Holi 2023 Wishes: होली की इन शानदार हिंदी WhatsApp Messages, Facebook Greetings, Quotes, Photo SMS के जरिए दें शुभकामनाएं
होली का त्योहार वसंत ऋतु यानी वसंत की फसल के समय मनाया जाता है, जो सर्दियों के अंत का प्रतीक होता है. इस पर्व को सभी धर्मों के लोग बहुत ही जोश और उत्साह के साथ मनाते हैं, इसके साथ ही शुभकामना संदेशों का आदान-प्रदान करते हैं. ऐसे में आप भी इन हिंदी विशेज, वॉट्सऐप मैसेजेस, फेसबुक ग्रीटिंग्स, कोट्स, फोटो एसएमएस के जरिए शुभकामनाएं दे सकते हैं.
Holi 2023 Wishes in Hindi: हिंदू धर्म में मनाए जाने वाले महत्वपूर्ण त्योहारों में रंगों के त्योहार (Festival of Colours) होली (Holi) का विशेष महत्व बताया जाता है. होली के त्योहार (Holi Festival) को दो दिन तक मनाया जाता है, जिसमें पहले दिन होलिका दहन (Holika Dahan) किया जाता है, जिसे छोटी होली (Chhotti) के नाम से जाना जाता है. होलिका दहन के अगले दिन रंगों वाली होली खेली जाती है, जिसे धुलंडी कहा जाता है. इस दिन लोग अपने पुराने गिले-शिकवे भूलाकर एक-दूसरे को रंग-गुलाल लगाते हैं और होली के त्योहार को धूमधाम से मनाते हैं. इस साल होली का त्योहार महाराष्ट्र में 7 मार्च को तो वहीं देश के विभिन्न हिस्सों में 8 मार्च 2023 को मनाया जा रहा है. हिंदू पंचांग के अनुसार, फाल्गुन पूर्णिमा के दिन होलिका दहन किया जाता है और उसके अगले दिन यानी चैत्र कृष्ण प्रतिप्रदा के दिन होली मनाई जाती है.
होली का त्योहार वसंत ऋतु यानी वसंत की फसल के समय मनाया जाता है, जो सर्दियों के अंत का प्रतीक होता है. इस पर्व को सभी धर्मों के लोग बहुत ही जोश और उत्साह के साथ मनाते हैं, इसके साथ ही शुभकामना संदेशों का आदान-प्रदान करते हैं. ऐसे में आप भी इन हिंदी विशेज, वॉट्सऐप मैसेजेस, फेसबुक ग्रीटिंग्स, कोट्स, फोटो एसएमएस के जरिए शुभकामनाएं दे सकते हैं.
1- होली तो बस एक बहाना है रंगों का,
ये त्योहार तो है आपस में दोस्ती और प्यार बढाने का,
चलो सारे गिले-शिकवे दूर कर के,
एक-दूसरे को खूब रंग लगाते हैं,
हम सब मिलकर होली का पर्व मनाते हैं.
होली की शुभकामनाएं
2- भांग की खुशबू,
ठंडाई की मिठास,
रंगों की बहार,
होली का त्योहार,
आने को है तैयार,
थोड़ी सी मस्ती,
थोड़ा सा प्यार,
सबसे पहले मुबारक हो,
आपको होली का त्योहार.
होली की शुभकामनाएं
3- नेचर का हर रंग आप पे बरसे,
हर कोई आपसे होली खेलने को तरसे,
रंग दे आपको मिल के सारे इतना,
कि आप वो रंग उतारने को तरसे.
होली की शुभकामनाएं
4- होली आई सतरंगी रंगों की बौछार लाई,
ढेर सारी मिठाई और मीठा-मीठा प्यार लाई,
आपकी जिंदगी हो प्यार और खुशियों से भरी,
जिसमें समाए सातों रंग यही शुभकामना है हमारी.
होली की शुभकामनाएं
5- होली के दिन दिल खिल जाते हैं,
रंगों में रंग मिल जाते हैं,
गिले-शिकवे भूलकर दोस्तों,
दुश्मन भी गले मिल जाते हैं.
होली की शुभकामनाएं
रंगों वाली होली खेलने से ठीक एक दिन पहले लोग होलिका दहन करके भगवान विष्णु के भक्त प्रह्लाद की भक्ति की विजय का जश्न मनाते हैं, इसलिए इसे बुराई पर अच्छाई और अधर्म पर धर्म की जीत का प्रतीक भी माना जाता है. ऐसा कहा जाता है कि होलिका दहन की पूजा करने से घर परिवार में सुख-समृद्धि का आगमन होता है और होली के दिन भांग की ठंडाई, गुझिया, मिठाई जैसी लजीज चीजों के साथ इस पर्व को धूमधाम से मनाया जाता है.