इस मुस्लिम देश के नोट पर है भगवान गणेश जी की फोटो..

अक्सर हम दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में भारतीय देवी-देवताओं को लेकर रोचक तथ्य सुनते और पढ़ते आ रहे हैं. ऐसा ही एक सच्चाई ये भी है कि दुनिया के सबसे बड़ी मुस्लिम आबादी वाले देश इंडोनेशिया की मुद्रा पर भगवान गणेश की फोटो मौजूद है. हालांकि अब यह नोट इंडोनेशिया में प्रचलन में नहीं है.

नोट पर है भगवान गणेश की फोटो (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: अक्सर हम दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में भारतीय देवी-देवताओं को लेकर रोचक तथ्य सुनते और पढ़ते आ रहे हैं. ऐसा ही एक सच्चाई ये भी है कि दुनिया के सबसे बड़ी मुस्लिम आबादी वाले देश इंडोनेशिया की मुद्रा पर भगवान गणेश की फोटो मौजूद है. हालांकि अब यह नोट इंडोनेशिया में प्रचलन में नहीं है.

बैंक ऑफ इंडोनेशिया की वेबसाइट से प्राप्त नोट की फोटो में 20 हजार की नोट पर सामने भगवान गणेश की तस्वीर और पीछे क्लासरूम की तस्वीर है. साथ ही नोट पर इंडोनेशिया के पहले शिक्षा मंत्री हजर देवांत्रा की भी तस्वीर है. वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक गणेश जी की फोटो वाली नोट को इंडोनेशिया की सरकार ने 1998 में जारी किया था. यह नोट 10 साल तक प्रचलन में रहने के बाद 2008 के आखिर में बंद कर दिया गया.

ऐसी मान्यता है कि भगवान गणेश शिक्षा, कला और विज्ञान के देवता है. और यहीं वजह है कि इंडोनेशिया की अर्थव्यवस्था इतनी मजबूत स्थिति में है. इंडोनेशिया में गणेश भगवान के अलावा भगवान श्रीकृष्ण और हनुमान जी के साथ-साथ पांडवों के नाम पर डाक टिकट जारी किया जा चुका हैं.

इंडोनेशिया में सिर्फ 3 फीसदी आबादी हिंदुओं की है. आपकों जानकर हैरानी होगी की 87.5 फीसदी मुस्लिम आबादी वाले इंडोनेशिया में हिंदू देवी-देवताओं को खूब सम्मान दिया जाता है. इंडोनेशिया में छोटे बड़े हजारों मंदिर मौजूद हैं. लेकिन इसके बावजूद भी भारत, नेपाल और बांग्लादेश के बाद इंडोनेशिया में ही हिंदुओं की तादाद सबसे ज्यादा है.

Share Now

\