Karwa Chauth Gift Ideas 2023: पत्नी के चेहरे पर मनोहर मुस्कान के लिए ऐन वक्त पर करवा चौथ उपहार देकर सरप्राइज करें!

पति के लंबे एवं स्वस्थ जीवन के लिए पत्नी अन्न-जल त्याग कर कठिन व्रत रखती है, ऐसे में पति का कर्तव्य होता है कि वह अपनी प्यारी सी पत्नी को ऐसा उपहार दे, कि पत्नी का कठिन व्रत से कुम्हलाया चेहरा खिल उठे. आजकल बाजार में करवाचौथ पर देने वाले ऐसे अनगिनत उपहार मौजूद हैं.

Karwa Chauth Gift Ideas 2023

पति के लंबे एवं स्वस्थ जीवन के लिए पत्नी अन्न-जल त्याग कर कठिन व्रत रखती है, ऐसे में पति का कर्तव्य होता है कि वह अपनी प्यारी सी पत्नी को ऐसा उपहार दे, कि पत्नी का कठिन व्रत से कुम्हलाया चेहरा खिल उठे. आजकल बाजार में करवाचौथ पर देने वाले ऐसे अनगिनत उपहार मौजूद हैं. यह लेख पढ़कर अगर आपके मन में भी पत्नी को कुछ उपहार देने का ख्याल आ रहा है, तो आपको ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं है. नीचे दिये कुछ बेहतरीन गिफ्टों में से किसी एक का चुनाव कर अपनी पत्नीजी के चेहरे पर मनोहर मुस्कान ला सकते हैं.

सीआईएफ वॉच प्रो

इन दिनों बाजार में एक से बढ़कर एक स्मार्ट वॉच आये हुए हैं. जो अमूमन पांच हजार की रेंज में आसानी से उपलब्ध हो जाते हैं. इनके कलर, डिजाइन में प्रीमियर लुक और फील महसूस होता है, जो दूसरों को भी आकर्षित करता है. टेक्निकली भी स्मार्टवॉच में 410 x 502 रिजोल्यूशन का 1.96 इंच डिस्प्ले है, और इसके वजन भी 45 से 50 ग्राम के भीतर होते हैं. इसे ऐप स्टोर अथवा प्ले स्टोर से सीएमएफ के साथ जोड़ा जा सकता है. यकीनन इतनी सारी वैरायटी वाली घड़ी देखकर आपकी पत्नी मुस्कुरा उठेगी.

खूबसूरत साड़ी

साड़ी एक ऐसा परिधान है, जो किसी भी स्त्री को एक भव्य एवं शालीन लुक देता है. इन दिनों बाजार में रेशम, सिल्क या शिफॉन की एक से एक कलर और प्रिंट वाली साड़ियां उपलब्ध हैं. इसके अलावा इन दिनों विभिन्न डिजाइनों में भी साड़ियां बाजार में मिल रही हैं, जो साड़ी एवं सूट दोनों का लुक देती हैं. इस तरह की तमाम किस्म और डिजाइनों वाली साड़ियां ऑन लाइन अथवा डायरेक्ट बाजार से खरीद सकते हैं. इनकी कीमत चूंकि एक हजार से पांच हजार के बीच होती हैं, लिहाजा आप अपने बजट के अनुसार च्वाइस कर सकते हैं.

आकर्षक ज्वेलरी सेट

करवाचौथ पर सुहागन स्त्रियां सोलह श्रृंगार करके ही भगवान शिव एवं पार्वती की पूजा करती हैं. ऐसे में अगर आप पत्नी को एक खूबसूरत ज्वेलरी सेट गिफ्ट करें तो उसके लिए इस करवा चौथ का अनमोल तोहफा साबित हो सकता है. बहुत सी जगहों पर एक ग्राम सोना युक्त ज्वेलरी सेट भी मिलते हैं, जो अच्छी क्वालिटी में होते हैं. इस सेट में इयररिंग, नेकलेस सेट, ब्रेसलेट या पेंडेंट सेट आदि होते हैं. इसके अलावा अगर आपका बजट है तो आप पत्नी के लिए एक सोने की अंगूठी भी ले सकते हैं, और महिलाओं में सोने के प्रति क्या आकर्षण होता है, यह तो आप भी समझते होंगे.

कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स

पत्नी साहिबा के खूबसूरत चेहरे को और मनोहारी बनाने के लिए आप उन्हें कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स भी उपहार में दे सकते हैं. आजकल दशहरा दिवाली के कारण बाजार में भी और ऑनलाइन भी ढेर सारे ऑफर्स चल रहे हैं. कहीं 50/60 प्रतिशत की छूट तो कहीं कैशबैक में मोटी रकम देने के दावे किये जा रहे हैं. यही अवसर है, जब आप अच्छी क्वालिटी के कॉस्मेटिक प्रोडक्ट सस्ती कीमत पर पत्नी को उपहार में दे सकते हैं. इससे आपकी जेब पर भी भार नहीं पड़ेगा.

डिजाइनर बैग

वर्क फ्रॉम होम सिस्टम सिमट रहा है और ऑफिसेज शुरू हो रहे हैं. अगर आपकी पत्नी वर्किंग वुमेन हैं, तो इस समय उनके लिए डिजाइनर बैग बहुत महत्वपूर्ण साबित हो सकता है. आजकल बाजार और ऑनलाइन तमाम ऑफरों के साथ डिजाइनर बैग उपलब्ध हैं. यह आपके बजट के अनुरूप भी होंगे, क्योंकि डिजाइनर बैग पांच सौ से पांच हजार तक अलग-अलग कीमतों में आसानी से मिल जाते हैं.

Share Now

\