Indian Army Day 2024 Messages: हैप्पी इंडियन आर्मी डे! इन हिंदी Quotes, WhatsApp Wishes, GIF Greetings, Photo SMS को भेजकर दें बधाई
इंडियन आर्मी डे 2024 (Photo Credits: File Image)

Indian Army Day 2024 Messages in Hindi: हर साल 15 जनवरी को भारतीय सेना दिवस यानी इंडियन आर्मी डे (Indian Army Day) मनाया जाता है. भारतीय सेना (Indian Army) देश की सुरक्षा को लेकर हमेशा प्रतिबद्ध रहती है और सेना के जवान मातृभूमि के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर करने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं. दरअसल, भारतीय सेना का गठन ब्रिटिश सम्राज्य के अधीन किया गया था. इस दौरान सेना में वरिष्ठ अधिकारी ब्रिटिश हुआ करते थे. भारत के आजाद होने के बाद भी सेना में ब्रिटिश मूल के वरिष्ठ अधिकारी थे. साल 1949 में जनरल फ्रांसिस बुचर (General Francis Butcher) आखिरी ब्रिटिश कमांडर थे और उनके बाद लेफ्टिनेंट जनरल के.एम. करियप्पा (K. M. Cariappa) आजाद भारत के पहले सेना कमांडर-इन-चीफ (Commander-in-Chief of India) बने. 15 जनवरी के दिन ही के.एम. करियप्पा ने जनरल फ्रांसिस बुचर से भारतीय सेना की कमान ली थी, जो भारतीय सेना के लिए बहुत ही खास लम्हा था. इसी दिन देश की सेना का नेतृत्व पहली बार किसी भारतीय के हाथ में पहुंचा था, इसलिए हर साल 15 जनवरी को भारतीय सेना दिवस मनाया जाता है.

इस बार 15 जनवरी 2024 को 76वां भारतीय सेना दिवस का जश्न मनाया जा रहा है. इस गौरवपूर्ण मौके पर नई दिल्ली और देश के विभिन्न सैन्य मुख्यालयों में सैन्य परेड, सैन्य प्रदर्शनियों और कई कार्यक्रमों के जरिए देश की सेना की वीरता, शौर्य और पराक्रम को याद किया जाता है. ऐसे में इस अवसर पर आप इन हिंदी मैसेजेस, कोट्स, वॉट्सऐप विशेज, जीआईएफ ग्रीटिंग्स, फोटो एसएमएस को भेजकर हैप्पी इंडियन आर्मी डे विश कर सकते हैं.

1- मन में स्वतंत्रता,

दिल में गर्व,

सांसों में यादें लेकर,

आइए सेना दिवस पर,

राष्ट्र को सलाम करें.

हैप्पी इंडियन आर्मी डे

इंडियन आर्मी डे 2024 (Photo Credits: File Image)

2- नशा तिरंगे की आन का है,

ये नशा मातृभूमि के नाम का है,

हम लहराएंगे हर जगह तिरंगा,

नशा ये हिन्दुस्तान का है...

हैप्पी इंडियन आर्मी डे

इंडियन आर्मी डे 2024 (Photo Credits: File Image)

3- आओ झुककर सलाम करें उनको,

जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है,

खुशनसीब होता है वो खून,

जो देश के काम आता है...

हैप्पी इंडियन आर्मी डे

इंडियन आर्मी डे 2024 (Photo Credits: File Image)

4- अपना घर छोड़ कर,

शरहद को अपना ठिकाना बना लिया,

जान हथेली पर रखकर,

देश की हिफाजत को अपना धर्म बना लिया...

हैप्पी इंडियन आर्मी डे

इंडियन आर्मी डे 2024 (Photo Credits: File Image)

5- आजादी की कभी शाम नहीं होने देंगे,

शहीदों की कुर्बानी बदनाम नहीं होने देंगे,

जब तक बची है एक बूंद रगो में लहू की,

भारत मां का आंचल नीलाम नहीं होने देंगे.

हैप्पी इंडियन आर्मी डे

इंडियन आर्मी डे 2024 (Photo Credits: File Image)

आपको बता दें कि के.एम. करियप्पा आजाद भारत के पहले फील्ड मार्शल थे. इनका पूरा नाम कोंडडेरा मडप्पा करियप्पा था. उन्होंने 1947 में भारत-पाक युद्ध में पश्चिमी सीमा पर भारतीय सेना का नेतृत्व किया था और उनका निधन 1993 में 94 साल की उम्र में हुआ था. गौरतलब है कि आजादी के बाद भारतीय सेना ने कई युद्ध लड़े हैं और आतंकवाद के खिलाफ कई बड़े अभियान चलाए हैं. भारतीय सेना दिवस देश की स्वतंत्रता, अखंडता और सुरक्षा में मुस्तैद सेना के जवानों को सलाम करने, उनकी कुर्बानियों को याद करने और सेना की उपलब्धियों का जश्न मनाने का खास दिन है.