Happy Friendship Day 2019 Wishes: फ्रेंडशिप डे पर इन शानदार WhatsApp Sticker, SMS, Facebook Greetings, GIF, Wallpapers को भेजकर अपने दोस्तों को दिलाएं खास होने का एहसास

फ्रेंडशिप डे के दिन दोस्त के प्रति अपनी भावनाओं को व्यक्त करने के लिए गिफ्ट या सरप्राइज की जरूरत नहीं होती है, इसके लिए तो दो अल्फाज ही काफी होते हैं. आप इस खास अवसर पर इन शानदार मैसेजेस को भेजकर यह बता सकते हैं कि आपका दोस्त आपके लिए कितना खास है.

फ्रेंडशिप डे 2019 (Photo Credits: File Image)

Happy Friendship Day 2019 Wishes and Messages: दोस्ती (Friendship) भगवान का दिया हुआ एक अनमोल तोहफा (Precious Gift of God) है, इसलिए कहा जाता है कि जिसके पास एक अच्छा दोस्त है वो जीवन में कभी दुखी नहीं हो सकता. एक अच्छा दोस्त (A Good Friend) वो होता है जो खुशियों के लम्हों में साथ मुस्कुराए और मुश्किल हालात में चुनौतियों से लड़ने के लिए हौसला बढ़ाए. दोस्ती को प्यार से भी ऊपर का दर्जा दिया गया है, क्योंकि प्यार के रिश्ते में कई उम्मीदें और स्वार्थ की भावनाएं जुड़ी होती हैं, लेकिन दोस्ती बिना किसी शर्त के निस्वार्थ भाव से निभाई जाती है. दोस्ती के इसी रिश्ते को सेलिब्रेट करने के लिए हर साल अगस्त महीने के पहले रविवार के दिन फ्रेंडशिप डे (Friendship Day 2019) मनाया जाता है. इस बार 4 अगस्त को यह फ्रेंडशिप डे मनाया जा रहा है.

इस दिन कोई अपने दोस्त को गिफ्ट देता है तो कोई अपने दोस्त के लिए सरप्राइज प्लान करता है, लेकिन दोस्त के प्रति अपनी भावनाओं को व्यक्त करने के लिए गिफ्ट या सरप्राइज की जरूरत नहीं होती है, इसके लिए तो दो अल्फाज ही काफी होते हैं. अगर आप अपने दोस्त को यह एहसास दिलाना चाहते हैं कि वो आपके लिए कितना खास है तो फ्रेंडशिप डे के इस खास मौके पर आप ये शानदार WhatsApp Stickers, Facebook Greetings, Quotes, Photo SMS, HD Wallpapers और GIF Images भेजकर विश कर सकते हैं.

1- एक चिंगारी आग से कम नहीं होती,

सादगी श्रृंगार से कम नहीं होती,

ये तो सिर्फ सोच का फर्क है,

वरना दोस्ती भी प्यार से कम नहीं होती.

हैप्पी फ्रेंडशिप डे. यह भी पढ़ें: Friendship Day 2019 Gift Ideas: फ्रेंडशिप डे पर अपने Best Friend को दें ये गिफ्ट्स और बनाएं अपनी दोस्ती को हमेशा के लिए यादगार

फ्रेंडशिप डे 2019 (Photo Credits: File Image)

2- मुझसे एक दोस्त नहीं बदला जाता,

चाहे लाख दूरी होने पर,

लोगों के तो भगवान तक बदल जाते हैं,

एक मुराद पूरी ना होने पर.

हैप्पी फ्रेंडशिप डे.

फ्रेंडशिप डे 2019 (Photo Credits: File Image)

3- जो आसानी से मिले वो है धोखा,

जो मुश्किल से मिले वो है इज्जत,

जो दिल से मिले वो है प्यार,

और जो नसीब से मिले वो है दोस्त.

हैप्पी फ्रेंडशिप डे. यह भी पढ़ें: Friendship Day 2019: अगस्त महीने के पहले रविवार को ही क्यों मनाया जाता है फ्रेंडशिप डे, जानें कैसे हुई इस दिवस की शुरुआत

फ्रेंडशिप डे 2019 (Photo Credits: File Image)

4- मेरे लिए मेरी जान है तेरी दोस्ती,

जिंदगी का हर अरमान है तेरी दोस्ती,

ना कोई गिला, ना कोई शिकवा है किसी से,

मुझ पर खुदा का एहसान है तेरी दोस्ती.

हैप्पी फ्रेंडशिप डे.

फ्रेंडशिप डे 2019 (Photo Credits: File Image)

5- दोस्ती तो एक झोंका है हवा का,

दोस्ती तो एक नाम है वफा का,

औरो के लिए चाहे कुछ भी हो,

हमारे लिए तो दोस्ती हसीन तोहफा हैं खुदा का,

हैप्पी फ्रेंडशिप डे. यह भी पढ़ें: Friendship Day 2019: जीवन में अच्छे दोस्तों का होना है बेहद जरूरी, जानें इसके 5 जबरदस्त फायदे

फ्रेंडशिप डे 2019 (Photo Credits: File Image)

हम सभी अपने जीवन में किसी ऐसे दोस्त की कामना करते हैं जो हमारे अच्छे और बुरे वक्त में हमारे साथ रहे. कहा जाता है कि एक अच्छा और सच्चा दोस्त सिर्फ किस्मतवालों को ही नसीब होता है, इसलिए अगर आपके पास अच्छा दोस्त है तो अपनी दोस्ती को दिल से निभाएं, ताकि आपकी दोस्ती औरों के लिए मिसाल बन जाए.

Share Now

\