June 2020 Festival Calendar: गंगा दशहरा, निर्जला एकादशी से लेकर वट पूर्णिमा तक, जानें जून महीने में पड़ेंगे कौन-कौन से व्रत और त्योहार, देखें पूरी लिस्ट

जून 2020 महीने की शुरुआत गंगा दशहरा से हो रही है. इसके साथ ही इस महीने निर्जला एकादशी, वट पूर्णिमा के अलावा कई व्रत और त्योहार मनाए जाने हैं. इसके साथ ही मासिक शिवरात्रि, संकष्टी गणेश चतुर्थी और एकादशी जैसे मासिक व्रत व त्योहार भी पड़ रहे हैं. जून मास के व्रत और त्योहारों की पूरी लिस्ट यहां है.

जून 2020 कैलैेंडर (Photo Credits: File Image)

June 2020 Vrat And FestivalsList: अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार, साल 2020 के छठे महीने यानी जून (June) की शुरुआत सोमवार से हो रही है, जबकि हिंदू पंचांग के मुताबिक ज्येष्ठ माह  (Jyeshtha Month) चल रहा है. कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) के खिलाफ देश में जारी देशव्यापी लॉकडाउन (Lockdown) के बीच अप्रैल का पूरा महीना गुजर गया और अब मई का महीना भी खत्म हो रहा है. इस दौरान पड़ने वाले तमाम त्योहारों और व्रतों को लोगों ने अपने घरों में रहकर बेहद सादगी से मनाया. अब जून महीने की शुरुआत गंगा दशहरा (Ganga Dussehra) से हो रही है. इसके साथ ही इस महीने निर्जला एकादशी (Nirjala Ekadashi), वट पूर्णिमा (Vat Purnima) के अलावा कई व्रत और त्योहार मनाए जाने हैं. इसके साथ ही मासिक शिवरात्रि, संकष्टी गणेश चतुर्थी और एकादशी जैसे मासिक व्रत व त्योहार भी पड़ रहे हैं.

कोरोना वायरस संकट के बीच आप अपने परिवार वालों के साथ जून महीने (June Month 2020) के सभी व्रत और त्योहारों का आनंद ले सकें, इसलिए हम लेकर आए हैं जून 2020 में पड़ने वाले सभी व्रत और त्योहारों की पूरी लिस्ट, ताकि समय रहते आप अपनी तैयारियां पूरी कर सकें और त्योहारों का लुत्फ उठा सकें.

जून 2020 के व्रत और त्योहारों की लिस्ट-

तारीख दिन व्रत व त्योहार
1 जून 2020 सोमवार गंगा दशहरा
2 जून 2020 मंगलवार निर्जला एकादशी
3 जून 2020 बुधवार प्रदोष, वट सावित्री व्रतारंभ, चंपक द्वादशी (बंगाल)
5 जून 2020 शुक्रवार ज्येष्ठ पूर्णिमा, वट पूर्णिमा, कबीर जयंती, छायाकल्प चंद्रग्रहण, देवस्नान पूर्णिमा
6 जून 2020 शनिवार गुरु हरगोविंद सिंह जयंती
8 जून 2020 सोमवार गणेश संकष्टी चतुर्थी
12 जून 2020 शुक्रवार पारसी बेहमन मासारंभ
13 जून 2020 शनिवार कालाष्टमी
17 जून 2020 बुधवार योगिनी एकादशी
18 जून 2020 गुरुवार प्रदोष
19 जून 2020 शुक्रवार शिवरात्रि
20 जून 2020 शनिवार दर्श अमावस्या, दक्षिणायन प्रारंभ
21 जून 2020 रविवार कंकणाकृति सूर्यग्रहण, आषाढ़ अमावस्या, अयन करिदिवस
22 जून 2020 सोमवार महाकवि कालिदास दिवस, मनोरथ द्वितीया व्रत (बंगाल)
23 जून 2020 मंगलवार रथयात्रा, मुस्लिम जिल्कअद मासारंभ
24 जून 2020 बुधवार विनायक चतुर्थी
26 जून 2020 शुक्रवार कुमार षष्ठी, हेरा पंचमी (उड़ीसा), साई टेऊंराम जयंती
27 जून 2020 शनिवार विवस्वत सप्तमी
28 जून 2020 रविवार दुर्गाष्टमी, परशुरामाष्टमी (उड़ीसा), खार्ची पूजा (त्रिपुरा)
29 जून 2020 सोमवार मेला शरीफ भगवती (कश्मीर)

यह भी पढ़ें: May 2020 Festival Calendar: मई में मनाए जाएंगे बुद्ध पूर्णिमा और रमजान ईद जैसे कई बड़े पर्व, देखें इस महीने के सभी व्रत और त्योहारों की लिस्ट

हर साल ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को गंगा दशहरा मनाने का विधान है और इस साल 1 मई को यह पर्व मनाया जा रहा है. इसके अलावा ज्येष्ठ शुक्ल एकादशी को निर्जला एकादशी का व्रत रखा जाता है, जिसका विशेष महत्व बताया जाता है. माना जाता है कि निर्जला एकादशी का व्रत करने से साल भर की सभी एकादशियों का फल प्राप्त होता है. इसके साथ ही ज्येष्ठ पूर्णिमा के दिन वट पूर्णिमा का व्रत पड़ रहा है. इस दिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं और वट वृक्ष की पूजा करती हैं.

Share Now

\