Kargil Vijay Diwas 2025 Messages: हैप्पी कारगिल विजय दिवस! शेयर करें ये हिंदी Quotes, WhatsApp Wishes और Facebook Greetings

कारगिल युद्ध में 2 लाख भारतीय सैनिकों ने हिस्सा लिया था और करीब 60 दिन बाद भारत की जीत के साथ यह युद्ध समाप्त हुआ था. कारगिल विजय दिवस का जश्न मनाने के लिए इस दिन कई कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं और इस युद्ध में शहीद हुए वीर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की जाती है. ऐसे में आप इन हिंदी मैसेजेस, कोट्स, वॉट्सऐप विशेज, फेसबुक ग्रीटिंग्स के जरिए हैप्पी कारगिल विजय दिवस कहकर बधाई दे सकते हैं.

कारगिल विजय दिवस (Photo Credits: File Image)

Kargil Vijay Diwas 2025 Messages in Hindi: भारतीय सशस्त्र बलों (Indian Armed Forces) के जवानों की वीरता की सराहना करने के लिए मनाए जाने वाले कारगिल विजय दिवस (Kargil Vijay Diwas) की इस साल 26वीं वर्षगांठ मनाई जा रही है. दरअसल, साल 1999 में भारत-पाकिस्तान (India-Pakistan) के बीच हुए कारगिल युद्ध (Kargil War) में पाकिस्तान (Pakistan) पर भारत (India) की जीत की खुशी कारगिल विजय दिवस (Kargil Vijay Diwas) को सेलिब्रेट किया जाता है. कारगिल युद्ध 3 मई 1999 को उस वक्त शुरु हुआ था, जब भारत को पता चला कि पाकिस्तान समर्थित घुसपैठियों और सैनिकों ने कारगिल की ऊंचाइयों पर कब्जा कर लिया. इसके बाद 8 मई 1999 को लद्दाख के कारगिल (Kargil) में भारत-पाकिस्तान सेना के बीच युद्ध शुरु हुआ था, जिसका समापन करीब 60 दिन बाद भारतीय सेना की जीत के साथ 26 जुलाई 1999 को हुआ था. कहा जाता है कि ताशी नामग्याल नाम के एक स्थानीय चरवाहे के जरिए भारतीय सेना को कारगिल में पाकिस्तानी घुसपैठियों की नापाक साजिश का पता चला था, जिसके बाद दोनों मुल्कों के बीच यह युद्ध शुरु हुआ था.

कारगिल युद्ध में 2 लाख भारतीय सैनिकों ने हिस्सा लिया था और करीब 60 दिन बाद भारत की जीत के साथ यह युद्ध समाप्त हुआ था. कारगिल विजय दिवस का जश्न मनाने के लिए इस दिन कई कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं और इस युद्ध में शहीद हुए वीर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की जाती है. ऐसे में आप इन हिंदी मैसेजेस, कोट्स, वॉट्सऐप विशेज, फेसबुक ग्रीटिंग्स के जरिए हैप्पी कारगिल विजय दिवस कहकर बधाई दे सकते हैं.

1- दुनिया करती जिसे सलाम,
वो है भारत का सैनिक महान,
रणभूमि में दुश्मन को जो चटाए धूल,
वो है भारत का जवान.
हैप्पी कारगिल विजय दिवस

कारगिल विजय दिवस (Photo Credits: File Image)

2- दिल में हौसलों का तेज तूफान लिए फिरते हैं,
आसमान से ऊंची हम अपनी उड़ान लिए फिरते हैं,
वक्त क्या आजमाएगा हमारे जोश और जुनून को,
हम तो मुठ्ठी में अपनी जान लिए फिरते हैं.
हैप्पी कारगिल विजय दिवस

कारगिल विजय दिवस (Photo Credits: File Image)

3- रक्त वीर शहीदों का था, हर सपूत बलिदानी था,
कारगिल पर्वत शिखर पर पवन चला तूफानी था,
हिमप्रपात बन हिमगिरि से रक्त शत्रु का जमा दिया,
विजय दिवस की शौर्य पताका देने वाला अभिमानी था.
हैप्पी कारगिल विजय दिवस

कारगिल विजय दिवस (Photo Credits: File Image)

4- मुझे ना तन चाहिए ना धन चाहिए,
बस अमन से भरा ये वतन चाहिए,
जब तक जिंदा रहूं इस मातृभूमि के लिए,
और जब मरूं तो तिरंगा कफन चाहिए.
हैप्पी कारगिल विजय दिवस

