International Kissing Day 2023 Wishes: हैप्पी इंटरनेशनल किसिंग डे! शेयर करें ये रोमांटिक WhatsApp Messages, Quotes और Facebook Greetings
इंटरनेशनल किसिंग डे पर कपल्स किस करने के अलावा एक-दूसरे को शुभकामना संदेशों के जरिए बधाई भी देते हैं. ऐसे में इस खास अवसर पर आप इन रोमांटिक विशेज, वॉट्सऐप मैसेजेस, कोट्स और फेसबुक ग्रीटिंग्स को भेजकर हैप्पी इंटरनेशनल किसिंग डे विश कर सकते हैं.
International Kissing Day 2023 Wishes in Hindi: चुंबन यानी किस (Kiss) को हमेशा से ही प्यार का प्रतीक माना जाता रहा है, क्योंकि प्यार करने वाले कपल्स एक-दूसरे को किस करके अपनी प्यार भरी भावनाओं का इजहार करते हैं. ऐसे में किस के जरिए प्यार भरी भावनाओं को व्यक्त करने के लिए हर साल 6 जुलाई को अंतरराष्ट्रीय चुंबन दिवस यानी इंटरनेशनल किसिंग डे (International Kissing Day) मनाया जाता है, जिसे वर्ल्ड किस डे (World Kiss Day) के तौर पर भी जाना जाता है. ऐसा माना जाता है कि किसिंग डे (Kissing Day) पर अपने पार्टनर, माता-पिता या भाई-बहन को किस करने से रिश्ता और भी ज्यादा गहरा हो जाता है. आपको बता दें कि इंटरनेशनल किसिंग डे को मनाने की शुरुआत 2000 के दशक में यूनाइटेड किंगडम से हुई थी.
चुंबन यानी किस प्रेम की अभिव्यक्ति का एक खास जरिया है, यह दिवस प्रेमी जोड़ों के बीच खास महत्व रखता है. इस दिन कपल्स किस करने के अलावा एक-दूसरे को शुभकामना संदेशों के जरिए बधाई भी देते हैं. ऐसे में इस खास अवसर पर आप इन रोमांटिक विशेज, वॉट्सऐप मैसेजेस, कोट्स और फेसबुक ग्रीटिंग्स को भेजकर हैप्पी इंटरनेशनल किसिंग डे विश कर सकते हैं.
1- आज बारिश में तेरे संग नहाना है,
सपना ये मेरा कितना सुहाना है,
बारिश की बूंदें जो गिरे तेरे होंठों पे,
उन्हें अपने होंठों से उठाना है.
हैप्पी इंटरनेशनल किसिंग डे
2- एक मदहोशी सी होती है,
उसकी सांसों की गरमी में,
एक नशा सा होता है,
उसकी लबों की नरमी में...
हैप्पी इंटरनेशनल किसिंग डे
3- डर से ज्यादा तेरे करीब आने को जी करता है,
तेरे होंठों को होंठों से छू जाने को जी करता है,
तुम हो मेरे बेताब दिल की धड़कन,
तुम्हे अपना बनाने को जी करता है.
हैप्पी इंटरनेशनल किसिंग डे
4- किस की कोई भाषा नहीं होती,
किस की कोई ज़ात नहीं होती,
आज कर लो मुझे किस,
क्योंकि मैं कर रहा हूं तुम्हें मिस.
हैप्पी इंटरनेशनल किसिंग डे
5- कभी दूर न जाना तुम,
मैं तुम्हें बहुत मिस करूंगा,
अगर तुम दूर हुई तो,
तेरी यादों को ही किस करूंगा.
हैप्पी इंटरनेशनल किसिंग डे
बहरहाल ऐसा माना जाता है कि किस करने से दिल और दिमाग दोनों खुश होते हैं. किस दो लोगों के बीच की दूरियों को कम करने के साथ-साथ स्ट्रेस और तनाव को दूर करने में मदद करता है. किस करने से शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है. किसिंग से होंठ, गाल, चेहरे, जीभ, जबड़े और गर्दन के मसल्स की एक्सरसाइज होती है. इतना ही नहीं इससे ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है, जिससे चेहरे पर एजिंग और झुर्रियों की समस्या नहीं होती है.