Krishna Janmashtami 2020: कान्हा के जन्मोत्सव पर वृंदावन के राधा-रमण मंदिर में किया गया श्रीकृष्ण का मंगल अभिषेक, देखें वीडियो

कृष्ण जन्मस्थली मंदिर के अलावा वृंदावन में भी कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार आज मनाया जा रहा है. इस शुभ अवसर पर वृंदावन स्थित राधा-रमण मंदिर में भगवान कृष्ण का मंगल अभिषेक किया गया. बता दें कि मंदिर के पुजारियों ने पूरे विधि-विधान से मुरलीधर कान्हा की प्रतिमा का मंगल अभिषेक किया और उनकी पूजा-अर्चना की.

राधा रमण मंदिर में श्रीकृष्ण का मंगल अभिषेक (Photo Credits: ANI)

Krishna Janmashtami 2020: कान्हा की जन्मस्थली मथुरा (Mathura) के अलावा वृंदावन (Vrindavan) और देश के कई हिस्सों में आज कृष्ण जन्माष्टमी (Krishna Janmashtami) का पर्व मनाया जा रहा है. कोरोना संकट (Corona Crisis) के बीच भले ही कृष्ण जन्माष्टमी पर्व की रौनक कुछ फीकी पड़ गई हो, लेकिन लोगों की आस्था और उनके उत्साह में कोई कमी नहीं है. हालांकि कोरोना वायरस प्रकोप (Coronavirus Outbreak) के चलते देश के तमाम कृष्ण मंदिरों में भक्तों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया गया है, जिसके चलते भक्त अपने आराध्य के दर्शन करने के लिए मंदिर नहीं जा पा रहे हैं. ऐसे में कान्हा का उत्सव मंदिर के पुजारियों द्वारा विधिवत तरीके से मनाया जा रहा है और मथुरा के श्रीकृष्ण जन्मस्थली मंदिर (Shri Krishna Janmasthali Mandir) से लेकर इस्कॉन मंदिर (ISKCON Temple) तक ने भक्तों के लिए लाइव स्ट्रीमिंग का आयोजन किया है, ताकि भक्त अपने आराध्य के लाइव दर्शन कर सकें.

कृष्ण जन्मस्थली मंदिर के अलावा वृंदावन (Vrindavan) में भी कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार आज मनाया जा रहा है. इस शुभ अवसर पर वृंदावन स्थित राधा-रमण मंदिर (Radha-Raman Mandir) में भगवान कृष्ण का मंगल अभिषेक किया गया. बता दें कि मंदिर के पुजारियों ने पूरे विधि-विधान से मुरलीधर कान्हा की प्रतिमा का मंगल अभिषेक किया और उनकी पूजा-अर्चना की. यह भी पढ़ें: Krishna Janmashtami 2020: कान्हा के जन्मोत्सव की देश में धूम, मथुरा के कृष्ण जन्मस्थली और नोएडा के इस्कॉन मंदिर में जन्माष्टमी उत्सव का विशेष आयोजन (Watch Videos)

कान्हा का मंगल अभिषेक-

पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि की मध्य रात्रि रोहिणी नक्षत्र में भगवान विष्णु ने श्रीकृष्ण के रूप में आठवां अवतार लिया था. इस साल अष्टमी तिथि और रोहिणी नक्षत्र एक साथ नहीं पड़ रहे हैं, इसलिए दो दिनों तक यह पर्व मनाया जा रहा है. देश के कई हिस्सों में कल यानी अष्टमी तिथि पर भक्तों ने कृष्ण जन्माष्टमी का व्रत रखकर पूजा-अर्चना की तो वहीं आज मथुरा, वृंदावन समेत कई हिस्सों में कान्हा का जन्मोत्सव मनाया जा रहा है.

Share Now

\