Karwa Chauth 2023 Last-Minute Mehndi Designs: करवा चौथ के लिए अपने हाथों पर पांच मिनट में रचाएं खूबसूरत मेहंदी, देखें आसान और लेटेस्ट डिजाइन्स

मेहंदी रचाने से किसी भी पर्व की शुभता बढ़ जाती है, इसलिए करवा चौथ के दिन महिलाएं अपने हाथों में मेहंदी रचाती हैं. हाथों और पैरों में मेंहदी रचाना करवा चौथ की तैयारियों का एक अभिन्न अंग है, लेकिन अगर आप अब तक मेहंदी नहीं रचा पाई हैं तो हम आपके लेकर आए हैं करवा चौथ लास्ट मिनट मेहंदी डिजाइन्स, जिन्हें आप महज 5 मिनट में अपने हाथों में रचा सकती हैं.

करवा चौथ 2023 मेहंदी (Photo Credits: File Image)

Karwa Chauth 2023 Last-Minute Mehndi Designs: आज (1 नवंबर 2023) देशभर के विभिन्न हिस्सों में अखंड सौभाग्य का पर्व करवा चौथ मनाया जा रहा है, जिसे कराका चतुर्थी (Karaka Chaturthi) के नाम से भी जाना जाता है. इस दिन महिलाएं सुबह में सूर्योदय से पहले सरगी खाकर अपने व्रत की शुरुआत करती हैं, फिर दिनभर निर्जल-निराहार रहकर शाम के समय सोलह श्रृंगार करके महिलाएं विधि-विधान से करवा चौथ की पूजा करती हैं. रात में चंद्रमा के उदय होने के बाद चांद की पूजा करने के बाद अपने पति के हाथों से जल पीकर अपना व्रत खोलती हैं. करवा चौथ को लेकर महिलाओं में खासा उत्साह देखने को मिलता है. महिलाएं नए कपड़े पहनती हैं, सोलह श्रृंगार करके सजती-संवरती हैं और अपने हाथों में मेहंदी रचाती हैं.

कहा जाता है कि मेहंदी रचाने से किसी भी पर्व की शुभता बढ़ जाती है, इसलिए करवा चौथ के दिन महिलाएं अपने हाथों में मेहंदी रचाती हैं. हाथों और पैरों में मेंहदी रचाना करवा चौथ की तैयारियों का एक अभिन्न अंग है, लेकिन अगर आप अब तक मेहंदी नहीं रचा पाई हैं तो हम आपके लेकर आए हैं करवा चौथ लास्ट मिनट मेहंदी डिजाइन्स, जिन्हें आप महज 5 मिनट में अपने हाथों में रचा सकती हैं. यह भी पढ़ें: Last-Minute Karwa Chauth 2023 Mehndi Designs: करवा चौथ पर अपने हाथों और पैरों में ये आसान मेहंदी पैटर्न रचाकर अपने व्रत में लगाएं चांद- Watch Video

करवा चौथ के लिए खूबसूरत मेहंदी डिजाइन

करवा चौथ के लिए लेटेस्ट मेहंदी डिजाइन

करवा चौथ के लिए आसान मेहंदी डिजाइन

करवा चौथ स्टाइलिश मेहंदी डिजाइन

करवा चौथ के लिए खूबसूरत मेहंदी

करवा चौथ को पति के लिए पत्नी के प्रेम, समर्पण और प्रतिबद्धता का प्रतीक माना जाता है. इस व्रत में महिलाएं भगवान शिव, माता पार्वती और गणेश जी की पूजा करती हैं. मिट्टी का करवा इस पूजा के लिए अनिवार्य माना जाता है. चंद्रोदय के बाद चंद्रमा के दर्शन के बाद अपने पति के हाथों से जल पीकर इस व्रत को पूर्ण किया जाता है. मान्यता है कि इस व्रत को करने से सुहागन महिलाओं को अखंड सौभाग और खुशहाल जीवन का वरदान मिलता है.

Share Now

Tags

Festivals And Events Happy Happy Karwa Chauth Karva Chauth Karva Chauth 2023 Karva Chauth 2023 Date Karva Chauth Chand Time Karva Chauth Date Karva Chauth Kab Hai Karva Chauth Mehandi Karva Chauth Mehandi designs Karva Chauth Mehendi Karva Chauth mehendi designs Karva Chauth Mehndi Karva Chauth Mehndi Designs Karva Chauth puja Karva Chauth Puja Timing Karva Chauth Significance Karva Chauth Vrat Karva Chauth Vrat 2023 Karva Chauth Vrat 2023 date Karva Chauth Vrat Puja Karwa Chauth Karwa Chauth 2023 Karwa Chauth Date Karwa Chauth Fast Karwa Chauth Mehndi Karwa Chauth Mehndi Design Karwa Chauth Mehndi Design Images karwa chauth mehndi designs karwa chauth vrat Karwa Chauth Vrat 2023 करना चौथ के लिए आसान मेहंदी करवा चौथ करवा चौथ 2023 करवा चौथ 2023 तारीख करवा चौथ 5 मिनट मेहंदी करवा चौथ अरेबिक मेहंदी करवा चौथ आसान मेहंदी करवा चौथ कब है करवा चौथ के लिए मेहंदी करवा चौथ चांद का समय करवा चौथ ट्रेडिशनल मेहंदी डिजाइन करवा चौथ तारीख करवा चौथ पूजा करवा चौथ पूजा का समय करवा चौथ फुल हैंड मेहंदी करवा चौथ महत्व करवा चौथ मेहंदी करवा चौथ मेहंदी डिजाइन करवा चौथ लास्ट मिनट मेहंदी डिजाइन्स करवा चौथ व्रत करवा चौथ व्रत 2023 करवा चौथ व्रत 2023 तिथि करवा चौथ स्पेशल मेहंदी डिजाइन हैप्पी करवा चौथ

\