Partial Lunar Eclipse 2021: इस दिन लगेगा सदी का सबसे लंबा चंद्रग्रहण, जानें कब और कहा दिखाई देगा

सदी का सबसे लंबा आंशिक चंद्रग्रहण 19 नवंबर को उत्तरी अमेरिका में शानदार दृश्यता के साथ होगा, इसकी भविष्यवाणी नासा ने की है. अंतरिक्ष एजेंसी के अनुसार ग्रहण 3 घंटे 28 मिनट तक चल सकता है. इस दौरान चंद्रमा का 97% भाग लाल रंग में दिखाई देगा. यह ग्रहण 2001 और 2100 के बीच किसी भी अन्य ग्रहण से अधिक लंबा होने की संभावना है....

चंद्र ग्रहण (Photo Credits: Pixabay)

Partial Lunar Eclipse 2021: सदी का सबसे लंबा आंशिक चंद्रग्रहण (Chandra Grahan 2021) 19 नवंबर को उत्तरी अमेरिका में शानदार दृश्यता के साथ होगा, इसकी भविष्यवाणी नासा ने की है. अंतरिक्ष एजेंसी के अनुसार ग्रहण 3 घंटे 28 मिनट तक चल सकता है. इस दौरान चंद्रमा का 97% भाग लाल रंग में दिखाई देगा. यह ग्रहण 2001 और 2100 के बीच किसी भी अन्य ग्रहण से अधिक लंबा होने की संभावना है. पृथ्वी सूर्य और चंद्रमा के बीच 19 नवंबर के शुरुआती घंटों में गुजरेगी, जो बाद में छाया डालेगी. नासा ने कहा कि ग्रहण 4 AM ET (शनिवार को दोपहर 1:30 बजे, भारतीय मानक समय (IST)) पर चरम पर होगा. यह भी पढ़ें: Solar Eclipse 2021: कब है साल का पहला सूर्य ग्रहण? इस दिन शनि जयंती होने से क्या होगा ग्रहण का असर? क्या है ‘रिंग ऑफ फायर’?

ग्रहण 18 और 19 नवंबर को होगा और दुनिया भर के लोग अपने समय क्षेत्र के आधार पर अलग-अलग समय पर इसकी झलक देख सकेंगे. लेकिन नासा के अनुसार, अमेरिका के पूर्वी तट पर रात के समय 2-4 AM ET से सबसे अच्छा दृश्य देखने को मिलेगा. ग्रहण दक्षिण अमेरिका, पूर्वी एशिया, प्रशांत क्षेत्र और ऑस्ट्रेलिया से भी दिखाई देगा. इस ग्रहण के अलावा साल 2021 और 2030 के बीच कुल 20, आंशिक और उपच्छाया ग्रहण होंगे. जो लोग आकाशीय घटना को अपने घरों से नहीं देख पाएंगे, वे इसे नासा की लाइव स्ट्रीम पर देख सकते हैं.

देखें लाइव स्ट्रीमिंग:

19 नवंबर को सदी का सबसे लंबा चंद्रग्रहण देखने को मिलेगा. दुनिया के अलावा भारत के कई हिस्सों में भी चंद्र ग्रहण देखने को मिलेगा. जानकारी के मुताबिक, चंद्रग्रहण केवल उन्हीं जगहों पर दिखाई देगा जहां चंद्रमा क्षितिज से ऊपर होता है. असम और अरुणाचल प्रदेश सहित भारत के पूर्वोत्तर राज्यों के लोग इस खगोलीय घटना को देख सकते हैं.

Share Now

\