Indian Army Day 2021 Messages: भारतीय सेना (Indian Army) के शौर्य और जवानों की जाबाजी को सलाम करने के लिए आज (15 जनवरी 2021) देश में 73वां भारतीय सेना दिवस (Indian Army Day) मनाया जा रहा है. दरअसल, फील्ड मार्शल केएम करियप्पा (Field Marshal Cariappa) के सम्मान में हर साल 15 जनवरी को सेना दिवस मनाया जाता है. वो भारतीय सेना के पहले कमांडर-इन-चीफ थे, जिन्होंने 15 जनवरी 1949 को सर फ्रैंसिस बुचर से प्रभार लिया था. फील्ड मार्शल करियप्पा ने साल 1947 में भारत-पाकिस्तान युद्ध (India-Pakistan War) के दौरान भारतीय सेना (Indian Army) की कमान संभाली थी. इस दिन सेना मुख्यालय के साथ-साथ देश के कई हिस्सों में सेना के सम्मान में परेड का आयोजन किया जाता है. आपको यह जानकर गर्व होगा कि भारत की सेना दुनिया की चौथी सबसे मजबूत सेना मानी जाती है.
भारतीय सेना दिवस पर थल सेना की वीरता, साहस और शौर्य को याद किया जाता है. इसके साथ ही शुभकामना संदेशों का आदान-प्रदान किया जाता है. आप भी इस खास अवसर पर देशभक्ति वाले शानदार हिंदी मैजेसेस, कोट्स, वॉट्सऐप स्टिकर्स, फेसबुक ग्रीटिंग्स और फोटोज को सोशल मीडिया के जरिए प्रियजनों के साथ शेयर करके उनसे हैप्पी इंडियन आर्मी डे कह सकते हैं.
1- ना जुबान से, ना निगाहों से,
ना दिमाग से, ना रंगों से,
ना ग्रीटिंग से, ना गिफ्ट से,
आपको आर्मी डे मुबारक,
डायरेक्ट दिल से...
हैप्पी इंडियन आर्मी डे
2- भारत माता तेरी गाथा,
सबसे ऊंची तेरी शान,
तेरे आगे शीश झुकाएं,
दे तुझको हम सब सम्मान,
भारत माता की जय!
हैप्पी इंडियन आर्मी डे
3- कुछ नशा तिरंगे की आन का है,
कुछ नशा मात्रभूमि की शान का है,
हम लहराएंगे हर जगह ये तिरंगा,
नशा ये हिंदुस्तान की शान का है.
हैप्पी इंडियन आर्मी डे
4- कभी ठंड में ठिठुर कर देख लेना,
कभी तपती धूप में जल के देख लेना,
कैसे होती है हिफाजत मुल्क की,
कभी सरहद पर चल के देख लेना.
हैप्पी इंडियन आर्मी डे
5- यही ख्वाहिश खुदा हर जन्म हिन्दुस्तान वतन देना,
अगर देना तो दिल में देशभक्ति का चलन देना,
न दे दौलत, न दे शोहरत, कोई शिकवा नहीं हमको,
झुका दूं सर मैं दुश्मन का यही हिम्मत का धन देना,
अगर देना तो दिल में देशभक्ति का चलन देना.
हैप्पी इंडियन आर्मी डे
गौरतलब है कि फील्ड मार्शल करियप्पा का जन्म साल 1899 में कर्नाटक के कुर्ग में हुआ था. करियप्पा जब 20 साल के थे, तभी उन्होंने ब्रिटिश इंडियन आर्मी में ज्वाइन की थी. उन्हें 14 जनवरी 1986 को फील्ड मार्शल के खिताब से सम्मानित किया गया था. करियप्पा फील्ड मार्शल का सम्मान पाने वाले दूसरे शख्स थे, उनसे पहले साल 1973 में सैम मानेकशॉ को भारत के पहले फील्ड मार्शल के सम्मान से नवाजा गया था. ज्ञात हो कि भारतीय सेना का गठन सन 1776 में ईस्ट इंडिया कंपनी द्वारा कोलकाता में किया गया था. भारतीय सेना की 53 छावनियां और 9 आर्मी बेस हैं.