कारगिल विजय दिवस (Photo Credits: File Image)

5- मेरे शरीर से आती है वतन की मिट्टी की खुशबू,
दुश्मन को चटाता हूं धूल,
आसमान को भी भर लूं मुठ्ठी में,
मैं रेगिस्तान में भी खिला दूं फूल.
हैप्पी कारगिल विजय दिवस

कारगिल विजय दिवस (Photo Credits: File Image)

गौरतलब है कि एक स्थानीय चरवाहे द्वारा पाकिस्तान की नापाक हरकत का पता चलने के बाद भारतीय सेना ने पाकिस्तानी घुसपैठियों को भगाने के लिए 'ऑपरेशन विजय' चलाया था. भारत-पाकिस्तान के इस युद्ध में 9 जून को भारतीय सेना ने बाल्टिक क्षेत्र की 2 चौकियों पर कब्जा जमा लिया, फिर 13 जून को द्रास सेक्टर में तोलोलिंग पर अपना परचम लहराया और 29 जून को भारतीय सेना ने दो अहम चौकियों पर भी कब्जा जमा लिया.

2 जुलाई को कारगिल में हुए तिहरे हमले का जवाब देते हुए भारतीय सेना ने 4 जुलाई को टाइगर हिल पर कब्जा जमा लिया, फिर 5 जुलाई को द्रास, 7 जुलाई को जुबार चोटी और 11 जुलाई को बटालिक की प्रमुख चोटियों पर भारतीय सेना ने तिरंगा लहराया. आखिरकार 26 जुलाई 1999 को आधिकारिक तौर पर भारत की जीत के साथ भारत-पाक के बीच कारगिल युद्ध समाप्त हुआ. बता दें कि इस युद्ध में भारत ने विजय का परचम लहराया, लेकिन इसके लिए भारत के 527 सैनिकों को अपने प्राण न्योछावर करने पड़े, जिनमें कैप्टन विक्रम बत्रा भी शामिल थे.

Share Now

Tags

festivals and events Happy Kargil Vijay Diwas Happy Kargil Vijay Diwas 2025 Indian Army Kargil kargil vijay diwas Kargil Vijay Diwas 2025 Kargil Vijay Diwas 26th Anniversary Kargil Vijay Diwas GIFs Kargil Vijay Diwas Greetings Kargil Vijay Diwas Hindi Messages Kargil Vijay Diwas Hindi Wishes Kargil Vijay Diwas Images Kargil Vijay Diwas Quotes Kargil Vijay Diwas Wallpapers Kargil War Operation Vijay Pakistan ऑपरेशन विजय कश्मीर कारगिल कारगिल की लड़ाई कारगिल युद्ध कारगिल विजय दिवस कारगिल विजय दिवस 2025 कारगिल विजय दिवस एसएमएस कारगिल विजय दिवस की बधाई कारगिल विजय दिवस की शुभकामनाएं कारगिल विजय दिवस कोट्स कारगिल विजय दिवस ग्रीटिंग्स कारगिल विजय दिवस जीआईएफ कारगिल विजय दिवस वॉलपेपर्स कारगिल विजय दिवस शुभकामना संदेश कारगिल विजय दिवस हिंदी मैसेजेस कारगिल विजय दिवस हिंदी विशेज पाकिस्तान भारतीय वायुसेना भारतीय सेना वायुसेना हैप्पी कारगिल विजय दिवस हैप्पी कारगिल विजय दिवस 2025

संबंधित खबरें

Sri Lanka vs Pakistan T20I Stats: टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में एक दूसरे के खिलाफ कुछ ऐसा रहा हैं श्रीलंका बनाम पाकिस्तान का प्रदर्शन, दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड पर एक नजर

Sri Lanka vs Pakistan, 1st T20I Match Video Highlights: दांबुला में पाकिस्तान ने श्रीलंका को 6 विकेट से रौंदा, सीरीज में बनाई 1-0 की बढ़त;यहां देखें मैच का वीडियो हाइलाइट्स

Sri Lanka vs Pakistan, 1st T20I Match Live Score Update: दांबुला में श्रीलंका बनाम पाकिस्तान के बीच खेला जा रहा हैं पहला टी20 मुकाबला; यहां देखें लाइव स्कोरकार्ड

Sri Lanka vs Pakistan, 1st T20I Match Live Toss And Scorecard: दांबुला में पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

\