Happy Cheti Chand 2021: चेटी चंड पर ये HD Wallpapers, GIF Greetings भेजकर दें बधाई

चेटी चंड को झूलेलाल जयंती के रूप में भी जाना जाता है. इस त्यौहार को भारतीय सिंधियों और पाकिस्तानी सिंधियों द्वारा पूरे विश्व में व्यापक रूप से मनाया जाता है. इस साल यह त्योहार 13 अप्रैल 2021 को मनाया जा रहा है.

हैप्पी चेटी चंड 2021 (Photo Credits: File Image)

चेटी चंड (Cheti Chand) को झूलेलाल जयंती ((Jhulelal Jayanti) ) के रूप में भी जाना जाता है. इस त्यौहार को भारतीय सिंधियों और पाकिस्तानी सिंधियों द्वारा पूरे विश्व में व्यापक रूप से मनाया जाता है. इस साल यह त्योहार 13 अप्रैल 2021 को मनाया जा रहा है. आदर्श रूप से सिंधी नव वर्ष चैत्र माह के शुक्ल द्वितीया को मनाया जाता है. चैत्र के महीने को सिंध में चेत के रूप में जाना जाता है और चंद्रमा को चंदू कहा जाता है. चेटीचंड का अर्थ है "चैत्र के महीने का चंद्रमा." चेटी चंड को सिंध क्षेत्र के लोग बहुत ही धूम धाम से मनाते हैं. इस त्यौहार के एक दिन पहले, एक लकड़ी का मंदिर बनाया गया है और झूले लाल की मूर्ति को मुख्य वेदी पर रखा जाता है. यह भी पढ़ें: Cheti Chand 2020, Jhulelal Jayanti Greetings: सिंधी न्यू ईयर पर भेजें WhatsApp Stickers, Facebook Messages, Wishes, Images और GIFs

पौराणिक कथा अनुसार मुस्लिम युग के दौरान, 1007 (950 ई.प.) में मिरखशाह (Mirakhshah) नामक एक सम्राट था, जो पाकिस्तान में सिंध क्षेत्र के थाटा शहर पर शासन करता था. उस समय वह हिन्दुओं को इस्लाम अपनाने के लिए मजबूर करता था. उसने हिन्दुओं को कहा कि वे या तो इस्लाम अपना लें नहीं तो मौत को गले लगा लें. इस दौरान सिंधी बहुत परेशान थे, क्योंकि उनमें से अधिकांश लोग धर्मान्तरण के खिलाफ थे. ऐसा कहा जाता है कि इस समय के दौरान, उन्होंने सिंधु नदी के पास जाकर अपने देवताओं को याद किया. सिंधु नदी सिंधी संस्कृति का एक परिणति बिंदु थी और पुरुष, महिलाएं और बच्चे यहां कठिन समय में मार्गदर्शन के लिए जाते थे.

इस दौरान अचानक एक मछली ने सरपट दौड़ लगा दी और फिर एक अजीब सा दृश्य दिखाई दिया जिसमें मछली सवार थी. जिसके बाद तुरंत ही, आकाश वाणी हुई. आकशवाणी के सात दिनों बाद उनके उद्धारकर्ता श्री रतन राय और माता देवकी के घर श्री झूलेलाल का जन्म हुआ. यह खबर जब मीरखशाह तक पहुंची तो उसने बच्चे को मारने के लिए कुछ सैनिकों को भेजा. जब मिरखशाह के सैनिकों ने बच्चे को देखा तो हैरान रह गए क्योंकि वह काफी बड़े थे. सैनिकों ने बच्चे को देख कर माफ़ी मांगी, झुलेलाल ने मिरखशाह को सिंधियों को परेशान नहीं करने के लिए कहा. चेटी चंड के दिन लोग एक दूसरे को ग्रीटिंग्स भेज शुभकामनाएं देते हैं. आप भी नीचे दिए गए ग्रीटिंग्स भेजकर अपने प्रियजनों को चेटी चंड की बधाई दे सकते हैं.

हैप्पी चेटी चंड 2021:

हैप्पी चेटी चंड 2021 (Photo Credits: File Image)

हैप्पी चेटी चंड 2021:

हैप्पी चेटी चंड 2021 (Photo Credits: File Image)

हैप्पी चेटी चंड 2021:

हैप्पी चेटी चंड 2021 (Photo Credits: File Image)

हैप्पी चेटी चंड 2021:

हैप्पी चेटी चंड 2021 (Photo Credits: File Image)

हैप्पी चेटी चंड 2021:

हैप्पी चेटी चंड 2021 (Photo Credits: File Image)

चेटी चंड के दिन लंगर का आयोजन भी किया जाता है. इस दिन हर एक घर में बहुत सारे मीठे व्यंजन तैयार किए जाते हैं. झूलेलाल जयंती भाईचारे का एक सार्वभौमिक प्रतीक है. यह पाकिस्तानी सिंधियों और भारतीय सिंधियों दोनों द्वारा समान रूप से मनाया जाता है. बहराणा साहिब को हिंदुओं और मुसलमानों द्वारा समान रूप से निकाला जाता है जो एक साथ मिलकर इस त्योहार को मनाते हैं.

Share Now

\