Hanuman Jayanti 2024: भगवान शिव के रुद्रावतार हनुमान जी की जयंती पर क्या करें, और क्या करने से बचें!
वैदिक पंचांग के अनुसार हर साल चैत्र मास शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा को बड़ी धूमधाम से हनुमान जयंती मनाई जाती है. हिंदू धर्म शास्त्रों के अनुसार इसी दिन भगवान शिव के 11वें रुद्र अवतार के रूप में हनुमान ने अवतार लिया था.
वैदिक पंचांग के अनुसार हर साल चैत्र मास शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा को बड़ी धूमधाम से हनुमान जयंती मनाई जाती है. हिंदू धर्म शास्त्रों के अनुसार इसी दिन भगवान शिव के 11वें रुद्र अवतार के रूप में हनुमान ने अवतार लिया था. मान्यता है कि इस दिन हनुमान जी की विशेष अनुष्ठान एवं व्रत आदि करने से हर तरह के सुख एवं ऐश्वर्य की प्राप्ति होती है. यह भी पढ़ें: Hanuman Jayanti 2024 Messages: हैप्पी हनुमान जयंती! प्रियजनों संग शेयर करें ये भक्तिमय हिंदी Quotes, WhatsApp Greetings, Photo Wishes और HD Wallpapers
हनुमान जी के बारे में कहा जाता है कि वे अपने भक्तों पर जल्दी प्रसन्न हो जाते हैं. उनकी भक्ति पर प्रसन्न होकर उनकी हर मनोकामनाएं पूरी कर देते हैं, लेकिन ऐसी भी मान्यता है कि हनुमान जयंती पर कुछ कार्य करने से बचना चाहिए, अन्यथा बजरंगबली रुष्ठ भी जल्दी हो जाते हैं. यहां यही बताया जा रहा है कि हनुमान जयंती के दिन क्या करें और क्या करने से बचें.
हनुमान जयंती की मूल तिथि एवं पूजा का शुभ मुहूर्त
चैत्र पूर्णिमा प्रारंभः 03.25 AM (23 अप्रैल 2024, मंगलवार)
चैत्र पूर्णिमा समाप्तः 05.18 AM (24 अप्रैल 2024, बुधवार)
पूजा (23 अप्रैल 2024, मंगलवार) के शुभ मुहूर्त
* 10.41 AM से 01.57 PM
* 03.35 PM से 05.13 PM
* 08.13 PM से 09.35 PM
हनुमान जयंती पर ये कार्य अवश्य करें
* हनुमान जयंती के दिन उनकी पूजा से पूर्व भगवान श्रीराम का ध्यान एवं पूजन अवश्य करें.
* हनुमान जी की पूजा करते समय उन्हें सिंदूर अर्पित जरूर करें.
* किसी की कुंडली में मंगल दोष है तो हनुमान जयंती की पूजा के पश्चात लाल वस्त्र, लाल मसूर, मूंगफली, लाल फल, लाल मिठाई, गुड़ का दान अवश्य करें. इससे मंगल दोष से मुक्ति मिल सकती है.
* हनुमान जी की पूजा में चमेली का तेल और पीला सिंदूर अर्पित करें.
* हनुमान जी की आरती चमेली के तेल से करें.
* हनुमान जयंती के दिन बंदरों को केला जरूर खिलाएं.
* हनुमान जी बूंदी, बेसन के लड्डू और इमरती का प्रसाद चढ़ाएं, वे प्रसन्न होंगे.
* हनुमान जयंती की पूजा के दौरान हनुमान चालीसा और सुंदरकांड का पाठ करने से हनुमान जी प्रसन्न होते हैं.
हनुमान जन्मोत्सव पर क्या न करें ?
* हनुमान जयंती के दिन भगवान राम की उपेक्षा हरगिज न करें, श्रीराम भक्त हनुमान रुष्ठ हो सकते हैं.
* इस दिन बंदरों को ना परेशान करें, और ना ही घर आये बंदर को भगाइये. संभव हो तो उसे एक फल दे दें.
* हनुमान जयंती पर अगर आप व्रत हैं तो नमक का सेवन न करें. इसके बजाय फलाहारी खाद्य-पदार्थों का सेवन करें.
* इस दिन तामसिक वस्तुओं का ना सेवन करें, और ना ही दूसरों को खिलाएं.
* हनुमान जयंती पर उनकी पूजा अथवा सुंदरकांड जैसे आयोजनों में पंचामृत या चरणामृत नहीं चढ़ाना चाहिए.
* इस दिन किसी बुजुर्ग अथवा पशुओं का अपमान नहीं करें, इससे आपको आपकी पूजा का फल नहीं मिलेगा.
* इस दिन मद्यपान नहीं करने से बचें.