Happy Gujarat Day 2020 Wishes: गुजरात स्थापना दिवस पर इन शानदार हिंदी WhatsApp Stickers, GIF Images, Photo SMS, Facebook Greetings, Wallpapers के जरिए अपनों को दें शुभकामनाएं
गुजरात में रहने वाले तमाम गुजराती भाषियों के लिए गुजरात स्थापना दिवस काफी महत्वपूर्ण माना जाता है.1 मई के दिन गुजरात दिवस की शुभकामनाएं देते हैं. आप भी इन बेहतरीन वॉट्सऐप स्टिकर्स, जीआईएफ इमेजेस, फोटो एसएमएस, फेसबुक ग्रीटिंग्स और वॉलपेपर्स के जरिए अपनो को गुजरात दिवस की बधाई दे सकते हैं,
Gujarat Day 2020 Wishes In Hindi: हर साल गुजरात में 1 मई को गुजरात स्थापना दिवस (Gujarat Foundation Day) मनाया जाता है. दरअसल, भारत की आजादी के समय तक यह राज्य बंबई प्रेसीडेंसी का हिस्सा हुआ करता था, लेकिन आजादी के कुछ समय बाद से ही भाषा के आधार पर अलग-अलग राज्य की मांग तेजी से उठने लगी. एक ओर जहां गुजराती भाषी अलग गुजरात राज्य (Gujarat State) की मांग करने लगे तो वहीं दूसरी तरफ मराठी भाषी अपने लिए अलग महाराष्ट्र राज्य चाहते थे. अलग-अलग राज्यों की मांग को लेकर कई आंदोलन भी हुए, जिसके बाद 1 मई 1960 को भाषा के आधार पर बंबई प्रेसीडेंसी से अलग कर दो राज्यों गुजरात और महाराष्ट्र की स्थापना की गई. इस साल 1 मई को गुजरात राज्य (Gujarat Day) की स्थापना के 60 साल पूरे हो गए हैं.
गुजरात में रहने वाले तमाम गुजराती भाषियों के लिए गुजरात स्थापना दिवस काफी महत्वपूर्ण माना जाता है और इस दिन का जश्न मनाने के लिए कई रंगारंग और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है. इसके साथ ही लोग एक-दूसरे को 1 मई के दिन गुजरात दिवस की शुभकामनाएं भी देते हैं. आप भी इन बेहतरीन वॉट्सऐप स्टिकर्स, जीआईएफ इमेजेस, फोटो एसएमएस, फेसबुक ग्रीटिंग्स और वॉलपेपर्स के जरिए अपनो को गुजरात दिवस (Happy Gujarat Day) की बधाई दे सकते हैं,
1- गुजरात दिवस की शुभकामनाएं
2- समस्त गुजराती भाषियों को गुजरात दिवस की बधाई
3- गुजरात दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
4- गुजरात दिवस की बहुत-बहुत बधाई
5- हैप्पी गुजरात दिवस
गौरतलब है कि ऐतिहासिक और सांस्कृतिक नजरिए से गुजरात, भारत का एक महत्वपूर्ण राज्य है. इसकी उत्तरी-पश्चिमी सीमा पाकिस्तान की सीमा से लगी हुई है. माना जाता है कि ईसा पूर्व 2500 साल पहले पंजाब से हड़प्पा वासियों ने कच्छ के रण को पार कर मौजूदा गुजरात की नींव डाली थी. इसके साथ ही यहां मिले पुरातात्विक अवशेषों के अनुसार, इस राज्य में मानव सभ्यता का विकास 5 हजार साल पहले ही हो चुका था.