Happy Indian Navy Day 2020 Messages in Hindi: वैसे तो पहली बार भारत में नौसेना (Navy) की स्थापना सन 1612 में ईस्ट इंडिया कंपनी (East India Company) ने अपने जहाजों की रक्षा के लिए की थी, लेकिन भारतीय नौसेना दिवस (Indian Navy Day) हर साल 4 दिसंबर को मनाया जाता है. दरअसल, ईस्ट इंडिया कपंनी द्वारा स्थापित नौसेना की प्रशासनिक व्यवस्था और जिम्मेदारी में समय के साथ-साथ बदलाव आता गया. इतना ही नहीं वक्त के साथ-साथ नौसेना के नामों में भी कई बार परिवर्तन किया गया, फिर 26 जनवरी 1950 को आखिरी बार इस सेना के नाम को बदलकर भारतीय नौसेना यानी इंडियन नेवी (Indian Navy) रखा गया, तभी से यह इसी नाम से जाना जाता है. भारतीय नौसेना के गौरवशाली इतिहास और उसके महत्व को रूबरू कराने के लिए हर साल 4 दिसंबर को नौसेना दिवस मनाया जाता है. इस दिवस को साल 1971 के युद्ध के दौरान पाकिस्तानी नौसेना (Pakistan Navy) पर भारतीय नौसेना की साहसिक जीत की खुशी में मनाया जाता है.
भारतीय नौसेना का इतिहास अनेक बहादुरी के कारनामों से भरा पड़ा है और इसकी तमाम उपलब्धियों व भूमिकाओं का जश्न मनाने के लिए नौसेना दिवस सेलिब्रेट किया जाता है. इस विशेष अवसर पर आप इन शानदार हिंदी मैसेजेस, कोट्स, वॉट्सऐप विशेज, फेसबुक ग्रीटिंग्स, एचडी इमेजेस के जरिए आप अपने प्रियजनों को हैप्पी इंडियन नेवी कहकर उन्हें बधाई दे सकते हैं.
1- ना जियो धर्मं के नाम पर,
ना मरो धर्मं के नाम पर,
इंसानियत ही है धर्म वतन का,
बस जियो वतन के नाम पर
हैप्पी इंडियन नेवी डे
2- ना जुबान से, ना निगाहों से,
ना दिमाग से, ना रंगों से,
ना ग्रीटिंग से, ना गिफ्ट से,
आपको नौसेना दिवस मुबारक,
डायरेक्ट दिल से...
हैप्पी इंडियन नेवी डे
3- जिनमें अकेले चलने के हौसले होते हैं,
एक दिन उन्हीं के पीछे काफिले होते हैं.
सेना है तो हम हैं!
हैप्पी इंडियन नेवी डे
4- भारतीय नौसेना हमेशा हमें,
उन सभी जांबाजों की याद दिलाता है,
जो हमारी सुरक्षा के लिए,
हर दम मजबूती से खड़े रहते हैं.
हैप्पी इंडियन नेवी डे
5- मन और शब्दों में स्वतंत्रता,
हमारे दिल में गौरव,
हमारी आत्माओं में यादें,
आइए नौसेना दिवस पर,
राष्ट्र को सलाम करें.
हैप्पी इंडियन नेवी डे
विश्व की पांचवीं सबसे बड़ी नौसेना के कही जाने वाली भारतीय नौसेना ने 4 दिसंबर 1971 को ऑपरेशन ट्राइडेंट (Operation Trident) शुरू किया था. बांग्लादेश मुक्ति संग्राम के दौरान भारत ने पाकिस्तान के कराची बंदरगाह पर भारी बमबारी करके उसे बुरी तरह से तबाह कर दिया था. भारतीय सेना की इस शानदार कामयाबी के कारण ही 4 दिसंबर को भारतीय नौसेना दिवस मनाया जाता है.