Happy New Year 2020 In Advance Wishes: नए साल के आगमन से पहले ही दें अपने प्रियजनों को शुभकामनाएं, भेजें ये शानदार हिंदी WhatsApp Stickers, Facebook Greetings, GIF Images, SMS और वॉलपेपर्स
नए साल के स्वागत की बेकरारी के बीच कई लोग नए साल की शुभकामनाएं देने के लिए 1 जनवरी तक का इंतजार भी नहीं कर पाते हैं. अगर आप भी उन लोगों में शामिल हैं जो नए साल की शुभकामनाएं देने के लिए बेकरार हैं तो इन शानदार हिंदी वॉट्सऐप स्टिकर्स, फेसबुक ग्रीटिंग्स, एसएमएस, जीआईएफ इमेजेस और वॉलपेपर्स को भेजकर अपने प्रियजनों को आप हैप्पी न्यू ईयर इन एडवांस विश कर सकते हैं.
Happy New Year 2020 In Advance Wishes In Hindi: साल 2019 कुछ ही दिनों में इतिहास बन जाएगा और साल 2020 नई उमंगों और उम्मीदों के साथ आने को तैयार है. नए साल का जोरदार स्वागत करने और नए साल के जश्न में सराबोर होने के लिए हर कोई तैयार है. 31 दिसंबर (December 31) की रात पार्टी करने के लिए आपने भी योजना बनाई होगी, ताकि साल 2019 को विदा कर नए साल (New Year) का जोरदार स्वागत किया जा सके. कुछ लोग अपने दोस्तों और करीबियों के साथ जमकर पार्टी करने को बेताब हैं तो कई लोग अपने घर पर ही नए साल का स्वागत करने की तैयारी कर रहे हैं. हालांकि नए साल के आगमन से पहले ही नए साल की मुबारकबाद (Happy New Year) देने का सिलसिला भी शुरु हो जाता है.
नए साल के स्वागत की बेकरारी के बीच कई लोग नए साल की शुभकामनाएं देने के लिए 1 जनवरी तक का इंतजार भी नहीं कर पाते हैं. अगर आप भी उन लोगों में शामिल हैं जो नए साल की शुभकामनाएं देने के लिए बेकरार हैं तो इन शानदार हिंदी वॉट्सऐप स्टिकर्स, फेसबुक ग्रीटिंग्स, एसएमएस, जीआईएफ इमेजेस और वॉलपेपर्स को भेजकर अपने प्रियजनों को आप हैप्पी न्यू ईयर इन एडवांस विश (Happy New Year In Advance) कर सकते हैं.
1- आने वाले खास लम्हे मुबारक,
आंखों में सजने वाले नए ख्वाब मुबारक,
नया साल जो लेकर आएगा,
खुशियां हजार मुबारक.
हैप्पी न्यू ईयर इन एडवांस
2- फूल खिलते रहे आपकी जिंदगी की राहों में,
मुस्कान होंठों पर और चमक रहे आपकी निगाहों में,
दिल से बस एक ही दुआ है आपके लिए,
आने वाले साल में आप रहें खुशियों की फिजाओं में.
हैप्पी न्यू ईयर इन एडवांस यह भी पढ़ें: New Year 2020 Festivals And Holidays: साल 2020 में मनाए जाने वाले प्रमुख त्योहार, देखें नए साल में पड़ने वाली छुट्टियों की पूरी लिस्ट
3- खुशियों की बहार आए,
जीवन में आपके खुशियां फैलाए,
जो मुकाम मिला न हो आज तक किसी को,
वो मुकाम आने वाले साल में आपको मिल जाए.
हैप्पी न्यू ईयर इन एडवांस
4- हर खुशी मिले, हर ख्वाहिश पूरी हो,
आने वाले साल में आपकी हर चाहत पूरी हो,
आपके लबों पर रहे मुस्कुराहट हमेशा,
बस इतनी सी मेरी इबादत पूरी हो.
हैप्पी न्यू ईयर इन एडवांस
5- पुराने साल को जाने दो,
नए साल को अपना लो,
भुला के अपने सारे गमों को,
खुशियों को गले लगा लो.
हैप्पी न्यू ईयर इन एडवांस यह भी पढ़ें: Lala Ramswaroop Calendar 2020 For Free PDF Download: नए साल में पड़ने वाले व्रत, त्योहार और छुट्टियों की देखें पूरी लिस्ट, फ्री में डाउनलोड करें लाला रामस्वरुप कैलेंडर 2020
बहरहाल, अगर आप भी अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और परिवार वालों को नए साल की शुभकामनाएं एडवांस में भेजना चाहते हैं तो इन प्यारे मैसेजेस को स्मार्टफोन पर सोशल मीडिया के जरिए जरूर भेजें और नए साल के आगमन से पहले ही उसकी खुशियां बांटकर जश्न मनाएं.