Karwa Chauth Messages 2020: करवाचौथ के शुभ अवसर पर ये हिंदी WhatsApp Stickers, Facebook Messages, GIF Images, Greetings, Quotes, SMS, Wallpapers भेजकर दें शुभकामनाएं

करवा चौथ संकष्टी चतुर्थी के साथ भगवान गणेश के लिए मनाया जाने वाला एक दिन का उपवास है. करवा चौथ का व्रत और इसकी रस्में विवाहित महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए करती है. विवाहित महिलाएं भगवान गणेश सहित भगवान शिव और उनके परिवार की पूजा करती हैं

हैप्पी करवा चौथ, (फोटो क्रेडिट्स: फाइल फोटो )

करवा चौथ संकष्टी चतुर्थी के साथ भगवान गणेश के लिए मनाया जाने वाला एक दिन का उपवास है. करवा चौथ का व्रत और इसकी रस्में विवाहित महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए करती है. विवाहित महिलाएं भगवान गणेश सहित भगवान शिव और उनके परिवार की पूजा करती हैं और चंद्रमा को अर्घ्य देने और दर्शन करने के बाद ही उपवास तोड़ती हैं. करवाचौथ का व्रत सूर्योदय से लेकर रात में चंद्रमा के दर्शन तक किसी भी प्रकार के भोजन और पानी के बिना रखा जाता है. यह भी पढ़ें: Saragi Wishes 2020: सरगी पर ये WhatsApp Stickers, Facebook Messages, GIF Images, SMS, Wallpapers भेजकर अपने प्रियजनों को दें शुभकामनाएं

इस साल करवा चौथ 4 नवंबर बुधवार 2020 को मनाया जा रहा है. करवा चौथ व्रत कार्तिक के हिंदू महीने में कृष्ण पक्ष चतुर्थी के दौरान मनाया जाता है. करवा चौथ पूजा मुहूर्त 4 नवंबर को 5.33 बजे से शुरू होकर शाम 6.51 बजे तक (अवधि 1 घंटा 18 मिनट) है. इस दिन भारतीय महिलाएं ब्राइट और नए कपड़े पहनती हैं, वे जल्दी उठती हैं और सरगी खाती है. सरगी सूर्योदय के पहले खानी पड़ती है. ये सरगी आमतौर पर सास द्वारा दी जाती है. इसमें फल, मिठाइयां, कपड़े, आभूषण आदि शामिल हैं. करवा चौथ की पूजा में करवा यानी मिटटी का घड़ा मां द्वारा दिया जाता है. जिसका पूजा में अत्यधिक महत्व है. यह भी पढ़ें: Karva Chauth 2020 Katha In Hindi: करवा चौथ पूजा विधि, शुभ मुहूर्त, व्रत कथा और चंद्र अर्ग का महत्व

इसका सेवन करने के बाद महिलाएं पूरे दिन व्रत रखती हैं जब तक कि चंद्रमा के दर्शन नहीं हो जाते. दिन के दौरान, महिलाएं हाथों मं मेहंदी लगाती हैं, जो अब एक लोकप्रिय परंपरा बन गई है. अविवाहित लड़कियां भी करवा चौथ का व्रत रखती हैं. इस दौरान लोग एक दूसरे को करवा चौथ के ग्रीटिंग्स, विशेज और मैसेजेस भेजकर शुभकामनाएं देते हैं. अगर आप भी अपने प्रियजनों को शुभकामनाएं देना चाहते हैं तो नीचे दिए गए ग्रीटिंग्स मैसेज भेजकर दे सकते हैं. यह भी पढ़ें: Karwa Chauth 2020 Moonrise Time: चांद के दीदार के बिना अधूरा है करवा चौथ का व्रत, जानें मुंबई, दिल्ली समेत देश के विभिन्न शहरों में चंद्रोदय का समय

सखी माथे की बिंदिया चमकती रहे

हाथों में चुड़ियां खनकती रहें

पैरों की पायल झनकती रहे

पिया संग प्रेम बेला सजती रहे

हैप्पी करवा चौथ

करवा चौथ की शुभकामनाएं, (फोटो क्रेडिट्स: फाइल फोटो )

व्रत रखा है मैंने, बस एक प्यारी सी ख्वाहिश के साथ..

लंबी हो उम्र तुम्हारी, हर जन्म मिले हमें एक दूजे का सा

हैप्पी करवा चौथ

हैप्पी करवा चौथ, (फोटो क्रेडिट्स: फाइल फोटो )

तुम मिले मुझे एक प्यार की तरह,

साथ तुम्हारा है संसार की तरह,

यूं ही बना रहे रिश्ता अपना,

खूबसूरत अहसास की तरह..

हैप्पी करवा चौथ

हैप्पी करवा चौथ, (फोटो क्रेडिट्स: फाइल फोटो )

करवा चौथ का ये त्योहार लाए खुशियां हज़ार..

यही है दुआ हमारी, आप हर बार मनाएं ये त्योहार..

सलामत रहें आप और आपका परिवार!

हैप्पी करवा चौथ

हैप्पी करवा चौथ, (फोटो क्रेडिट्स: फाइल फोटो )

मेहंदी रचा ली है हाथों में

माथे पर सिंदूर लगाया है

पिया आजा पास हमारे

देख चांद भी निकल आया है

हैप्पी करवा चौथ

हैप्पी करवा चौथ, (फोटो क्रेडिट्स: फाइल फोटो )

चौथ का व्रत चौथ से ही प्रारम्भ किया जाता है. इसके बाद ही अन्य महीनों के व्रत करने की परम्परा है. कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चौथ को चन्द्र देवता की पूजा के साथ-साथ शिव-पार्वती और स्वामी कार्तिकेय की भी पूजा की जाती है. शिव-पार्वती पूजा का विधान इसलिए माना गया है कि जिस प्रकार शैल पुत्री पार्वती ने घोर तपस्या करके भगवान शंकर को प्राप्त कर अखण्ड सौभाग्य प्राप्त किया, वैसे ही अखंड वर की प्राप्ति और लंबी आयु के लिए ये व्रत रखा जाता है.

Share Now

\