आज देशभर में होली मनाई जा रही है. लोग एक दुसरे को रंग लगाकर हर्षो उल्लास के साथ यह त्योहार मना रहे हैं. लोकसभा चुनाव के ऐलान के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को होली की शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने कहा- देश के मेरे सभी परिवारजनों को होली की अनेकानेक शुभकामनाएं, स्नेह और सद्भाव के रंगों से सजा यह पारंपरिक पर्व आप सभी के जीवन में नई ऊर्जा और नया उत्साह लेकर आए.
क्या आपको पता है कि आज चंद्र ग्रहण भी लगने वाला है. तो क्या इस चंद्र ग्रहण का असर होली पर पड़ेगा ? आइए जानते हैं...
चंद्र ग्रहण का समय
होली पर चंद्र ग्रहण का संयोग करीब 100 साल बाद बना है. ज्योतिष गणना के अनुसार, साल का पहला चंद्र ग्रहण सोमवार, 25 मार्च यानि आज ही लगेगा. यह चंद्र ग्रहण सुबह 10 बजकर 24 मिनट से लेकर दोपहर 03 बजकर 01 मिनट तक रहेगा. यानी चंद्र ग्रहण की कुल अवधि 4 घंटे 36 मिनट की होगी.
भारत में दिखेगा चंद्र ग्रहण?
होली के दिन लगने वाला चंद्र ग्रहण भारत में दृश्यमान नहीं होगा. यह चंद्र ग्रहण उत्तर-पूर्व एशिया, यूरोप, ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका, जापान, रूस, आयरलैंड, इंग्लैंड, स्पेन, पुर्तगाल, इटली, प्रशांत, अटलांटिक और आर्कटिक महासागर जैसी जगहों से दिखाई पड़ेगा.
सूतक काल रहेगा या नहीं
चंद्र ग्रहण शुरू होने से लगभग 9 घंटे पहले सूतक काल लग जाता है. चूंकि यह चंद्र ग्रहण भारत में नहीं दिखाई देगा, इसलिए इसका सूतक काल भी मान्य नहीं है.
क्या होली पर पड़ेगा चंद्र ग्रहण का असर?
ज्योतिषविदों की मानें तो इस चंद्र ग्रहण का होली पर कोई असर नहीं होगा. ये चंद्र ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा. इसलिए आप बिना चिंता किए अपनों को रंग लगा सकते हैं.
किन राशियों के लिए शुभ है चंद्र ग्रहण?
25 मार्च होली को लग रहा साल का पहला चंद्रग्रहण सभी राशियों पर प्रभाव डालेगा. यह चंद्र ग्रहण वृष, मिथुन, मकर, सिंह और धनु वालों के लिए शुभ माना जा रहा है. इन जाताकों को लाभ होने की संभावना है. वहीं मेष, कर्क, कन्या और कुंभ राशि वालों के लिए यह चंद्र ग्रहण अशुभ फलदायी है.
होली पर भूलकर भी ना करें ये गलती
होली रंगों का त्यौहार है, जो हम सभी को बहुत पसंद है, लेकिन इस त्यौहार में कुछ गलतियां भी हो सकती हैं जो आपके लिए मुश्किलें खड़ी कर सकती हैं. आइए जानते हैं होली पर किन गलतियों से बचना चाहिए.
1. रंगों का चुनाव:
- सिंथेटिक रंगों का प्रयोग न करें: ये रंग त्वचा और आंखों के लिए हानिकारक हो सकते हैं.
- प्राकृतिक रंगों का प्रयोग करें: हल्दी, गुलाल, चंदन, बेसन, आदि जैसे प्राकृतिक रंग त्वचा के लिए सुरक्षित होते हैं.
2. पानी का दुरुपयोग
- पानी की बर्बादी न करें: होली में पानी का अत्यधिक उपयोग होता है, जो कि पानी की बर्बादी है.
- पानी का कम इस्तेमाल करें: रंगों को धोने के लिए जितना आवश्यक हो उतना ही पानी इस्तेमाल करें.
3. शराब का सेवन
- शराब का सेवन न करें: होली के दौरान शराब का सेवन न करें, क्योंकि इससे आपकी सुरक्षा खतरे में पड़ सकती है.
- नशा न करें: शराब समेत किसी भी प्रकार के नशे से दूर रहें.
4. दूसरों को परेशान करना
दूसरों को रंगों से परेशान न करें:- दूसरों की मर्जी के बिना उन पर रंग न डालें.
महिलाओं का सम्मान करें- महिलाओं के साथ किसी भी प्रकार का दुर्व्यवहार न करें.
5. बच्चों की सुरक्षा
बच्चों की सुरक्षा का ध्यान रखें- बच्चों को अकेला न छोड़ें और उन्हें सुरक्षित जगह पर रखें.
बच्चों को रंगों का इस्तेमाल सिखाएं:- बच्चों को रंगों का इस्तेमाल सिखाएं और उन्हें पानी की बर्बादी न करने के लिए कहें.
6.मोबाइल को सुरक्षित रखें
होली पर मोबाइल को सुरक्षित रखें वरना वह पानी से खराब हो सकता है.
7. यातायात नियमों का पालन
यातायात नियमों का पालन करें- होली के दौरान सड़कों पर भीड़भाड़ होती है. इसलिए, यातायात नियमों का पालन करें और सुरक्षित रूप से गाड़ी चलाएं.
8. साफ-सफाई
अपने आसपास का क्षेत्र साफ रखें- होली के बाद, अपने आसपास के क्षेत्र को साफ रखें और रंगों और कचरे को इकट्ठा करके उचित स्थान पर निपटान करें.
9. स्वास्थ्य का ध्यान रखें
होली के बाद, अपनी त्वचा और आंखों को अच्छी तरह से धो लें और यदि कोई जलन या एलर्जी हो तो डॉक्टर से परामर्श लें.
होली का त्यौहार खुशी और उत्साह का त्यौहार है. इन गलतियों से बचकर आप इस त्यौहार का आनंद सुरक्षित रूप से ले सकते हैं.