Happy National Youth Day 2020 Messages: इन शानदार हिंदी WhatsApp Status, Facebook Greetings, GIF Images, Photo SMS और वॉलपेपर्स के जरिए दें प्रियजनों को नेशनल यूथ डे की बधाई
राष्ट्रीय युवा दिवस 2020 (Photo credits: File Image)

National Youth Day 2020 Messages In Hindi: हर कोई इस बात से वाकिफ है कि भारत सरकार ने 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद के जन्म दिवस (Swami Vivekananda Jayanti) पर हर साल राष्ट्रीय युवा दिवस (National Youth Day) मनाने की घोषणा की थी, ताकि स्वामी विवेकानंद के महान विचार और उनके आदर्शों से प्रेरणा लेकर युवा अपने जीवन को सही दिशा में आगे बढ़ा सकें. स्वामी विवेकानंद (Swami Vivekananda) के विचारों और जीवन शैली द्वारा युवाओं को प्रोत्साहित करने और देश के भविष्य को बेहतर बनाने के लक्ष्य को पूरा करने के लिए ही उनके जन्म दिवस पर राष्ट्रीय युवा दिवस मनाने का फैसला किया गया था. युवाओं (Youths) को देश का भविष्य कहा जाता है और किसी भी देश की प्रगति और उसका उज्जवल भविष्य युवाओं पर ही निर्भर करता है. ऐसे में बेहद जरूरी है कि युवा सही दिशा में आगे बढ़ सकें.

राष्ट्रीय युवा दिवस पर स्वामी विवेकानंद के विचारों को याद किया जाता है और उन्हें अपने जीवन में उतारने की कोशिश की जाती है. इस खास अवसर पर आप भी स्वामी विवेकानंद के विचारों को अपने जीवन में उतारकर अपने जीवन को नई दिशा प्रदान करें. इसके साथ ही अपने सभी युवा दोस्तों, परिवार वालों और करीबियों को इन शानदार वॉट्सऐप स्टिकर्स, फेसबुक ग्रीटिंग्स, फोटो एसएमएस, वॉलपेपर्स और जीआईएफ इमेजेस के जरिए नेशनल यूथ डे की शुभकामनाएं दें.

1- अगर आप युवा हैं तो आपके पक्ष में सब कुछ है,

इसलिए समय का सबसे सही और अच्छा उपयोग करें.

हैप्पी नेशनल यूथ डे यह भी पढ़ें: National Youth Day 2020 Wishes: राष्ट्रीय युवा दिवस पर दोस्तों, रिश्तेदारों को ये शानदार हिंदी WhatsApp Stickers, Facebook Greetings, Messages, GIF Images, SMS और Wallpapers भेजकर दें शुभकामनाएं

राष्ट्रीय युवा दिवस 2020 (Photo credits: File Image)

2- युवाओं को हमेशा स्वतंत्रता के साथ-साथ,

जिम्मेदारी की भावना से सशक्त होना चाहिए.

हैप्पी नेशनल यूथ डे

राष्ट्रीय युवा दिवस 2020 (Photo credits: File Image)

3- युवा शक्ति की शक्ति,

सबसे अलग और तेज है...

उसका सम्मान करें.

हैप्पी नेशनल यूथ डे

राष्ट्रीय युवा दिवस 2020 (Photo credits: File Image)

4- भाग्यशाली है वो देश,

जिसमें युवा शक्ति का वास है.

हैप्पी नेशनल यूथ डे

राष्ट्रीय युवा दिवस 2020 (Photo credits: File Image)

5- युवा किसी भी देश के लिए आशीर्वाद समान हैं,

क्योंकि वो ही देश के भविष्य को परिभाषित करते हैं.

हैप्पी नेशनल यूथ डे यह भी पढ़ें: Swami Vivekananda Jayanti 2020: आज के युवाओं के लिए प्रेरणादायी हैं स्वामी विवेकानंद जी के ये अनमोल विचार

राष्ट्रीय युवा दिवस 2020 (Photo credits: File Image)

गौरतलब है कि राष्ट्रीय युवा दिवस मनाए जाने का मकसद युवाओं में जोश भरना और उन्हें जीवन के संघर्षों के लिए तैयार करना है. इसके साथ ही इस दिवस का उद्देश्य भारत के युवाओं के बीच स्वामी विवेकानंद के आदर्शों और विचारों के महत्व को फैलाना है. भारत को विकासशील से विकसित देश बनाने के लिए युवाओं में शक्ति और ऊर्जा जागृत करने के लिए यह बहुत अच्छा तरीका है.