Happy New Year 2020 Messages: प्रियजनों के संग मनाएं नए साल का जश्न, इन हिंदी WhatsApp Stickers, Facebook Greetings, Wishes, GIF Images, Photo SMS और वॉलपेपर्स के जरिए कहें हैप्पी न्यू ईयर

नया साल नई खुशियां और ढेर सारे उमंग लेकर आता है, ऐसे में इसका जश्न मनाना और एक-दूसरे को शुभकामनाएं देना लाजमी है. आप भी इस खास अवसर पर अपने प्रियजनों को इन शानदार वॉट्सऐप स्टिकर्स, फेसबुक ग्रीटिंग्स, जीआईएफ इमेजेस, एसएमएस, शायरी और वॉलपेपर्स के जरिए हैप्पी न्यू ईयर विश कर सकते हैं.

हैप्पी न्यू ईयर 2020 (Photo Credits: File Image)

Happy New Year 2020 Messages In Hindi: दुनियाभर के अधिकांश देशों में 1 जनवरी से नए साल (New Year 2020) की शुरुआत होती है और नए साल के स्वागत का जश्न 31 दिसंबर (December 31) की रात से ही शुरू हो जाता है. ग्रेगोरियन कैलेंडर और जूलियन कैलेंडर के अनुसार नए साल की शुरुआत 1 जनवरी से होती है. ग्रगोरियन कैलेंडर के अनुसार नए साल के दिन ईसा मसीह (Yeshu Masih) का नामकरण हुआ था, इसलिए साल के पहले दिन कई चर्चों में उत्सव मनाया जाता है. जबकि जूलियन कैलेंडर के अनुसार रोम के ईसाई 1 जनवरी का दिन जैनस देवता को समर्पित करते हैं और उन्हीं के नाम पर जनवरी महीने का नाम पड़ा था. हालांकि दुनिया के कुछ देश ऐसे भी हैं जो एक जनवरी को नया साल नहीं मनाते हैं, लेकिन दुनिया के अधिकतर देश 1 जनवरी को ही नया साल मनाते हैं.

नया साल नई खुशियां और ढेर सारे उमंग लेकर आता है, ऐसे में इसका जश्न मनाना और एक-दूसरे को शुभकामनाएं देना लाजमी है. आप भी इस खास अवसर पर अपने प्रियजनों को इन शानदार वॉट्सऐप स्टिकर्स, फेसबुक ग्रीटिंग्स, जीआईएफ इमेजेस, एसएमएस, शायरी और वॉलपेपर्स के जरिए हैप्पी न्यू ईयर विश (Happy New Year 2020 Wishes) कर सकते हैं.

1- इस रिश्ते को यूं ही बनाए रखना,

दिल में यादों के चिराग जलाए रखना,

बहुत प्यारा सफर रहा 2019 का…

बस ऐसा ही साथ 2020 में भी बनाए रखना.

हैप्पी न्यू ईयर यह भी पढ़ें: Happy New Year 2020 In Advance Messages: इन शानदार हिंदी WhatsApp Stickers, Facebook Greetings, GIF Images, Wishes, SMS और Wallpapers के जरिए प्रियजनों से कहें हैप्पी न्यू ईयर इन एडवांस

हैप्पी न्यू ईयर 2020 (Photo Credits: File Image)

2- मुबारक हो तुम्हे नववर्ष का महीना,

चमको तुम जैसे फागुन का महीना,

पतझड़ न आए तेरी जिंदगी में कभी,

दोस्त यही दिल से है मेरी तमन्ना.

हैप्पी न्यू ईयर

हैप्पी न्यू ईयर 2020 (Photo Credits: File Image)

3- आया झूम कर नया साल,

लाया खुशियां हजार,

खुश रहें आप हर हाल,

मुबारक हो आपको नया साल.

हैप्पी न्यू ईयर

हैप्पी न्यू ईयर 2020 (Photo Credits: File Image)

4- सोचा किसी अपने से बात की जाए,

अपने किसी खास को याद किया जाए,

किया जो फैसला नए साल की शुभकामनाएं देना का,

दिल ने कहा क्यों न शुरुआत आप से की जाए.

हैप्पी न्यू ईयर

हैप्पी न्यू ईयर 2020 (Photo Credits: File Image)

5- हर साल आता है,

हर साल जाता है,

इस साल आपको,

वो सब मिले जो आपका दिल चाहता है.

हैप्पी न्यू ईयर यह भी पढ़ें: Happy New Year 2020 In Advance Wishes: नए साल के आगमन से पहले ही दें अपने प्रियजनों को शुभकामनाएं, भेजें ये शानदार हिंदी WhatsApp Stickers, Facebook Greetings, GIF Images, SMS और वॉलपेपर्स

हैप्पी न्यू ईयर 2020 (Photo Credits: File Image)

गौरतलब है कि हर कोई इस दिन को अपने अंदाज में सेलिब्रेट करता है और इस दिन लोग अपने साथियों, करीबियों और रिश्तेदारों को शुभकामनाएं देते हैं. नए साल का जश्न आप अपनों के साथ जरूर मनाएं और इन प्यारे मैसेजेस को भेजकर उन्हें शुभकामनाएं देना न भूलें.

Share Now

Tags

festivals and events HAPPY NEW YEAR Happy New Year 2020 Happy New Year 2020 Greetings Happy New Year 2020 in Advance Happy New Year 2020 in Advance Greetings Happy New Year 2020 in Advance Messages Happy New Year 2020 in Advance SMS Happy New Year 2020 Messages Happy New Year 2020 SMS Happy New Year 2020 Wallpapers Happy New Year 2020 Wishes Happy New Year in Advance Happy New Year in Advance Messages Happy New Year in Advance Wishes Happy New Year Messages Happy New Year SMS Happy New Year Wishes new year New Year 2020 New Year 2020 Greetings New Year 2020 Images New Year 2020 Messages New Year 2020 Wishes New Year's Eve नया साल मुबारक नव वर्ष नव वर्ष 2020 नव वर्ष की शुभकामनाएं न्यू ईयर न्यू ईयर 2020 न्यू ईयर 2020 एसएमएस न्यू ईयर 2020 ग्रीटिंग्स न्यू ईयर 2020 मैसेजेस न्यू ईयर 2020 विशेज न्यू ईयर इन एडवांस ग्रीटिंग्स न्यू ईयर इन एडवांस मैसेजेस न्यू ईयर इन एडवांस विशेज हैप्पी न्यू ईयर हैप्पी न्यू ईयर 2020 हैप्पी न्यू ईयर 2020 एसएमएस हैप्पी न्यू ईयर 2020 ग्रीटिंग्स हैप्पी न्यू ईयर 2020 मैसेजेस हैप्पी न्यू ईयर 2020 विशेज हैप्पी न्यू ईयर 2020 वॉलपेपर्स हैप्पी न्यू ईयर इन एडवांस

\