Haryana Formation Day 2023 Wishes: हैप्पी हरियाणा डे! शेयर करें ये हिंदी WhatsApp Stickers, GIF Greetings, Wallpapers और HD Images

हरियाणा दिवस को पूरे राज्य में बहुत हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. हरियाणा महोत्सव पर कई सांस्कृतिक, सामाजिक कार्यक्रमों और प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है. इस अवसर पर हरियाणा वासी एक-दूसरे को बधाई देते हैं. ऐसे में आप भी इस खास अवसर पर इन हिंदी विशेज, वॉट्सऐप स्टिकर्स, जीआईएफ ग्रीटिंग्स और एचडी इमेजेस को भेजकर अपनों को हैप्पी हरियाणा डे विश कर सकते हैं.

हरियाणा दिवस 2023 (Photo Credits: File Image)

Haryana Formation Day 2023 Wishes in Hindi: हर साल 1 नवंबर को हरियाणा स्थापना दिवस (Haryana Foundation Day) का जश्न धूमधाम से मनाया जाता है. कभी रेतीले और कीकर के जंगलों के लिए पहचाना जाने वाला हरियाणा राज्य (Haryana State) अब काफी समृद्ध हो गया है. इस राज्य का गठन 1 नवंबर 1966 को हुआ था और कांग्रेस पार्टी के भगवत दयाल शर्मा इस राज्य के पहले मुख्यमंत्री बने थे. भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन में हरियाणा के चौधरी देवी लाल, अरुणा आसफ अली, बंसीलाल, सुचेता कृपलानी जैसे अनेक स्वतंत्रता सेनानियों ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है. बताया जाता है कि सन 1857 के संग्राम को दबाने के बाद अंग्रेजी सरकार ने झज्जर और बहादुरगढ़ के नवाब, बल्लभगढ़ के राजा और रेवाड़ी के राव तुकाराम के क्षेत्र को ब्रिटिश शासन में मिला लिया, जिसके बाद हरिणाया पंजाब प्रांत का हिस्सा बन गया था, फिर 1 नवंबर 1966 को पंजाब प्रांत के पुनर्गठन के बाद हरियाणा को पूर्ण राज्य का दर्जा प्राप्त हुआ.

हरियाणा दिवस को पूरे राज्य में बहुत हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. हरियाणा महोत्सव पर कई सांस्कृतिक, सामाजिक कार्यक्रमों और प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है. इस अवसर पर हरियाणा वासी एक-दूसरे को बधाई देते हैं. ऐसे में आप भी इस खास अवसर पर इन हिंदी विशेज, वॉट्सऐप स्टिकर्स, जीआईएफ ग्रीटिंग्स और एचडी इमेजेस को भेजकर अपनों को हैप्पी हरियाणा डे विश कर सकते हैं.

1- हरियाणी दिवस की शुभकामनाएं

हरियाणा दिवस 2023 (Photo Credits: File Image)

2- हरियाणा स्थापना दिवस की बधाई

हरियाणा दिवस 2023 (Photo Credits: File Image)

3- हरियाणा स्थापना दिवस 2023

हरियाणा दिवस 2023 (Photo Credits: File Image)

4- हैप्पी हरियाणा डे

हरियाणा दिवस 2023 (Photo Credits: File Image)

5- हरियाणा दिवस 2023

हरियाणा दिवस 2023 (Photo Credits: File Image)

आपको बता दें कि वर्तमान में हरियाणा राज्य में आने वाले क्षेत्रों को सन 1803 में ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी को सौंप दिया गया था, फिर सन 1858 में यह क्षेत्र पंजाब प्रांत का हिस्सा बन गया और भारत की आजादी के बाद तक इसकी यही स्थिति बनी रही. हालांकि भारत की आजादी से काफी पहले यानी 1907 से ही अलग हरियाणा राज्य की मांग उठने लगी थी, लेकिन फिर 1960 के दशक की शुरुआत में उत्तरी पंजाब के पंजाबी भाषी सिखों और दक्षिण में हरियाणा क्षेत्र के हिंदी भाषी हिंदुओं द्वारा भाषा के आधार पर राज्यों की स्थापना की मांग जोर पकड़ने लगी और इस तरह से करीब छह साल बाद सन 1966 में पंजाब पुनर्गठन अधिनियम के पारित होने के साथ ही पंजाब के साथ हरियाणा भारत का एक अलग राज्य बन गया.

Share Now

\