Happy Makar Sankranti 2020 Wishes: मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर प्रियजनों को भेजें ये हिंदी WhatsApp Status, Facebook Greetings, GIF Images, SMS, Wallpapers और दें इस पर्व की शुभकामनाएं

मकर संक्रांति के इस शुभ अवसर पर आप अपने दोस्तों, करीबियों और प्रियजनों को शुभकामनाएं दे सकें, इसके लिए हम लेकर आए हैं शानदार हिंदी वॉट्सऐप स्टिकर्स, फेसबुक ग्रीटिंग्स, जीआईएफ इमेजेस, फोटो एसएमएस और वॉलपेपर्स जिन्हें आप सोशल मीडिया के जरिए भेज सकते हैं.

हैप्पी मकर संक्रांति 2020 (Photo Credits: File Image)

Happy Makar Sankranti 2020 Wishes In Hindi: मकर संक्रांति (Makar Sankranti) नए साल का पहला त्योहार होता है और देशभर में इस पर्व को बहुत धूमधाम से मनाया जाता है. इस दिन सूर्य (Surya) दक्षिणायन से उत्तरायण (Uttarayan) होते हैं यानी वे धनु राशि से मकर राशि में प्रवेश करते हैं. मकर संक्रांति से खरमास समाप्त हो जाता है और शुभ कार्यों की शुरुआत हो जाती है. मकर संक्राति के बाद से शादी-ब्याह, पूजा पाठ, गृह प्रवेश जैसे सभी मांगलिक कार्य शुरू हो जाते हैं. इस बार मकर संक्रांति का पर्व 14 जनवरी की बजाय 15 जनवरी को मनाया जा रहा है. इस पर्व को दक्षिण भारत में पोंगल (Pongal) के नाम से जाना जाता है. गुजरात और राजस्थान में इसे उत्तरायण (Uttarayan) कहा जाता है. हरियाणा और पंजाब में इस पर्व को माघी (Maghi) के नाम से पुकारा जाता है. वहीं गुजरात में मकर संक्रांति के दौरान रंग-बिरंगे पतंगों से आसमान गुलजार हो जाता है.

मकर संक्रांति के इस शुभ अवसर पर आप अपने दोस्तों, करीबियों और प्रियजनों को शुभकामनाएं दे सकें, इसके लिए हम लेकर आए हैं शानदार हिंदी वॉट्सऐप स्टिकर्स, फेसबुक ग्रीटिंग्स, जीआईएफ इमेजेस, फोटो एसएमएस और वॉलपेपर्स जिन्हें आप सोशल मीडिया के जरिए भेज सकते हैं.

1- पल-पल सुनहरे फूल खिले,

कभी ना हो कांटों का सामना,

जिंदगी आपकी खुशियों से भरी रहे,

संक्रांति पर यही है हमारी कामना.

मकर संक्रांति की शुभकामनाएं यह भी पढ़ें: Makar Sankranti 2020: मकर संक्रांति पर खाए जाते हैं तिल और गुड़ के लड्डू, इससे सेहत को होते हैं ये कमाल के फायदे

हैप्पी मकर संक्रांति 2020 (Photo Credits: File Image)

2- मीठे-मीठे गुड़ में मिल गया तिल,

उड़ी पतंग और खिल गया दिल,

चलो उड़ाएं पतंग सब लोग मिल,

मकर संक्रांति की शुभकामनाएं

हैप्पी मकर संक्रांति 2020 (Photo Credits: File Image)

3- आसमां पर किसने ये चित्रकारी की है,

कुदरत के नूर पर किसने ये कलाकारी की है,

बच्चों के चेहरे कैसे दमक उठे इन पतंगों को देखकर,

सोचिए तो सही ईश्वर ने ये कैसी जादूगरी की है.

मकर संक्रांति की शुभकामनाएं

हैप्पी मकर संक्रांति 2020 (Photo Credits: File Image)

4- तन में मस्ती, मन में उमंग,

देकर सबको अपनापन,

गुड़ में जैसे मिठापन,

होकर साथ हम उड़ाए पतंग,

भर दें आकाश में अपने रंग!

मकर संक्रांति की शुभकामनाएं यह भी पढ़ें: Makar Sankranti 2020 Recipes: तिल गुड़ के लड्डू से लेकर मूंग दाल की खिचड़ी तक, देखें मकर संक्रांति पर बनाए जाने वाले पारंपरिक व्यंजनों की आसान विधि

हैप्पी मकर संक्रांति 2020 (Photo Credits: File Image)

5- बाजरे की रोटी, नींबू का अचार,

सूरज की किरणें, चांद की चांदनी,

अपनों का प्यार, हर जीवन हो खुशहाल,

मुबारक हो आपको मकर संक्रांति का त्योहार.

मकर संक्रांति की शुभकामनाएं

हैप्पी मकर संक्रांति 2020 (Photo Credits: File Image)

गौरतलब है कि मकर संक्रांति के दिन घर-घर में तिल और गुड़ के लड्डू बनाए व खाए जाते हैं. इसके साथ ही इस दिन स्वादिष्ट पकवान बनाए जाते हैं. मकर संक्रांति का पर्व सर्दियों के आखिरी महीने को चिह्नित करता है और इस पर्व से दिन बड़े होने लगते हैं.

Share Now

\