Kiss Day 2022 Messages in Hindi: फरवरी को प्यार का महीना यानी मंथ ऑफ लव (Month of Love) कहा जाता है, जिसकी शुरुआत 7 फरवरी को रोज डे (Rose Day) के साथ होती है और समापन 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे (Valentine's Day) के साथ होता है. वैलेंटाइन डे से ठीक एक दिन पहले यानी 13 फरवरी को किस डे (Kiss Day) मनाया जाता है. वैलेंटाइन वीक (Valentine Week) सेलिब्रेट करने वाले लोगों के लिए यह बेहद खास दिन होता है, क्योंकि इस दिन वो अपने पार्टनर या प्यार को किस करके अपना हाल-ए-दिल बयां करते हैं. किस डे दो लोगों के प्यार को और भी मजबूत बनाने में मदद करता है. अगर प्यार दोनों तरफ से बराबर हो तो फिर क्या बात है? किस दोनों प्रेमियों के दिल, दिमाग और सांसों को एक-दूसरे से जोड़ती है. इस दौरान कपल्स सारी दुनिया को भूलाकर एक-दूसरे के प्यार के सुखद एहसास में खो जाते हैं.
किस यानी चुंबन, प्रेम की सबसे प्यारी अभिव्यक्तियों में से एक है, जिसे कपल्स एक-दूसरे को किस करके जाहिर करते हैं. किस डे पर अपने प्यार को किस करने के साथ ही आप उन्हें शुभकामना संदेश भेजकर भी बधाई दे सकते हैं. आप इन प्यार भरे हिंदी मैसेजेस, कोट्स, वॉट्सऐप विशेज, फेसबुक ग्रीटिंग्स, एचडी इमेजेस को भेजकर अपने पार्टनर को शुभकामनाएं दे सकते हैं.
1- मोहब्बत के रंग में डूबी शाम हो,
एक नई शुरूआत का पैगाम हो,
मिले तेरे होंठ मेरे होंठों से ऐसे,
जैसे मेरे होंठ तेरे और तेरे होंठ मेरे नाम हो.
किस डे की शुभकामनाएं
2- होंठों को तेरे अपने होंठों से गीला कर दूं,
तेरे होंठों को मैं और भी रसीला कर दूं,
तू इस कदर प्यार करे कि प्यार की इन्तहा हो जाए,
तेरे लबों को चूमकर मैं तुझे और भी जोशीला कर दूं.
किस डे की शुभकामनाएं
3- ना आप कुछ कहना ना हम कुछ कहेंगे,
आप भी चुप रहना और हम भी चुप रहेंगे,
एक- दूजे को हम अपनी बाहों में भरेंगे,
फिर एक लंबी वाली प्यारी सी किस करेंगे…
किस डे की शुभकामनाएं
4- आज बारिश में तेरे संग नहाना है,
सपना ये मेरा कितना सुहाना है,
बारिश की बूंदें जो गिरे तेरे होंठों पे,
उन्हें अपने होंठों से उठाना है.
किस डे की शुभकामनाएं
5- मेरे प्यार का अफसाना भी है,
इसमें प्यार का खजाना भी है,
इसलिए चाहते हैं आपसे एक किस मांगना,
क्योंकि आज तो किस मांगने का बहाना भी है.
किस डे की शुभकामनाएं
वैसे तो हर किस की अपनी खासियत और एहसास होता है, जिससे आप अपने पार्टनर की मनोदशा को अच्छी तरह से समझ सकते हैं. अगर पार्टनर आपको गाल पर किस करता है तो यह सहयोग और आकर्षण के साथ पूर्णता को दर्शाता है. होंठों पर किस करने का मतलब प्यार में जुनून और दीवानगी है. माथे पर किस करना पार्टनर के प्रति सम्मान की भावना को दर्शाता है. हाथों पर किस करना विश्वास का प्रतीक है, जबकि कानों पर किस करना सेक्सुअल इंटेंशन को जताता है.