Hanuman Jayanti 2024 Wishes: शुभ हनुमान जयंती के इन भक्तिमय हिंदी Quotes, WhatsApp Messages, Facebook Greetings के जरिए दें शुभकामनाएं
हनुमान जयंती के दिन बजरंगबली के भक्त व्रत रखते हैं और विधि-विधान से उनकी उपासना करते हैं. पूजन के दौरान भक्त बजरंगबली से अपने जीवन के संकटों को दूर करने की कामना करते हैं, साथ ही शुभकामना संदेशों का आदान-प्रदान करते हैं. ऐसे में इस खास अवसर पर आप इन भक्तिमय हिंदी विशेज, कोट्स, वॉट्सऐप मैसेजेस, फेसबुक ग्रीटिंग्स को भेजकर अपनों को हनुमान जयंती की शुभकामनाएं दे सकते हैं.
Hanuman Jayanti 2024 Wishes in Hindi: हर साल कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि यानी छोटी दिवाली (Chhoti Diwali) के दिन मर्यादापुरुषोत्तम भगवान श्रीराम (Bhagwan Ram) के भक्त हनुमान जी (Hanuman Ji) की पूजा की जाती है, जिसे हनुमान जयंती (Hanuman Jayanti) के तौर पर जाना जाता है. हनुमान जी की कृपा और मनोवांछित फलों की प्राप्ति के लिए इस दिन व्रत भी रखा जाता है. धार्मिक मान्यता है कि राम भक्त हनुमान जी की पूजा करने से व्यक्ति को सभी प्रकार के कष्टों से मुक्ति मिलती है, साथ ही बल और बुद्धि की प्राप्ति होती है. पांच दिवसीय दिवाली उत्सव के दूसरे दिन इस पर्व को मनाया जाता है और यह तिथि इस साल 30 अक्टूबर 2024 को पड़ रही है. कार्तिक मास के अलावा हर साल चैत्र मास की पूर्णिमा तिथि को हनुमान जयंती यानी हनुमान जन्मोत्सव का पर्व धूमधाम से मनाया जाता है.
हनुमान जयंती के दिन बजरंगबली के भक्त व्रत रखते हैं और विधि-विधान से उनकी उपासना करते हैं. पूजन के दौरान भक्त बजरंगबली से अपने जीवन के संकटों को दूर करने की कामना करते हैं, साथ ही शुभकामना संदेशों का आदान-प्रदान करते हैं. ऐसे में इस खास अवसर पर आप इन भक्तिमय हिंदी विशेज, कोट्स, वॉट्सऐप मैसेजेस, फेसबुक ग्रीटिंग्स को भेजकर अपनों को हनुमान जयंती की शुभकामनाएं दे सकते हैं.
हनुमान जी को कलियुग के एक ऐसा देवता माना जाता है, जो अपने भक्तों की थोड़ी सी भक्ति से प्रसन्न होकर उनकी सारी मनोकामनाएं पूरी करते हैं. अपने जीवन की सभी बाधाओं और संकटो से मुक्ति पाने के लिए अधिकांश लोग बजरंगबली की आराधना करते हैं. खासकर, मंगलवार और शनिवार को देश के तमाम हनुमान मंदिरों (Hanuman में भक्तों का सैलाब देखने को मिलता है. हनुमान जयंती पर देशभर के तमाम हनुमान मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना की जाती है. इस दिन मंदिरों और घरों में हनुमान चालीसा, बजरंग बाण और सुंदरकांड का पाठ किया जाता है.