Happy Mahashivratri 2021 Messages: हैप्पी महाशिवरात्रि! दोस्तों-रिश्तेदारों को भेजें ये हिंदी WhatsApp Stickers, Facebook Greetings, GIF Images और वॉलपेपर्स

महाशिवरात्रि तमाम शिवभक्तों के लिए बेहद खास और महत्वपूर्ण दिवस है. शिव मंदिरों में महादेव के दर्शन करने के साथ-साथ लोग एक-दूसरे को इस पर्व की बधाई भी देते हैं. आप भी इस खास अवसर पर अपनों को बधाई देना न भूलें. आप इन भक्तिमय मैसेजेस, वॉट्सऐप स्टिकर्स, फेसबुक ग्रीटिंग्स, जीआईएफ इमेजेस और वॉलपेपर्स को भेजकर अपने दोस्तों-रिश्तेदारों को हैप्पी महाशिवरात्रि कह सकते हैं.

महाशिवरात्रि 2021 (Photo Credits: File Image)

Happy Mahashivratri 2021 Messages in Hindi: महाशिवरात्रि (Mahashivratri) का पर्व भगवान शिव (Lord Shiva) को समर्पित है. इस दिन तमाम शिवभक्त भगवान शिव की भक्ति में सराबोर नजर आते हैं. जहां देखो वहां हर-हर महादेव (Har Har Mahadev) की गूंज सुनाई देती है और भोलेबाबा के गीतों से पूरा माहौल भक्तिमय हो जाता है. हिंदू पंचांग के अनुसार, हर साल फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जाता है, जबकि अंग्रेजी कैलेंडर के मुताबिक, आज पूरे देश में महाशिवरात्रि मनाई जा रही है. भक्त इस दिन व्रत रखकर भगवान शिव (Lord Shiva) की पूजा करते हैं. जल, गंगाजल, दूध, चीनी, शहद, घी, गन्ने का रस, बेलपत्र, धतूरा और भांग इत्यादि से शिवलिंग का अभिषेक करते हैं. पूजा-अर्चना के जरिए भक्त भोलेनाथ को प्रसन्न करने का पूरा प्रयास करते हैं.

महाशिवरात्रि तमाम शिवभक्तों के लिए बेहद खास और महत्वपूर्ण दिवस है. शिव मंदिरों में महादेव के दर्शन करने के साथ-साथ लोग एक-दूसरे को इस पर्व की बधाई भी देते हैं. आप भी इस खास अवसर पर अपनों को बधाई देना न भूलें. आप इन भक्तिमय मैसेजेस, वॉट्सऐप स्टिकर्स, फेसबुक ग्रीटिंग्स, जीआईएफ इमेजेस और वॉलपेपर्स को भेजकर अपने दोस्तों-रिश्तेदारों को हैप्पी महाशिवरात्रि कह सकते हैं.

1- शिव अनादि है, शिव भगवंत है,

शिव ओंकार है, शिव ब्रह्म है,

शिव शक्ति है, शिव भक्ति है,

आओ भगवान शिव का नमन करें,

उनकी कृपा हम सब पर बनी रहे.

हैप्पी महाशिवरात्रि

महाशिवरात्रि 2021 (Photo Credits: File Image)

यह भी पढ़ें: Mahashivratri 2021 Wishes & Images: शिवभक्तों कों दे महाशिवरात्रि की बधाई! भेजें ये आकर्षक WhatsApp Stickers, Facebook Greetings, GIFs और Wallpapers

2- पी के भंग जमा लो रंग,

जिंदगी बीते खुशियों के संग,

लेकर नाम शिव भोले का,

दिल में भर लो महाशिवरात्रि की उमंग.

हैप्पी महाशिवरात्रि

महाशिवरात्रि 2021 (Photo Credits: File Image)

3- शिव की ज्योति से नूर मिलता है,

भक्तों के दिलों को सुकून मिलता है,

महादेव के द्वार जो भी आता है,

उन्हें मनचाहा फल जरूर मिलता है.

हैप्पी महाशिवरात्रि

महाशिवरात्रि 2021 (Photo Credits: File Image)

4- आई है महाशिवरात्रि,

मेरे भोले बाबा का दिन,

शिव के चरणों में शीश झुकाने दो,

भोले की भक्ति में मुझे डूब जाने दो.

हैप्पी महाशिवरात्रि

महाशिवरात्रि 2021 (Photo Credits: File Image)

यह भी पढ़ें: Shiv Chalisa and Aarti in Hindi: महाशिवरात्रि पर शिव चालीसा और आरती से करें पूजन, भोलेनाथ होंगे प्रसन्न, खुशियों से भर देंगे झोली

5- सारा जग है प्रभु तेरी शरण में,

सर झुकाते हैं शिव तेरे चरण में,

हम बनें भोले की चरणों की धूल,

आओ शिव जी पर चढ़ाएं श्रद्धा के फूल

हैप्पी महाशिवरात्रि

महाशिवरात्रि 2021 (Photo Credits: File Image)

गौरतलब है कि महाशिवरात्रि के दिन हर तरफ हर-हर महादेव के जयकारे लगाए जाते हैं और भक्त भगवान शिव के मंत्रों, शिव चालीसा का पाठ करते हैं. इसके साथ ही देश के प्रसिद्ध शिव मंदिरों में भक्त दर्शन के लिए पहुंचते हैं. हालांकि इस साल कोरोना वायरस महामारी के प्रकोप के बीच महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जा रहा है. ऐसे में लोगों से भीड़भाड़ वाली जगह पर जाने के बजाय घर पर रहकर भगवान शिव की पूजा-अर्चना करने की अपील की जा रही है.

Share Now

\