Hug Day 2024 Wishes: हग डे की इन रोमांटिक हिंदी Shayaris, WhatsApp Messages, GIF Greetings, SMS को भेजकर पार्टनर को दें शुभकामनाएं
हर साल 12 फरवरी को हग डे पर कपल्स एक-दूसरे को हग करके उन्हें न सिर्फ स्पेशल फील कराते हैं, बल्कि यह एहसास भी दिलाते हैं कि उनकी लाइफ में उनके साथी की कितनी अहमियत है. किसी खास शख्स को हग करने का एहसास बहुत खूबसूरत होता है. ऐसे में इस अवसर पर आप हग डे के इन रोमांटिक विशेज, शायरी, वॉट्सऐप मैसेजेस, जीआईएफ ग्रीटिंग्स, एसएमएस को भेजकर पार्टनर को शुभकामनाएं दे सकते हैं.
Hug Day 2024 Wishes in Hindi: वैलेंटाइन वीक (Valentine's Week) दुनिया भर के कपल्स (Couples) के लिए किसी उत्सव से कम नहीं होता है, इसलिए प्रेमी जोड़े या शादीशुदा कपल्स इस वीक के हर दिन को त्योहार की तरह सेलिब्रेट करते हैं और हर कोई इसे अपने-अपने अंदाज में यादगार बनाने की कोशिश करता है. वैलेंटाइन वीक की शुरुआत 7 फरवरी से रोज डे (Rose Day) के साथ होती है और इसके छठे दिन यानी 12 फरवरी को हग डे (Hug Day) मनाया जाता है. इस दिन प्रेमी जोड़े या शादीशुदा कपल्स एक-दूसरे को प्यार से गले लगाकर हग डे विश करते हैं. आमतौर पर किसी से मिलने, किसी को सांत्वना देने, अपने प्यार या खुशी को जाहिर करने के लिए अपने खास लोगों को गले लगाना काफी अच्छा माना जाता है. हग करने से न सिर्फ प्यार बढ़ता है, बल्कि सेहत के लिहाज से भी इसे अच्छा माना जाता है. हग करने से शरीर पर काफी सकारात्मक प्रभाव पड़ता है.
हर साल 12 फरवरी को हग डे पर कपल्स एक-दूसरे को हग करके उन्हें न सिर्फ स्पेशल फील कराते हैं, बल्कि यह एहसास भी दिलाते हैं कि उनकी लाइफ में उनके साथी की कितनी अहमियत है. किसी खास शख्स को हग करने का एहसास बहुत खूबसूरत होता है. ऐसे में इस अवसर पर आप हग डे के इन रोमांटिक विशेज, शायरी, वॉट्सऐप मैसेजेस, जीआईएफ ग्रीटिंग्स, एसएमएस को भेजकर पार्टनर को शुभकामनाएं दे सकते हैं.
1- एक बार तो मुझे सीने से लगा ले,
अपने दिल के भी अरमान सजा ले,
कब से है तड़प तुझे अपना बनाने की,
आज तो मौका है मुझे अपने पास बुला ले.
हग डे की शुभकामनाएं
2- लग जा गले के फिर ये हसीन रात हो न हो,
शायद फिर इस जनम में मुलाकात हो न हो…
हग डे की शुभकामनाएं
3- कोई कहे इसे जादू की झप्पी,
कोई कहे इसे प्यार...
मौका है खूबसूरत...
आ गले लग जा मेरे यार.
हग डे की शुभकामनाएं
4- रात-दिन तू है मेरी आगोश में,
मैं तेरा साहिल, मेरा दरिया है तू,
तेरी मोहब्बत की तलब थी तो हाथ फैला दिये हमने,
वरना हम तो अपनी जिंदगी के लिए भी दुआ नही मागते.
हग डे की शुभकामनाएं
5- अपनी बांहों में मुझे बिखर जाने दो,
सांसों से अपनी मुझे महक जाने दो,
दिल बेचैन है कबसे इस प्यार के लिए,
आज तो सीने में अपने मुझे उतर जाने दो.
हग डे की शुभकामनाएं
बहरहाल, अगर आप अपनी भावनाओं को कहकर शब्दों में बयां नहीं कर पा रहे हैं तो अपने पार्टनर को प्यारा सा हग देकर बिना कहे अपनी भावनाओं को जाहिर कर सकते हैं. इस दिन को आप अपने पार्टनर के साथ ही नहीं बल्कि माता-पिता, भाई-बहन और दोस्तों के साथ भी सेलिब्रेट कर सकते हैं. हग डे को लेकर कहा जाता है कि यह स्पेशल डे दुनिया भर के कपल्स को अपने रिलेशनशिप को एक स्टेप आगे ले जाने का मौका देता है, क्योंकि अपने रिश्ते के शुरुआती दौर में सबसे पहले कपल्स हग करके एक-दूसरे के साथ सहज होते हैं.