Hanuman Jayanti 2025 Sanskrit Wishes: हनुमान जयन्त्यां शुभं भवतु! प्रियजनों को इन Shlokas, Mantras, WhatsApp Messages, GIF Greetings के जरिए संस्कृत में दें बधाई
हनुमान जयंती 2024 (Photo Credits: File Image)

Hanuman Jayanti 2025 Sanskrit Wishes: हनुमान जी के भक्तों के लिए हनुमान जयंती (Hanuman Jayanti) का पर्व काफी महत्व रखता है, यहां खास बात तो यह है कि हनुमान जी (Hanuman Ji)  का जन्मदिन साल में दो बार मनाया जाता है. वाल्मीकि रामायण के अनुसार, पहली बार कार्तिक महीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी के दिन हनुमान जी का जन्मदिन मनाया जाता है, जिसे हनुमान जन्मोत्सव कहा जाता है. वहीं दूसरी बार चैत्र मास की पूर्णिमा के दिन हनुमान जी का जन्मदिवस मनाया जाता है, जिसे हनुमान जयंती कहा जाता है. इस साल चैत्र मास की हनुमान जयंती 12 अप्रैल 2025 को मनाई जा रही है. दक्षिण भारत के मत के अनुसार, चैत्र पूर्णिमा पर हनुमान जी को नया जन्म मिला था, इसलिए फिर से जीवन प्राप्ति के साथ अद्भुत शक्तियां पाने के उपलक्ष्य में इस दिन हनुमान जयंती मनाई जाती है, जबकि उत्तर भारत के मतानुसार, कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को हनुमान जी का जन्म हुआ था, इसलिए इस तिथि पर हनुमान जन्मोत्सव मनाया जाता है.

हनुमान जयंती पर देशभर के तमाम हनुमान मंदिरों में रामभक्त हनुमान की विशेष पूजा-अर्चना की जाती है. पवनपुत्र हनुमान की विधिवत पूजा करने के साथ ही लोग हनुमान चालीसा, सुंदरकांड, बजरंगबाण का पाठ और उनके मंत्रों का जप करते हैं. इसके साथ ही आप इस शुभ अवसर पर संस्कृत के इन विशेज, श्लोक, मंत्र, वॉट्सऐप मैसेजेस, जीआईएफ ग्रीटिंग्स के जरिए प्रिजयनों को हनुमान जयन्त्यां शुभं भवतु! कहकर बधाई दे सकते हैं.

1- श्री गुरु चरण सरोज रज, निज मन मुकुरु सुधारि।
बरनऊँ रघुवर बिमल जसु, जो दायक फल चारि।।
भावार्थ: श्री गुरु महाराज के चरणकमलों की धूल से अपने मन के दर्पण को शुद्ध करके, मैं श्री रघुवीर की शुद्ध महिमा का वर्णन करता हूं, जो धर्म, अर्थ, काम और मोक्ष इन चार फलों के दाता हैं.

हनुमान जयंती 2024 (Photo Credits: File Image)

2- ​ॐ आञ्जनेयाय विद्महे
वायुपुत्राय धीमहि ।
तन्नो हनुमत् प्रचोदयात् ॥
भावार्थ: ओम, हम अंजनीकुमार और वायुपुत्र पर ध्यान करते हैं. भगवान हनुमान हमें जागृत​ करें.

हनुमान जयंती 2024 (Photo Credits: File Image)

3- बुद्धिर्बलं यशो धैर्यं निर्भयत्वमरोगता।
अजाड्यं वाक्पटुत्वं च हनुमत्स्मरणाद्भवेत्॥
भावार्थ: बुद्धि, बल, यश, धैर्य, निर्भयता, स्वास्थ्य, चेतना, और वाक्पटुता, ये सब श्री हनुमान जी का स्मरण करने से प्राप्त हो.

हनुमान जयंती 2024 (Photo Credits: File Image)

4- पवन तनय संकट हरन, मंगल मूरति रुप।
राम लखन सीता सहित, हृदय बसहु सुरभूप।।
भावार्थ: हे संकटमोचन पवन कुमार! आप भक्तों का मंगल करने वाले देव हैं. आप श्रीराम, सीता जी और लक्ष्मण सहित मेरे हृदय में निवास करते हैं.

हनुमान जयंती 2024 (Photo Credits: File Image)

5- अतुलितबलधामं हेमशैलाभदेहं
दनुजवनकृशानुं ज्ञानिनामग्रगण्यम्।
सकलगुणनिधानं वानराणामधीशं
रघुपतिप्रियभक्तं वातजातं नमामि।
भावार्थ: अतुलनीय बल का धाम, स्वर्ण पर्वत के समान शरीर, जो राक्षसों की वन अग्नि है, जो बुद्धिमानों में प्रमुख हैं, जो समस्त गुणों के कोष और वानरों के स्वामी हैं. भगवान श्रीराम के प्रिय भक्त हनुमान जी की मैं पूजा करता हूं.

हनुमान जयंती 2024 (Photo Credits: File Image)

गौरतलब है कि साल में दो बार हनुमान जी की जयंती मनाई जाती है, एक उनके जन्मदिन के रूप में और दूसरी विजय अभिनंदन महोत्सव के रूप में. प्रचलित पौराणिक कथा के अनुसार, हनुमान जी जन्म से ही काफी शक्तिशाली थे और उन्होंने एक बार तो फल समझकर सूर्य को ही खाने का प्रयास कर दिया था, लेकिन जब इंद्र देव ने उन्हें रोकने के लिए प्रहार किया तो वे मूर्छित हो गए. इसके बाद देवताओं के प्रार्थना करने पर ब्रह्मा जी ने हनुमान जी को दूसरा जीवन दिया. इसके साथ ही देवताओं ने उन्हें अपनी शक्तियां भी दीं. जिस दिन हनुमान जी को दूसरा जीवन मिला, उस दिन चैत्र मास की पूर्णिमा तिथि थी, इसलिए इस दिन हनुमान जयंती मनाई जाती है.