Happy Friendship Day 2020 Wishes In Hindi: हर साल अगस्त के पहले रविवार को फ्रेंडशिप डे (Friendship Day) मनाया जाता है. इस साल फ्रेंडशिप डे यानी मित्रता दिवस 2 अगस्त (रविवार) को मनाया जा रहा है. फ्रेंडशिप डे (Friendship Day Celebration) एक ऐसा खास उत्सव है, जिसका हर कोई बेसब्री से इंतजार करता है. हर किसी के जीवन में अच्छे दोस्तों (Friends) की खास अहमियत होती है, जिसका जश्न इस दिन सभी दोस्त मिलकर मनाते हैं. दोस्ती एक ऐसा रिश्ता है जो खून से नहीं बल्कि एक-दूसरे के दिलों से जुड़ा होता है. जो बात हम अपने परिवार के लोगों से खुलकर नहीं कर पाते हैं उसे दोस्तों से सहज ही बयां कर देते हैं, इसलिए हर किसी के जीवन में सच्चे और अच्छे दोस्त होने चाहिए. हालांकि इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे (International Friendship Day) हर साल 30 जुलाई को मनाया जाता है, जबकि दुनिया के कई देशों में इसे मनाने की तारीख अलग-अलग होती है.
फ्रेंडशिप डे पर लोग एक-दूसरे को गिफ्ट, सरप्राइज, ग्रीटिंग कार्ड, फ्रेंडशिप बैंड इत्यादि देकर यह जताते हैं कि उनके जीवन में उनके दोस्त कितनी अहमियत रखते हैं. इसके अलावा लोग संदेशों के माध्यम से भी अपने दोस्तों से अपनी भावनाओं का इजहार करते हैं. आप भी मित्रता दिवस पर अपने प्यारे दोस्तों को इन शानदार मैसेजेस, विशेज, ग्रीटिंग्स, स्टिकर्स, जीआईएफ, कोट्स, इमेज, एसएमएस और वॉलपेपर्स के जरिए फ्रेंडशिप डे (Happy Friendship Day) की शुभकामनाएं दे सकते हैं.
1- लोग रूप देखते हैं, हम दिल देखते हैं,
लोग सपने देखते हैं, हम हकीकत देखते हैं,
लोग दुनिया में दोस्त देखते हैं,
और हम दोस्तों में दुनिया देखते है.
हैप्पी फ्रेंडशिप डे
2- उम्मीद की कश्ती को कोई डुबो नहीं सकता,
रोशनी के दीये को कोई बुझा नहीं सकता,
ऐ मेरे दोस्त तू तो ताज महल की तरह है,
जिसे कोई दोबारा बना नहीं सकता है.
हैप्पी फ्रेंडशिप डे
3- दिल से लिखी बात दिल को छू जाती है,
या अक्सर अनकही बात कह जाती है,
कुछ लोग दोस्ती के मायने बदल देते हैं,
और दोस्ती से किसी की दुनिया बदल जाती है.
हैप्पी फ्रेंडशिप डे
4- कोई इतना चाहे तो बताना,
कोई इतने नखरे तुम्हारे उठाए तो बताना,
दोस्ती तो हर कोई कर लेगा तुमसे,
कोई हमारी तरह निभाए तो बताना.
हैप्पी फ्रेंडशिप डे
5- दोस्ती भी क्या गजब की चीज होती है,
मगर ये भी बहुत कम लोगों को नसीब होती है,
जो पकड़ लेते हैं दामन दोस्ती का,
जन्नत उनके बिल्कुल करीब होती है.
हैप्पी फ्रेंडशिप डे
गौरतलब है कि भारत में फ्रेंडशिप डे हर साल अगस्त के पहले रविवार को मनाया जाता है और मलेशिया में भी इसी दिन दोस्ती का उत्सव मनाया जाता है. वहीं वेनेजुएला, मैक्सिको, एस्टोनिया और इक्वाडोर में 14 जुलाई को फ्रेंडशिप डे सेलिब्रेट किया जाता है. पाकिस्तान में 19 जुलाई को, अर्जेंटीन, ब्राजील, स्पेन और उरुग्वे में 20 जुलाई को फ्रेंडशिप डे मनाया जाता है. इसके अलावा बोलीविया में 23 जुलाई और फिनलैंड में 30 जुलाई को मित्रता दिवस का जश्न मनाया जाता है.