Happy Yoga Day 2022 Greetings: हैप्पी योगा डे! प्रियजनों संग शेयर करें ये हिंदी Quotes, WhatsApp Stickers, Facebook Messages और Photo SMS

रोजाना योगा करने से तन और मन को गजब की ताजगी मिलती है और इससे काया निरोगी रहती है. तनाव और चिंता को दूर कर मन को शांत करने में भी योग काफी मददगार साबित होता है. ऐसे में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के इस खास अवसर पर आप इन शानदार हिंदी कोट्स, ग्रीटिंग्स, वॉट्सऐप स्टिकर्स, फेसबुक मैसेजेस और फोटो एसएमएस के जरिए प्रियजनों को हैप्पी योगा डे कह सकते हैं.

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2022 (Photo Credits: File Image)

Happy Yoga Day 2022 Greetings in Hindi: आज यानी 21 जून 2022 को दुनिया भर में 8वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है. इंटरनेशनल योगा डे (International Yoga Day) पर हर साल सभी लोग कॉलेज, स्कूल और सांप्रदायिक स्थानों पर इकट्ठा होकर योग करते हैं. नियमित तौर पर योग (Yoga) करने से जीवन में सकारात्मकता आती है और मन शांत रहता है. इससे मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य (Mental and Physical Health) बेहतर होता है. इतना ही नहीं योग कई रोगों में कारगर असर दिखाता है, इसलिए हर किसी को योग करने की सलाह दी जाती है. योग के फायदे और इसके महत्व से रूबरू कराने के लिए ही हर साल 21 जून को योग दिवस मनाया जाता है. आयुष मंत्रालय ने इस साल 8वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की थीम 'मानवता के लिए योग' यानी 'योगा फॉर ह्युमैनिटी' (Yoga For Humanity) रखा है.

रोजाना योगा करने से तन और मन को गजब की ताजगी मिलती है और इससे काया निरोगी रहती है. तनाव और चिंता को दूर कर मन को शांत करने में भी योग काफी मददगार साबित होता है. ऐसे में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के इस खास अवसर पर आप इन शानदार हिंदी कोट्स, ग्रीटिंग्स, वॉट्सऐप स्टिकर्स, फेसबुक मैसेजेस और फोटो एसएमएस के जरिए प्रियजनों को हैप्पी योगा डे कह सकते हैं.

1- योग हमें खुद से मिलाता है,

योग ईश्वर की अनुभूति दिलाता है.

हैप्पी योगा डे

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2022 (Photo Credits: File Image)

2- योग है सेहत के लिए एक क्रांति,

इससे आती है जीवन में सुख-शांति.

हैप्पी योगा डे

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2022 (Photo Credits: File Image)

3- भागदौड़ भरी जिंदगी में सब हो गए हैं अलग-थलग,

नियमित योग हमें अपने आप से जोड़ने में करता है मदद.

हैप्पी योगा डे

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2022 (Photo Credits: File Image)

4- स्वास्थ्य जीवन जीना जिंदगी की जमा पूंजी,

योग करना रोगमुक्त जीवन की कुंजी.

हैप्पी योगा डे

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2022 (Photo Credits: File Image)

5- स्वयं को बदलो तो यह जग बदलेगा,

योग से सुखमय हर दिन निकलेगा.

हैप्पी योगा डे

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2022 (Photo Credits: File Image)

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ही अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का प्रस्ताव संयुक्त राष्ट्र महासभा में रखा था. इस प्रस्ताव पर गौर करने के बाद संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 11 दिसंबर 2014 में 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस यानी विश्व योग दिवस मनाने की घोषणा की, फिर 21 जून 2015 को पहली बार अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया. बहरहाल, अगर आप शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे हैं तो आपको नियमित तौर पर योग करना चाहिए. प्रतिदिन योग करने से आप अपने जीवन को निरोगी बना सकते हैं.

Share Now

\