कुंभ 2019: मकर संक्रांति के दिन होगा कुंभ का पहला शाही स्नान, खुलेंगे मोक्ष के द्वार
कुंभ के पहले शाही स्नान की शुरुआत कल यानी मकर संक्रांति के दिन हो रही है. मकर संक्रांति के दिन स्नान का बहुत बड़ा महत्त्व होता है. इस दिन स्नान कर दान करने से पुण्य की प्राप्ति होती है और जब कुंभ में मकर संक्रांति के दिन स्नान किया जाए तो इसका पुण्य सौ गुना बढ़ जाता है...
कुंभ (Kumbh 2019) के पहले शाही स्नान की शुरुआत कल यानी मकर संक्रांति (Makar Sankranti) के दिन हो रही है. मकर संक्रांति के दिन स्नान का बहुत बड़ा महत्त्व होता है. इस दिन स्नान कर दान करने से पुण्य की प्राप्ति होती है और जब कुंभ में मकर संक्रांति के दिन स्नान किया जाए तो इसका पुण्य सौ गुना बढ़ जाता है. संक्रांत के दिन कुंभ में किए जाने वाले स्नान को शाही स्नान कहते हैं. स्नान के बाद इस दिन चावल, काली उड़द, गुड़, नमक, गेहूं, सोना, तिल, चंदन, कंबल आदि का दान शुभ माना जाता है. इसी दिन महर्षि प्रवहरण को प्रयाग में स्नान करने से पांच अमृत तत्वों की प्राप्ति हुई थी. पुराणों में मकर संक्रांति के दिन स्नान का विशेष महत्त्व दिया गया है. इस दिन पवित्र नदियों में स्नान कर दान करने से सारी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं. गंगा में स्नान करने से 10 गुना ज्यादा फल की प्राप्ति होती है.
यह भी पढ़ें: Makar Sankranti 2019: क्यों मनाई जाती है मकर संक्रांति, जानिए शुभ मुहूर्त और पूजा विधि
मकर संक्रांति के दिन पुण्य काल मुहूर्त - 7:14 से 12:36 तक रहेगा और महापुण्य काल मुहूर्त - 7:14 से 9:01 तक रहेगा. इस मुहूर्त में स्नान कर दान करने से कई गुना ज्यादा मोक्ष और पुण्य की प्राप्ति होगी. वेद, पुराण और धर्म शास्त्रों में कुंभ के महत्त्व को बताया गया है. युगों-युगों से लोग पावन गंगा में डुबकी लगाकर मोक्ष की प्रप्ति कर रहे हैं.