Kalabhairav Jayanti 2019 Wishes & HD Photos: कालभैरव जयंती के शुभ अवसर पर इन शानदार WhatsApp Stickers, GIF Images, Facebook Greetings और HD Wallpapers के जरिए दें प्रियजनों को शुभकामनाएं
कालभैरव जयंती की शुभकामनाएं (Photo Credits: File Image)

Kalabhairav Jayanti 2019 Wishes & HD Photos: कालभैरव (Kalabhairav) को भगवान शिव (Lord Shiva) का भयंकर और रौद्र रूप माना जाता है. आज देशभर में कालभैरव जयंती (Kalabhairav Jayanti) मनाई जा रही है. पौराणिक मान्यता के अनुसार, मार्गशीर्ष महीने के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को भगवान कालभैरव का जन्म हुआ था. कालभैरव दो शब्दों से मिलकर बना है, पहला-काल और दूसरा-भैरव. काल मतलब होता है मृत्यु, डर और अंत जबकि भैरव का मतलब भय को हरने वाला होता है, इसलिए कहा जाता है कि कालभैरव भगवान (Kalabhairav Bhagwan) की पूजा करने से मृत्यु का भय दूर होता है. मान्यता है कि कालभैरव जयंती पर व्रत रखने और विधि-विधान से पूजन करने पर जीवन में आ रहे कष्टों से मुक्ति मिलती है.

कालभैरव जयंती के अवसर पर देशभर के कालभैरव मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना की जाती है. इस शुभ अवसर पर आप भी अपने दोस्तों, प्रियजनों और रिश्तेदारों को इन शानदार वॉट्सऐप स्टिकर्स, फेसबुक ग्रीटिंग्स, एचडी फोटो, जीआईएफ इमेजेस के जरिए कालभैरव जयंती की शुभकामनाएं दे सकते हैं.

1- कालभैरव जयंती की शुभकामनाएं

कालभैरव जयंती की शुभकामनाएं (Photo Credits: File Image)

2- कालभैरव जयंती की हार्दिक बधाई

कालभैरव जयंती की शुभकामनाएं (Photo Credits: File Image)

3- कालभैरव जयंती मुबारक

कालभैरव जयंती की शुभकामनाएं (Photo Credits: File Image)

4- हैप्पी कालभैरव जयंती

कालभैरव जयंती की शुभकामनाएं (Photo Credits: File Image)

5- भगवान शंकर के भयंकर रूप कालभैरव जयंती की बधाई

कालभैरव जयंती की शुभकामनाएं (Photo Credits: File Image)

गौरतलब है कि हर साल मार्गशीर्ष महीने के कृष्ण पक्ष की अष्टमी को कालभैरव जयंती मनाई जाती है. भगवान कालभैरव को बीमारी, भय, संकट और दुखों को हरने वाला माना जाता है. इनके नियमित पूजन से भक्तों की हर प्रकार की मानसिक और शारीरिक परेशानियां दूर होती हैं. आप सभी को कालभैरव जयंती की ढेरों शुभकामनाएं.