रहता है. जिसके लिए मुंबई से पूजा पाठ के लिए सात समुंदर दूर विदेशों में भी मूर्तिया भेजी जा रहीं है.

मॉरीशस, इंडोनेशिया और अमेरिका में बडें पैमाने पर भारतीय रहने है. जो सालों से इस त्योहार को मनाते आ रहें है. हर साल मुंबई से इनके लिए गणेश भगवान की मूर्तियां भेजी जाती है. ताकि वे बाप्पा  का दर्श कर कसे. ये भी पढ़े: मुंबई समेत पूरे महाराष्ट्र में मचेगी गणपति बाप्पा की धूम, इस वजह से मनाया जाता है यह त्योहार

खबरों की माने तो मुंबई में गणेश भगवान का प्रतिमा बनाने वाले मूर्तिकारों का कहना है कि वे पिछले कई सालों से विदेशों में रहने वाले भारतियों की तरफ से गणेश भगवान की प्रतिमा बनाने को लेकर आर्डर दिए जाते है. जिसके बाद वे त्योहार से कुछ दिन पहले उन्हें गणपति की प्रतिमा बनाकर भेजतें हैं. खबरों की माने तो इस बार अब तक 250 प्रतिमाएं समुद्र के रास्ते जहाज से रवाना किया जा चुकी है. ये भी पढ़े: गणेशोत्सव 2018: हैरान करने वाला लेकिन सच- कनिपक्कम गणपति की ये मूर्ति हर दिन बदलती है आकार 

गौरतलब हो कि बाप्पा  का आगमन 13 सितंबर,  गुरुवार को होने वाला है. लोगों के बीच 10 दिन रहने के बाद 23 अगस्त को उनका विसर्जन किया जाता है. इस 10 दिन में लोग गणेश भगवान का पूजा पाठ करने के बाद बड़े ही धूम धाम से विदाई करते हैं.

Share Now

\