Happy April Fool's Day 2019 Shayari: हर साल 1 अप्रैल (1st April) को दुनिया भर में अप्रैल फूल डे यानी मूर्ख दिवस (April Fools' Day) सेलिब्रेट किया जाता है. इस दिन लोग अपने दोस्तों, बॉयफ्रेंड, गर्लफ्रेंड, माता-पिता, रिश्तेदार, बॉस, सहकर्मी से शरारत भरी मस्ती करते हैं और उन्हें मूर्ख बनाने की कोशिश करते हैं. इस दिन क्या बच्चे और क्या बड़े, हर कोई बस एक-दूसरे को मूर्ख बनाने के लिए नए-नए तरीके तलाशता रहता है. मस्ती और शरारत के अलावा आप फनी मैसेजेस और फनी शायरी (Funny Shayari) भेजकर भी लोगों को मूर्ख बना सकते हैं.
अप्रैल फूल दिवस के बेहद खास मौके पर हम आपके लिए लेकर आएं हैं कुछ चुनिंदा फनी शायरियां, जिन्हें आप फेसबुक ग्रीटिंग्स (Facebook Greetings), वॉट्सऐप स्टिकर्स (WhatsApp Stickers) और एसएमएस (SMS) के जरिए भेजकर शायराना अंदाज में अप्रैल फूल दिवस की बधाई दे सकते हैं.
1- अप्रैल फूल बनाया,
तो उनको गुस्सा आया,
इसमें मेरा क्या कसूर,
जमाने का कसूर, जिसने दस्तूर बनाया.
हैप्पी अप्रैल फूल डे. यह भी पढ़ें: Happy April Fools' Day 2019 Wishes: इन फनी जोक्स, कोट्स, इमेजेस को WhatsApp Stickers, Facebook Greetings और SMS के जरिए भेजकर अपने दोस्तों को दें अप्रैल फूल डे की शुभकामनाएं
2- हम इस कदर आपको चाहते हैं,
कि देख के दुनिया वाले जल जाते हैं.
हम इस कदर आपको चाहते हैं,
कि देख के दुनिया वाले जल जाते हैं.
यूं तो हम सभी को उल्लू बनाते है,
लेकिन आप थोड़ा जल्दी बन जाते हैं...
हैप्पी अप्रैल फूल डे.
3- सीने में दिल, दिल मे दर्द,
दर्द मे यकीन, यकीन में ख्याल,
ख्याल में ख्वाब, ख्वाब में तस्वीर,
तस्वीर में सिर्फ आप...
इतना डरावना ख्याल? बाप रे बाप...
हैप्पी अप्रैल फूल डे. यह भी पढ़ें: April Fools' Day 2019: 1 अप्रैल को किए गए हैं ये टॉप 5 Pranks, जानकर आपको भी आ जाएगी हंसी
4- आप जैसा कोई मेरी जिंदगी में आए तो बात बन जाए.
आप जैसा क्यूट मेरी जिंदगी में आए तो बात बन जाए.
आप जैसा स्वीट मेरी जिंदगी में आए तो बात बन जाए.
आप जैसा बेवकूफ मेरी झूठी बातों पर यकीन करे तो “अप्रैल फूल” बन जाए...
हैप्पी अप्रैल फूल डे.
5- चांद तारों को देखकर कुछ याद आया,
खिलते गुलाब को देखकर कुछ याद आया,
यूं दिमाग पर जोर न लगा ऐ दोस्त...
अप्रैल फूल के दिन सबसे पहले आपका नाम याद आया....
हैप्पी अप्रैल फूल डे. यह भी पढ़ें: April Fools' Day 2019: क्यों मनाया जाता है अप्रैल फूल दिवस, जानिए कब और कैसे हुई थी इसकी शुरुआत?
बहरहाल, आप कितने ही व्यस्त क्यों न हो? 1 अप्रैल के दिन अपनी व्यस्तता भरी जिंदगी से कुछ समय निकलाकर खुद भी हंसे और दूसरों के चेहरे पर भी मुस्कान लाएं. इसके लिए आपको कहीं जाने की या कोई शरारत करने की जरूरत नहीं, बस इन फनी शायरियों को अपने स्मार्टफोन के जरिए भेजिए और शायराना अंदाज में लोगों को अप्रैल फूल बनाइए.