Indian Army Day 2024 Wishes: भारतीय सेना दिवस की इन हिंदी WhatsApp Messages, Facebook Greetings, Quotes के जरिए दें शुभकामनाएं
भारतीय सेना दिवस 2024 (Photo Credits: File Image)

Indian Army Day 2024 Wishes in Hindi: भारतीय सेना का गठन आधिकारिक तौर पर 1 अप्रैल 1895 को किया गया था और 1949 में भारतीय सेना (Indian Army) को अपना पहला सेना प्रमुख मिला. दरअसल, करीब 200 सालों तक ब्रिटिश शासन की गुलामी के बाद भारत को 15 अगस्त 1947 को आजादी मिली थी. आजादी के बाद 15 जनवरी 1949 को फील्ड मार्शल के. एम. करिअप्पा (Field Marshal K. M. Cariappa) ने अंतिम ब्रिटिश जनरल फ्रांसिस बुचर (General Francis Butcher) से भारतीय सेना के पहले कमांडर-इन-चीफ (Commander-in-Chief of India) का पदभार संभाला था, इसलिए हर साल 15 जनवरी को भारतीय सेना दिवस (Indian Army Day) मनाया जाता है. भारत की आजादी के समय भारतीय सेना की कमान ब्रिटिश जनरल सर फ्रांसिस बुचर के हाथों में थी. अतः देश का पूर्ण नियंत्रण भारतीयों के हाथों में सौंपने का यही सही समय था, इसलिए फील्ड मार्शल के.एम. करिअप्पा 15 जनवरी 1949 को स्वतंत्र भारत के पहले भारतीय सेना प्रमुख बने.

15 जनवरी 1949 का दिन भारतीय सेना के लिए बहुत उल्लेखनीय था, इसलिए इस भव्य दिन को भारत में हर साल सेना दिवस के तौर पर मनाने का फैसला किया गया और तब से यह परंपरा चली आ रही है. 15 जनवरी को भारतीय नागरिक के हाथों में सेना की सत्ता के हस्तांतरण को देश में सेना दिवस के तौर पर मनाया जाता है. इस अवसर पर आप इन हिंदी विशेज, वॉट्सऐप मैसेजेस, फेसबुक ग्रीटिंग्सस कोट्स के जरिए शुभकामनाएं दे सकते हैं.

1- भारत माता तेरी गाथा,

सबसे ऊंची तेरी शान,

तेरे आगे शीश झुकाएं,

दें तुमको हम सब सम्मान.

भारत माता की जय!

भारतीय सेना दिवस की शुभकामनाएं

भारतीय सेना दिवस 2024 (Photo Credits: File Image)

2- ये बात हवाओं को बताए रखना,

रौशनी होगी बस चिरागों को जलाए रखना,

लहू देकर जिसकी हिफाजत हमने की,

ऐसे तिरंगे को सदा दिल में बसाए रखना.

भारतीय सेना दिवस की शुभकामनाएं

भारतीय सेना दिवस 2024 (Photo Credits: File Image)

3- लहराएगा तिरंगा अब सारे आसमान पर,

भारत का ही नाम होगा सबकी जुबान पर,

ले लेंगे उसकी जान या खेलेंगे अपनी जान पर,

कोई जो उठाएगा आंख हिन्दुस्तान पर.

भारतीय सेना दिवस की शुभकामनाएं

भारतीय सेना दिवस 2024 (Photo Credits: File Image)

4- जो अब तक ना खौला,

वो खून नहीं पानी है,

जो देश के काम ना आए,

वह बेकार जवानी है...

भारतीय सेना दिवस की शुभकामनाएं

भारतीय सेना दिवस 2024 (Photo Credits: File Image)

5- कभी ठंड में ठिठुर कर देख लेना,

कभी तपती धूप में जलकर देख लेना,

कैसे होती है हिफाजत मुल्क की,

कभी सरहद पर चल के देख लेना...

भारतीय सेना दिवस की शुभकामनाएं

भारतीय सेना दिवस 2024 (Photo Credits: File Image)

भारतीय सेना दिवस के अवसर पर हर साल सभी सेना कमान मुख्यालयों और राष्ट्रीय राजधानी में कई सैन्य शो सहित सेना परेड दिवस का आयोजन किया जाता है. हर साल इस दिन दिल्ली छावनी के करियप्पा परेड ग्राउंड में परेड आयोजित की जाती है और इसकी सलामी भारतीय सेना प्रमुख लेते हैं. आपको बता दें कि फील्ड मार्शल के.एम. करिअप्पा का जन्म 1899 में कर्नाटक में हुआ था और उनके पिता कोंडेरा एक राजस्व अधिकारी थी. करियप्पा ने 1947 में भारत-पाक युद्ध में पश्चिमी सीमा पर भारतीय सेना का नेतृत्व किया था. सैम मानेकशॉ भारत के पहले फील्ड मार्शल थे और उन्हें जनवरी 1973 में इस उपाधि से सम्मानित किया गया था. फील्ड मार्शल की उपाधि पाने वाले दूसरे व्यक्ति के.एम. करियप्पा थे, जिन्हें 14 जनवरी 1986 को यह रैंक दी गई थी.