Lohri Wishes 2020: लोहड़ी के शुभ अवसर पर ये हिंदी WhatsApp Stickers, Facebook Greetings, SMS, GIF Images, Wallpapers मैसेज के जरिए भेजकर दें शुभकामनाएं

लोहड़ी का त्योहार सर्दियों के मौसम में संक्रांति पर मनाया जाता है. लोहड़ी का त्योहार लोगों की जिंदगी में खुशियां और उत्साह ले आता है. यह फसलों का उत्सव है, जो भारत के कोने कोने में सिखों द्वारा मनाया जाता है. यह त्योहार हरियाणा और पंजाब में बहुत ही धूम धाम से मनाया जाता है. लोहड़ी का त्योहार भी बिक्रम कैलेंडर के साथ जुड़ा हुआ है.

शुभ लोहड़ी, ( फोटो क्रेडिट्स : फाइल फोटो )

Lohri Wishes 2020: लोहड़ी का त्योहार सर्दियों के मौसम में संक्रांति के पहले मनाया जाता है. लोहड़ी का त्योहार लोगों की जिंदगी में खुशियां और उत्साह ले आता है. यह फसलों का उत्सव है, जो भारत के कोने कोने में सिखों द्वारा मनाया जाता है. यह त्योहार हरियाणा और पंजाब में बहुत ही धूम धाम से मनाया जाता है. लोहड़ी का त्योहार भी बिक्रम कैलेंडर के साथ जुड़ा हुआ है और मकर संक्रांति के दौरान पंजाब क्षेत्र में माघी संक्रान्द (Maghi Sangrand) के रूप में मनाया जाता है. यह त्योहार किसानों के नए वित्तीय वर्ष का स्वागत करने के रूप में मनाया जाता है. इस दिन नया कृषि कार्यकाल शुरू हो जाता है और इस दिन किराए की वसूली की जाती है, इसीलिए इसे पंजाबियों द्वारा नए वित्तीय वर्ष के रूप में मनाया जाता है. इस साल लोहड़ी 13 जनवरी 2020 को मनाई जाएगी.

लोहड़ी पंजाब और हरियाणा का सबसे प्रसिद्ध त्योहार है, लेकिन यह अब हिंदुओं द्वारा भी बड़े पैमाने  पर मनाया जाता है. यह त्योहार भारत में बहुत ज्यादा प्रसिद्ध है. हर कोई इसे बड़े हर्ष और उत्साह के साथ मनाता है. लोहड़ी के दिन किसान घर के बाहर आग जलाकर उसका चक्कर लागाकर नाचते हैं और आग में भगवान को मेवे की आहुति देते हैं. ऐसा कर वो भगवान को अपनी अच्छी फसल के लिए धन्यवाद देते हैं. लोहड़ी के त्योहार पर शाम के वक्त आस पड़ोस और रिश्तेदार इकठ्ठा होते हैं और ढोल की ताल पर भांगड़ा करते हैं. इस दिन लोग एक दूसरे को मैसेजेस भेजकर लोहड़ी की शुभकामनाएं देते हैं. इस शुभ अवसर पर आप भी अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को नीचे दिए गए मैसेजेस भेजकर शुभकामनाएं दे सकते हैं.

पॉपकॉर्न की खुशबु, मूंगफली की बहार,

लोहड़ी का त्योहार आने को तैयार,

थोड़ी सी मस्ती, थोड़ा सा प्यार,

एक दिन पहले ओ मेरे यार,

मुबारक हो आपको लोहड़ी का त्योहार!

लोहड़ी की शुभकामनाएं!

लोहड़ी की शुभकामनाएं, (फोटो क्रेडिट्स : फाइल फोटो )

हम आपके दिल में रहते है,

इसीलिए हर गम सहते हैं,

कोई हमसे पहले न कह दे आपको,

इसीलिए सबसे पहले ही आपको

हैप्पी लोहरी कहते हैं!

लोहड़ी की बधाई!

लोहड़ी की बधाई, ( फोटो क्रेडिट्स : फाइल फोटो )

मूंगफली दी खुशबु ते गुड़ दी मिठास,

मक्की दी रोटी ते सरसों दा साग,

दिल दी ख़ुशी ते अपनों का प्यार,

मुबारक होवे तानु लोहड़ी का त्योहार...

लोहड़ी की शुभकामनाएं!

लोहड़ी की शुभकामनाएं, (फोटो क्रेडिट्स : फाइल फोटो )

मीठे गुड में मिल गया तिल,

उड़ीं पतंग और खिल गया दिल,

आपके जीवन में आए हर दिन सुख और शांति,

विश यू अ हैप्पी लोहड़ी...

विश यू अ हैप्पी लोहड़ी, (फोटो क्रेडिट्स : फाइल फोटो )

फिर आ गई भांगड़ा की बारी,

लोहड़ी मानाने की करो तैयारी,

आग के पास सब आओ,

सुंदर मुंदरीए जोर से गाओ.

शुभ लोहड़ी!

विश यू अ हैप्पी लोहड़ी, (फोटो क्रेडिट्स : फाइल फोटो )

उत्तरी भारत में लोहड़ी का दिन सबसे ठंडा दिन होता है. इस दौरान पृथ्वी सूर्य से बहुत दूर होती है और लोहड़ी पर सूर्य की ओर अपनी यात्रा शुरू करती है. इसलिए लोहड़ी पर जलने वाला अलाव पौष के ठंडे महीने के अंत और माघ की शुरुआत या वसंत के आगमन का प्रतीक है.

Share Now

\