Karwa Chauth 2023 Messages: हैप्पी करवा चौथ! सखी-सहेलियों संग शेयर करें ये हिंदी WhatsApp Wishes, GIF Greetings, Quotes और Photo SMS

करवा चौथ पर्व के लिए हाथों में मेंहदी रचाने से लेकर नए कपड़े पहनने और सोलह श्रृंगार करने तक को लेकर महिलाओं में खासा उत्साह होता है. इसके साथ ही इस दिन वो एक-दूसरे को बधाई भी देती हैं. ऐसे में आप भी इस अवसर पर इन हिंदी मैसेजेस, वॉट्सऐप विशेज, जीआईएफ ग्रीटिंग्स, कोट्स और फोटो एसएमएस के जरिए सखी-सहेलियों को हैप्पी करवा चौथ कह सकती हैं.

करवा चौथ 2023 (Photo Credits: File Image)

Karwa Chauth 2023 Messages in Hindi: पति की लंबी उम्र और खुशहाल वैवाहिक जीवन के लिए किया जाने वाला करवा चौथ (Karwa Chauth) का व्रत हर साल कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को पड़ता है, जबकि अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार आज (1 नवंबर 2023) को महिलाएं अखंड सौभाग्य के इस पर्व को मना रही हैं. इस दिन महिलाएं सूर्योदय से पहले ब्रह्म मुहूर्त में सरगी खाकर पूरे दिन निर्जल व्रत रखती हैं, फिर करवा चौथ की विधि-विधान से पूजा करने के बाद चांद का दीदार करके व्रत का पारण करती हैं. शादीशुदा महिलाएं इस दिन सोलह श्रृंगार करके दुल्हन की तरह सजती-संवरती हैं, फिर रात में चंद्रमा को अर्घ्य देकर अपने पति का मुख छलनी से देखकर उनके हाथों से जल पीकर अपना व्रत खोलती हैं.

करवा चौथ का दिन सुहागन महिलाओं के लिए बेहद खास होता है, इसलिए वो इसकी तैयारी में कई दिन पहले से ही जुट जाती हैं. हाथों में मेहंदी रचाने से लेकर नए कपड़े पहनने और सोलह श्रृंगार करने तक को लेकर महिलाओं में खासा उत्साह होता है. इसके साथ ही इस दिन वो एक-दूसरे को बधाई भी देती हैं. ऐसे में आप भी इस अवसर पर इन हिंदी मैसेजेस, वॉट्सऐप विशेज, जीआईएफ ग्रीटिंग्स, कोट्स और फोटो एसएमएस के जरिए सखी-सहेलियों को हैप्पी करवा चौथ कह सकती हैं.

1- चांद में दिखती है,

मुझे मेरे पिया की सूरत,

चांद संग चांदनी सी है,

मुझे भी उनकी जरूरत.

हैप्पी करवा चौथ

करवा चौथ 2023 (Photo Credits: File Image)

2- सुख-दुःख में हम-तुम,

हर पल साथ निभाएंगे,

एक जन्म नहीं सातों जन्म,

पति-पत्नी बन आएंगे.

हैप्पी करवा चौथ

करवा चौथ 2023 (Photo Credits: File Image)

3- व्रत रखा है मैंने,

बस एक प्यारी सी ख्वाहिश के साथ,

हो लंबी उम्र तुम्हारी और,

हर जन्म मिले हमें एक-दूसरे का साथ.

हैप्पी करवा चौथ

करवा चौथ 2023 (Photo Credits: File Image)

4- हमें आपकी एक झलक मिल जाए,

तो ये व्रत सफल हो जाए,

हम बैठे हैं आपके इंतजार में,

आप आएं तो यह व्रत पूरा हो जाए.

हैप्पी करवा चौथ

करवा चौथ 2023 (Photo Credits: File Image)

5- सात जन्म का साथ मिले,

ऐसा जीवन मुझे खास मिले,

ना हो कोई ख्वाइश मेरी,

बस जब तुझे याद कंरू,

तू मेरे पास मिले.

हैप्पी करवा चौथ

करवा चौथ 2023 (Photo Credits: File Image)

गौरतलब है कि अखंड सौभाग्य के पर्वों में करवा चौथ का व्रत सुहागन महिलाओं के जीवन में बहुत महत्व रखता है. यह व्रत शादीशुदा महिलाओं के दांपत्य जीवन में खुशियां लेकर आता है. इस दिन सास अपनी बहू को सरगी देती है, जिसे सूर्योदय के पहले खाकर व्रत की शुरुआत की जाती है. सरगी का करवा चौथ व्रत में बहुत महत्व है और इसके बिना इस व्रत को पूर्ण नहीं माना जाता है.

Share Now

\