Long Weekends 2022 in India: नए साल में कब-कब पड़ रहे हैं लॉन्ग वीकेंड, हॉलिडे और शॉर्ट वेकेशन ट्रिप प्लान करने के लिए देखें छुट्टियों की पूरी लिस्ट
कामकाजी लोगों के लिए लंबी छुट्टी लेना थोड़ा मुश्किल हो जाता है, इसलिए वो साल की शुरुआत होते ही नए साल में पड़ने वाले लॉन्ग वीकेंड या छुट्टियों की लिस्ट जानने में जुट जाते हैं. अगर आप भी लंबी छुट्टियों या लंबे वीकेंड की तलाश कर रहे हैं तो हम आपके लिए लेकर आए हैं लॉन्ग वीकेंड की पूरी लिस्ट, जिसकी मदद से आप हॉलिडे और शॉर्ट वेकेशन ट्रिप प्लान कर सकते हैं.
Long Weekends 2022 in India: नए साल यानी 2022 (New Year 2022) का आगमन हो गया है. नए साल को लेकर लोगों के मन में कई उत्साह होते हैं और कई सारे लोग न्यू ईयर रेजोल्यूशन (New Year Resolution) को नए साल के आगाज के साथ ही क्रियान्वित करने की कोशिश में जुट जाते हैं. ऐसे में अब जब साल 2022 दस्तक दे चुका है तो यह उन संकल्पों को क्रियान्वित करने का वक्त है, जिसे हमने बड़े उत्साह से लिया है. हालांकि अधिकांश लोगों के न्यू ईयर रेजोल्यूशन में किसी पर्यटन स्थल पर सैर करना भी शामिल होता है. कामकाजी लोगों के लिए लंबी छुट्टी लेना थोड़ा मुश्किल हो जाता है, इसलिए वो साल की शुरुआत होते ही नए साल में पड़ने वाले लॉन्ग वीकेंड (Long Weekend) या छुट्टियों की लिस्ट (Holidays List) जानने में जुट जाते हैं. अगर आप भी लंबी छुट्टियों या लंबे वीकेंड की तलाश कर रहे हैं तो हम आपके लिए लेकर आए हैं लॉन्ग वीकेंड की पूरी लिस्ट, जिसकी मदद से आप हॉलिडे और शॉर्ट वेकेशन ट्रिप प्लान कर सकते हैं.
कोविड-19 महामारी के कारण कई लोगों ने 2020 और 2021 में अपनी यात्रा की योजना पर रोक लगा दिया था, लेकिन नए साल के आगाज के साथ चीजों के बेहतर होने की उम्मीद के साथ लोग एक बार फिर से नए साल में यात्राओं की योजना बना रहे हैं. 2022 कई लंबे साप्ताहांतों से भरा हुआ है, जो यात्रा करने के पर्याप्त अवसर प्रदान करता है. चलिए एक नजर डालते हैं साल 2022 में पड़ने वाले लॉन्ग वेकेशन की लिस्ट पर... यह भी पढ़ें: Lala Ramswaroop Calendar 2022 Free PDF Download: लाला रामस्वरूप रामनारायण पंचांग करें मुफ्त में डाउनलोड, यहां देखें नए साल के व्रत, त्योहार और छुट्टियों की पूरी लिस्ट
नए साल की पूर्व संध्या शुक्रवार (31 दिसंबर 2021) को पड़ी थी, जिसके बाद 1 जनवरी और 2 जनवरी शनिवार व रविवार को पड़ने की वजह से लोगों ने नए साल का जश्न शानदार तरीके से मनाया. नए साल के पहले महीने यानी जनवरी में लोहड़ी और पोंगल शुक्रवार यानी 13 जनवरी को पड़ने वाला है, इसके बाद शनिवार (14 जनवरी 2022) और रविवार (15 जनवरी 2022) होने के कारण आपको एक लंबा वीकेंड मिल सकता है.
28 फरवरी को अगर आप एक दिन की छुट्टी लेते हैं तो इससे आप एक लॉन्ग वीकेंड एन्जॉय कर सकते हैं. दरअसल, 26 और 27 फरवरी को शनिवार व रविवार है, ऐसे में एक दिन और छुट्टी लेकर आप एक मिनी वेकेशन पर जा सकते हैं. इसके बाद 1 मार्च को महाशिवरात्रि है, इसलिए आप 26 फरवरी से लेकर 1 मार्च तक एक लॉन्ग वीकेंड को एन्जॉय कर सकते हैं.
अप्रैल में भी आपको एक लंबा वीकेंड मिलने वाला है, जिसमें 14 अप्रैल को महावीर जयंती/वैसाखी, 15 अप्रैल (शुक्रवार) को गुड फ्राइडे, फिर इसके बाद शनिवार और रविवार क्रमश: 16 और 17 अप्रैल को पड़ेगा, जिसके हिसाब से आप ट्रिप प्लान कर सकते हैं. अगले महीने यानी मई में 16 मई को बुद्ध पूर्णिमा मनाई जाएगी, जो आपको 14 मई से 16 मई तक एक और लंबा वीकेंड देने वाला है.
अगस्त 2022 में कई छुट्टियां पड़ने वाली हैं. 6 अगस्त से 8 अगस्त तक शनिवार, रविवार होगा, फिर सोमवार को मुहर्रम होगा. उसके बाद 11 अगस्त (गुरुवार) को रक्षा बंधन के साथ एक लंबी छुट्टी मिलेगी, क्योंकि आप शुक्रवार की एक छुट्टी लेकर एक लंबा वीकेंड एन्जॉय कर सकते हैं. इसके बाद सोमवार 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस और 16 अगस्त को पारसी नव वर्ष मनाया जाएगा. इसके अलावा 19 अगस्त को जन्माष्टमी है जो शुक्रवार को पड़ेगी, ऐसे में आपके पास 19 से 21 अगस्त तक एक विस्तारित वीकेंड है. यह भी पढ़ें: Horoscope 2022: इन छः राशि के जातकों पर बरसेगी लक्ष्मी की विशेष कृपा! जानें क्या आप भी हैं इसके भागीदार?
अगस्त के बाद अक्टूबर में छुट्टियों की भरमार मिलने वाली है. 2 अक्टूबर, रविवार को गांधी जयंती है, फिर 3, 4, 5 अक्टूबर को महा अष्टमी, महा नवमी और दशहरा का त्योहार मनाया जाएगा. इसके बाद फिर से अक्टूबर के मध्य में 22 और 23 अक्टूबर को शनिवार और रविवार के साथ 24 अक्टूबर को दिवाली, 25 अक्टूबर को गोवर्धन पूजा के साथ एक लंबा वीकेंड मिलेगा.
बहरहाल, अगर आप नए साल में हॉलिडे या शॉर्ट ट्रिप प्लान करना चाहते हैं तो यकीनन आप बताई गई छुट्टियों की लिस्ट के हिसाब से अपना प्लान बना सकते हैं. आप अपनी फैमिली या दोस्तों के साथ नए साल में लॉन्ग वीकेंड को यादगार बना सकते हैं.