Holika Dahan 2023 Wishes: हैप्पी होलिका दहन! इन हिंदी Quotes, WhatsApp Messages, Facebook Greetings के जरिए दें बधाई
होलिका दहन में किसी पेड़ की शाखा को जमीन में गाड़कर उसे चारों तरफ लकड़ी, कंडे या उपले से ढक दिया जाता है, फिर इन सारी चीजों को शुभ मुहूर्त में जलाया जाता है. इस अवसर पर शुभकामना संदेशों का आदान-प्रदान भी किया जाता है. ऐसे में आप भी इन हिंदी विशेज, कोट्स, वॉट्सऐप मैसेजेस, फेसबुक ग्रीटिंग्स के जरिए अपने प्रियजनों से हैप्पी होलिका दहन कह सकते हैं.
Holika Dahan 2023 Wishes in Hindi: हिंदू पंचांग के अनुसार, हर साल फाल्गुन पूर्णिमा के दिन होलिका दहन (Holika Dahan) का त्योहार मनाया जाता है, जिसे छोटी होली (Chhoti Holi) के नाम से भी जाना जाता है. आज यानी 7 मार्च 2023 को होलिका दहन का पर्व देशभर में मनाया जा रहा है, जबकि कई जगहों पर 6 मार्च को होलिका दहन किया गया. बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक इस पर्व से जुड़ी पौराणिक कथा के अनुसार, असुर हिरण्यकश्यप का पुत्र प्रह्लाद भगवान विष्णु का परम भक्त था, यह बात हिरण्कश्यप को बिल्कुल भी पसंद नहीं थी, इसलिए उन्होंने अपनी बहन होलिका को भक्त प्रह्लाद को मारने का आदेश दिया. होलिका को अग्नि में न जलने का वरदान था, इसलिए वो प्रह्लाद को अपनी गोद में लेकर अग्नि में बैठ जाती हैं, लेकिन प्रह्लाद की भक्ति उन्हें अग्नि के ताप से बचा लेती है, जबकि होलिका खुद उस अग्नि में जलकर भस्म हो जाती है, इसलिए बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक के तौर पर होलिका दहन का त्योहार मनाया जाता है.
होलिका दहन में किसी पेड़ की शाखा को जमीन में गाड़कर उसे चारों तरफ लकड़ी, कंडे या उपले से ढक दिया जाता है, फिर इन सारी चीजों को शुभ मुहूर्त में जलाया जाता है. इस अवसर पर शुभकामना संदेशों का आदान-प्रदान भी किया जाता है. ऐसे में आप भी इन हिंदी विशेज, कोट्स, वॉट्सऐप मैसेजेस, फेसबुक ग्रीटिंग्स के जरिए अपने प्रियजनों से हैप्पी होलिका दहन कह सकते हैं.
1- होली जली है बुराई के रूप में,
बचे हैं प्रह्लाद सच्चाई के रूप में,
खुश रहें आप दुनिया में हमेशा ,
होलिका दहन पर यही है कामना.
हैप्पी होलिका दहन
2- हे प्रभु आप रहना सदा मेरे मन में,
दूर रहे बुराइयां सदा सबके जीवन से,
होलिका दहन पर यही कामना मेरी,
सुख-शांति हो मेरे देश के कण-कण में.
हैप्पी होलिका दहन
3- होलिका दहन के साथ ही,
आप सभी के दुखों का नाश हो,
होलिका दहन के पर्व की,
आप सभी को हार्दिक बधाई.
हैप्पी होलिका दहन
4- अच्छाई की जीत हुई है,
आज बुराई हार गई है,
देखो होली से एक दिन पहले,
होलिका दहन की शुभ घड़ी आई है.
हैप्पी होलिका दहन
5- होलिका दहन का पर्व है,
इसमें जला दो अपना घमंड,
नकारात्मकता और जलन,
आओ मिलकर करें नया आगाज...
हैप्पी होलिका दहन
होलिका दहन की अग्नि में गोबर के उपले, गेंहू की नई बालियां, नारियल और उबटन डाले जाते हैं. ऐसी मान्यता है कि इससे व्यक्ति को साल भर आरोग्य की प्राप्ति होती है और सारी बुरी बलाएं अग्नि में भस्म हो जाती हैं. कहा जाता है कि होलिका दहन के बाद अपने घर के सदस्यों के साथ चंद्रमा के दर्शन करने से अकाल मृत्यु का भय दूर होता है. होलिका दहन से पहले होलिका की सात परिक्रमा करके उसमें मिठाई, उपले, इलायची, लौंग, अनाज, उपले इत्यादि डालने से परिवार में सुख-समृद्धि का आगमन होता है.