Happy Onam 2020 Wishes & Images: फसलों के पर्व ओणम की प्रियजनों को दें शुभकामनाएं, सोशल मीडिया के जरिए भेजें ये हिंदी WhatsApp Stickers, Facebook Messages, SMS, Wallpapers, Quotes और GIF Greetings
ओणम का त्योहार फसलों को काटकर घर लाने की खुशी में और फसलों के लिए अपने आराध्य देव का धन्यवाद करने के लिए मनाया जाता है. इस अवसर पर मलयाली समुदाय के लोग एक-दूसरे को बधाई देते हैं. आप भी इन आकर्षक विशेज, इमेज, वॉट्सऐप स्टिकर्स, फेसबुक मैसेज, एसएमएस, वॉलपेपर्स, कोट्स और जीआईएफ ग्रीटिंग्स के जरिए अपने प्रियजनों को फसलों के पर्व ओणम की शुभकामनाएं दे सकते हैं.
Happy Onam 2020 Wishes & Images In Hindi: केरल में फसलों के पर्व (Harvest Festival) ओणम (Onam) की शुरुआत 22 अगस्त से हो रही है, जिसका समापन 2 सितंबर को होगा. हालांकि ओणम का प्रमुख पर्व 31 अगस्त को मनाया जाएगा. मान्यता है कि थिरुओणम (Thiruvonam) के दिन राजा महाबली अपनी प्रजा से मिलने के लिए आते हैं. ओणम महोत्सव केरल (Kerala) राज्य का सबसे प्रमुख पर्व माना जाता है. दस दिनों तक चलने वाले इस पर्व का दसवां और आखिरी दिन बेहद खास होता है, जिसे थिरुओणम कहा जाता है. मलयालम कैलेंडर कोलावर्षम के चिंगम (Chingam) महीने में इस त्योहार को मनाया जाता है. इस उत्सव के दौरान फूलों से रंगोली बनाई जाती है, जिसे पूक्कलम कहा जाता है. इस पर्व को मनाने के लिए महिलाएं पारंपरिक अंदाज में सजती-संवरती हैं.
ओणम का त्योहार फसलों को काटकर घर लाने की खुशी में और फसलों के लिए अपने आराध्य देव का धन्यवाद करने के लिए मनाया जाता है. इस अवसर पर मलयाली समुदाय के लोग एक-दूसरे को बधाई देते हैं. आप भी इन आकर्षक विशेज, इमेज, वॉट्सऐप स्टिकर्स, फेसबुक मैसेज, एसएमएस, वॉलपेपर्स, कोट्स और जीआईएफ ग्रीटिंग्स के जरिए अपने प्रियजनों को फसलों के पर्व ओणम की शुभकामनाएं दे सकते हैं.
1- ओणम 2020
2- ओणम 2020
3- ओणम 2020
4- ओणम 2020
5- ओणम 2020
गौरतलब है कि ओणम महोत्सव के पहले दिन केरलवासी सुबह जल्दी उठकर स्नान करते हैं और इस पर्व को सेलिब्रेट करने की तैयारियों में जुट जाते हैं. इसके बाद वे राजा महाबली के मंदिर में जाकर उनकी पूजा-अर्चना करते हैं. महिलाएं घर के मुख्य द्वार पर फूलों से रंगोली बनाती हैं. दस दिनों तक चलने वाले इस उत्सव के दौरान केले के पत्ते पर पारंपरिक दावत, लोक नृत्य, पूक्कलम, बोट रेस इत्यादि आकर्षण का मुख्य केंद्र होते हैं.