Hug Day 2023 Wishes in Hindi: वैलेंटाइन वीक (Valentine Week) के दौरान दुनिया भर के कपल्स पर प्यार की खुमारी छाई रहती है, क्योंकि प्यार के सप्ताह के हर एक दिन को कपल्स अपने-अपने अंदाज में सेलिब्रेट करते हैं. वैसे तो प्यार के महीने फरवरी में वैलेंटाइन वीक की शुरुआत 7 फरवरी से रोज डे (Rose Day) के साथ होती है और छठे दिन यानी 12 फरवरी को हग डे (Hug Day) मनाया जाता है. इस दिन गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड, हसबैंड-वाइफ एक-दूसरे को गले लगाकर हग डे विश करते हैं. दरअसल, किसी से मिलने, किसी को सांत्वना देने या खुशी जाहिर करने के लिए अपने खास लोगों को गले लगाना काफी अच्छा माना जाता है. इतना ही नहीं हग करना सेहत के लिए भी काफी अच्छा माना जाता है, क्योंकि जब हम किसी को हग (Hug) करते हैं तो हमारी बॉडी पर काफी सकारात्मक प्रभाव पड़ता है.
वैलेंटाइन वीक के छठे दिन लोग प्रेमी या पार्टनर को हग करके जादू की झप्पी देते हैं और जिससे हम प्यार करते हैं उसे गले लगाना इस दुनिया का सबसे खूबसूरत एहसास होता है. इस एहसास को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है. हालांकि हग डे पर आप इन प्यार भरे हिंदी विशेज, शायरी, वॉट्सऐप ग्रीटिंग्स, फेसबुक विशेज के जरिए अपनी भावनाओं का इजहार जरूर कर सकते हैं.
1- सुना है... हग डे पर,
अपने प्यार से गले मिलकर,
उसका हाल चाल पूछा जाता है,
तो आप कब आ रहे हो हमारा हाल पूछने.
हग डे की शुभकामनाएं
2- जैसे रोमियो ने जुलिएट को,
जैसे लैला ने मजनू को,
जैसे हीर ने रांझा को,
गले लगाया था...
बस उसी तरह तुम भी मुझे गले से लगाओ.
हग डे की शुभकामनाएं
3- इतना ना तड़पाओ मेरे दिल को,
इतना ना सताओ मेरी बाहों को,
इतना ना छुपाओ अपने प्यार को,
आग तो दोनो तरफ लगी है...
आओ ले लो मुझे अपनी बाहों में...
हग डे की शुभकामनाएं
4- बातों-बातों में दिल ले जाते हो,
देखते हो इस तरह जान ले जाते हो,
अदाओं से अपनी इस दिल को धड़काते हो,
लेकर बांहों में अपनी सारा जहां भुलाते हो.
हग डे की शुभकामनाएं
5- मन ही मन करती हूं बातें,
दिल की हर एक बात कह जाती हूं,
एक बार तो ले लो बांहों में सजना,
यही हर बार कहते-कहते रुक जाती हूं.
हग डे की शुभकामनाएं
ऐसा कहा जाता है कि हग डे दुनिया भर के कपल्स को अपने रिलेशनशिप को एक स्टेप आगे ले जाने का मौका देता है, क्योंकि प्यार भरे रिश्ते की शुरुआत में सबसे पहले कपल्स हग करके एक-दूसरे के साथ सहज होते हैं. अगर आप अपनी भावनाओं को कहकर शब्दों में बयां नहीं कर पा रहे हैं तो अपने पार्टनर को प्यारा सा हग देकर बिना कहे अपनी भावनाओं को जाहिर कर सकते हैं. इस दिन को माता-पिता, भाई-बहन और दोस्तों को भी जादू की झप्पी देकर सेलिब्रेट किया जा सकता है.