Happy Tulsi Vivah 2023 Wishes: शुभ तुलसी विवाह पर शेयर करें ये प्यारे हिंदी WhatsApp Greetings, Facebook Messages और Photo SMS
तुलसी विवाह या भगवान विष्णु के साथ तुलसी का विवाह हर साल कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी को मनाया जाता है. इस वर्ष तुलसी विवाह 24 नवंबर को मनाया जाएगा. हिंदू धर्मग्रंथों के अनुसार, तुलसी विवाह देवी लक्ष्मी और भगवान विष्णु का आशीर्वाद पाने का एक विशेष दिन है...
तुलसी विवाह (Tulsi Vivah) या भगवान विष्णु के साथ तुलसी का विवाह हर साल कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी को मनाया जाता है. इस वर्ष तुलसी विवाह 24 नवंबर को मनाया जाएगा. हिंदू धर्मग्रंथों के अनुसार, तुलसी विवाह देवी लक्ष्मी और भगवान विष्णु का आशीर्वाद पाने का एक विशेष दिन है. कुछ लोगों का यह भी मानना है कि तुलसी विवाह करने से विवाह में आने वाली बाधाएं दूर हो जाएंगी और विवाहित जोड़ों के जीवन में खुशहाली आएगी. तुलसी को देवी महालक्ष्मी का अवतार माना जाता है, जबकि शालिग्राम को भगवान विष्णु का रूप माना जाता है. परंपराओं के अनुसार, तुलसी विवाह के दिन तुलसी के पौधे का विवाह शालिग्राम से कराया जाता है. यह भी पढ़ें: Tulsi Vivah 2023 Date: कब और क्यों किया जाता है शालिग्राम-तुलसी विवाह? जानें विवाह की विधि, तिथि, मुहूर्त एवं इसकी पौराणिक कथा!
तुलसी विवाह पूजा में शामिल होने वालों को स्नान करने के बाद साफ कपड़े पहनने चाहिए. इस दिन पूजा करते समय लोगों को काले कपड़े पहनने से बचना चाहिए. इस दिन पूजा करने वाले व्रत भी रखते हैं. तुलसी के पौधे को शुभ मुहूर्त में आंगन में फर्श पर रखा जाता है. इसे छत पर या मंदिर में भी रखा जा सकता है. तुलसी के गमले की मिट्टी में गन्ना लगाया जाता है और मंडप को लाल चुनरी से सजाया जाता है. तुलसी के गमले में विष्णु शालिग्राम भी रखे जाते हैं. तुलसी और शालिग्राम को हल्दी का लेप लगाया जाता है और फल चढ़ाकर पूजा की जाती है. इस अवसर पर आप अपने सगे-संबंधियों के साथ इन प्यारे हिंदी विशेज, वॉट्सऐप ग्रीटिंग्स, फेसबुक मैसेजेस, फोटो एसएमएस और कोट्स को शेयर करके उन्हें शुभ तुलसी विवाह कह सकते हैं.
1- सबसे सुंदर वो नजारा होगा,
दीवारों पर दीयों की माला होगी,
हर आंगन में तुलसी मां विराजेंगी.
और मां तुलसी का विवाह होगा.
शुभ तुलसी विवाह
2- तुलसी संग शालिग्राम ब्याहे,
सज गई उनकी जोड़ी,
तुलसी विवाह संग लगन शुरू हुए,
जल्दी लेकर आओ पिया डोली.
शुभ तुलसी विवाह
3- तुलसी मां दें सबको वरदान,
खोलें सभी समाधानों के द्वार,
कभी ना हो आपको कोई परेशानी,
मां तुलसी से यही प्रार्थना है हमारी.
शुभ तुलसी विवाह
4- हर घर के आंगन में तुलसी,
तुलसी बड़ी महान है,
जिस घर में ये तुलसी रहती,
वो घर स्वर्ग समान है.
शुभ तुलसी विवाह
5- गन्ने के मंडप सजाएंगे हम,
विष्णु- तुलसी का विवाह रचाएंगे हम,
आप भी होना खुशियों में शामिल,
तुलसी का विवाह मिलकर कराएंगे हम.
शुभ तुलसी विवाह
कार्तिक महीने के दौरान तुलसी महारानी और शालिग्राम का प्रतीकात्मक विवाह होता है, जो भगवान विष्णु और देवी लक्ष्मी के दिव्य मिलन का प्रतीक है. तुलसी विवाह समारोह में तुलसी माता की चुनरी बदलने की प्रथा है. वहीं, चुनरियां किसी भी कारण से गंदी या पुरानी हो जाने पर बदली जा सकती हैं. आपके घर में जहां तुलसी महारानी स्थापित हैं, उस निर्दिष्ट क्षेत्र को साफ करना सुनिश्चित करें. इससे देवी लक्ष्मी प्रसन्न होंगी.