Kali Chaudas 2022 Messages: काली चौदस की इन हिंदी WhatsApp Wishes, GIF Greetings, Quotes, Images के जरिए दें शुभकामनाएं
काली चौदस 2022 (Photo Credits: File Image)

Kali Chaudas 2022 Messages in Hindi: हिंदू पंचांग के अनुसार, कार्तिक मास की अमावस्या को दीपावली (Deepawali) यानी लक्ष्मी पूजन (Lakshmi Pujan) का त्योहार मनाए जाने से ठीक एक दिन पहले यानी चतुर्दशी तिथि को काली चौदस (Kali Chaudas) का पर्व मनाया जाता है, जिसे छोटी दिवाली (Chhoti Diwali) भी कहते हैं. इस साल 23 अक्टूबर 2022 को काली चौदस मनाई जा रही है. इस दिन दस महाविद्याओं में शुमार मां काली की पूजा की जाती है. उनके पूजन से भक्तों को बुरी ताकतों से लड़ने की शक्ति मिलती है और मां काली दुष्टों व नकारात्मक शक्तियों से अपने भक्तों की रक्षा करती हैं. काली चौदस को नरक चतुर्दशी (Narak Chaturdashi), भूत चतुर्दशी (Bhoot Chaturdashi) और रूप चौदस (roop Chaudas) जैसे नामों से भी जाना जाता है.

छोटी दिवाली यानी काली चौदस के दिन मां काली की उपासना करने के अलावा लोग एक-दूसरे के साथ शुभकामना संदेशों का आदान-प्रदान भी करते हैं. ऐसे में इस पावन अवसर पर आप भी इन हिंदी मैसेजेस, वॉट्सऐप विशेज, जीआईएफ ग्रीटिंग्स, कोट्स और इमेजेस को अपने प्रियजनों संग शेयर करके उन्हें काली चौदस की प्यार भरी शुभकामनाएं दे सकते हैं.

1- सत्य पर विजय पाकर,

काली चौदस मनाएं,

मन में श्रद्धा और विश्वास रख कर,

हर मनोकामना पूरी होती पाएं.

काली चौदस की शुभकामनाएं

काली चौदस 2022 (Photo Credits: File Image)

2- दीयों की रोशनी,

जगमगाता संसार,

काली चौदस पर आपको,

मिले खुशियां अपार...

काली चौदस की शुभकामनाएं

काली चौदस 2022 (Photo Credits: File Image)

3- हर खुशी, आपसे मांगे खुशी,

हर जिंदगी आपसे मांगे जिंदगी,

इतना उजाला हो आपके जीवन में,

कि दीया भी रोशनी मांगे आपसे.

काली चौदस की शुभकामनाएं

काली चौदस 2022 (Photo Credits: File Image)

यह भी पढ़ें: Diwali 2022: धनतेरस से भाई दूज तक करें यह विशिष्ठ पूजा! धन-समृद्धि के साथ-साथ मिलेगा मान सम्मान

4- बुराई पर अच्छाई की विजय हो,

हर जगह बस आप ही की जय हो,

काली चौदस धूमधाम से मनाएं,

आओ महाकाली के गुण गाएं.

काली चौदस की शुभकामनाएं

काली चौदस 2022 (Photo Credits: File Image)

5- मां आदिशक्ति महाकाली,

आपको जीवन में सुख-शांति,

और समृद्धि प्रदान करें,

आप पर उनकी कृपा बनी रहे.

काली चौदस की शुभकामनाएं

काली चौदस 2022 (Photo Credits: File Image)

गौरतलब है कि काली चौदस के दिन मां पार्वती के महाकाली स्वरूप की पूजा-अर्चना की जाती है. ऐसा माना जाता है कि इससे शनि दोष के नकारात्मक प्रभावों, विवाह में आ रही अड़चनों, आर्थिक समस्याओं और बुरी आत्माओं के प्रभाव से मुक्ति मिलती है. इसके अलावा मां काली की उपासना से घर में सुख-समृद्धि का वास होता है. इस दिन सुबह सूर्योदय से पहले शरीर पर तेल लगाया जाता है और उसके बाद स्नान किया जाता है.