Happy Makar Sankranti 2021 Messages: हैप्पी मकर संक्रांति! सगे-संबंधियों को भेजें ये WhatsApp Stickers, Facebook Greetings, Photos और कोट्स
मकर संक्रांति के दिन पवित्र नदियों में स्नान, दान और सूर्य देव की उपासना का विशेष महत्व होता है. इस दिन दान पुण्य करने से अक्षय फलों की प्राप्ति होती है. इस अति पावन अवसर पर आप अपनों को बधाई न दें ऐसा कैसे हो सकता है? आप इन मैसेजेस, वॉट्सऐप स्टिकर्स, फेसबुक ग्रीटिंग्स, फोटो एसएमएस, कोट्स के जरिए अपने सगे-संबंधियों को हैप्पी मकर संक्रांति कह सकते हैं.
Happy Makar Sankranti 2021 Messages in Hindi: नए साल के पहले त्योहार मकर संक्रांति (Makar Sankranti) का हिंदू धर्म में विशेष महत्व बताया जाता है. आज (14 जनवरी 2021) देशभर में मकर संक्रांति की धूम मची है. मकर संक्रांति के दिन ही सूर्य देव (Surya Dev) धनु राशि से अपने पुत्र शनि (Shani Dev) की मकर राशि में प्रवेश करते हैं. कहा जाता है कि वो इस दिन अपने पुत्र शनि से मिलने के लिए उनके घर जाते हैं. इस दिन सूर्य देव दक्षिणायन से उत्तरायण (Uttarayan) होते हैं. इस पर्व के आगमन के साथ ही एक महीने का खरमास खत्म होता है और शुभ कार्यों की शुरुआत होती है. इस दिन मकर संक्रांति का पुण्यकाल कुल 9 घंटे 16 मिनट का है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस दिन से सूर्य देव का रथ उत्तर दिशा की ओर मुड़ जाता है और वे पृथ्वी के निकट आने लगते हैं. जैसे-जैसे वे पृथ्वी के करीब आते हैं, वैसे-वैसे सर्दी कम होती है और गर्मी बढ़ने लगती है.
मकर संक्रांति के दिन पवित्र नदियों में स्नान, दान और सूर्य देव की उपासना का विशेष महत्व होता है. इस दिन दान पुण्य करने से अक्षय फलों की प्राप्ति होती है. इस अति पावन अवसर पर आप अपनों को बधाई न दें ऐसा कैसे हो सकता है? आप इन मैसेजेस, वॉट्सऐप स्टिकर्स, फेसबुक ग्रीटिंग्स, फोटो एसएमएस, कोट्स के जरिए अपने सगे-संबंधियों को हैप्पी मकर संक्रांति कह सकते हैं.
1- तिल हम हैं और गुड़ आप,
मिठाई हम हैं और मिठास आप,
साल का पहला त्योहार हो बेहद खास,
आपको हमारी तरफ से मुबारकबाद.
हैप्पी मकर संक्रांति
2- सर्दी की इस सुबह पड़ेगा हमें नहाना,
मकर सक्रांति का पर्व कर देगा मौसम सुहाना,
दिन भर आसमान में पतंग हमें है उड़ाना.
तिल और गुड़ के लड्डू मिलकर हमें है खाना.
हैप्पी मकर संक्रांति
3- मंदिर की घंटी,
आरती की थाली,
नदी के किनारे सूरज की लाली,
जिंदगी में आए खुशियों की बहार,
मुबारक हो आपको पतंगों का त्योहार.
हैप्पी मकर संक्रांति
4- सूरज की राशि बदलेगी,
बहुतों की किस्मत चमकेगी,
यह साल का पहला पर्व होगा,
जो बस खुशियों से भरा होगा!
हैप्पी मकर संक्रांति
5- काट ना सके कभी कोई पतंग आपकी,
टूटे ना कभी डोर आपके विश्वास की,
आपको मिले हर कदम पर कामयाबी,
जैसे पतंग छूती है ऊंचाइयां आसमान की.
हैप्पी मकर संक्रांति
गौरतलब है कि जब सूर्य देव मकर राशि में प्रवेश करते हैं तो इस घटना को मकर संक्रांति कहते हैं. मकर राशि में सूर्य देव के प्रवेश करने के साथ ही विवाह, मुंडन, सगाई और गृह प्रवेश जैसे मांगलिक कार्य शुरु हो जाते हैं. इसी दिन पोंगल, बिहू और उत्तरायण पर्व भी मनाया जाता है. लोग इस अवसर पर तिल और गुड़ के लड्डू खाते हैं. इसके साथ ही आसमान में पतंग उड़ाकर पतंगबाजी का आनंद लिया जाता है.