Guru Tegh Bahadur Jayanti 2022 Messages: गुरु तेग बहादुर जयंती की इन हिंदी WhatsApp Wishes, Facebook Greetings, Quotes के जरिए दें शुभकामनाएं
गुरु तेग बहादुर जयंती 2022 (Photo Credits: File Image)

Guru Tegh Bahadur Jayanti 2022 Messages in Hindi: सिख धर्म में कुल दस गुरु हुए हैं और मान्यता के अनुसार, सिख गुरुओं के जन्मदिवस को प्रकाश उत्सव (Prakash Utsav) या प्रकाश पर्व (Prakash Purab) के रुप में मनाया जाता है. आज यानी 21 अप्रैल 2022 को सिखों के नौवें गुरु, गुरु तेग बहादुर जी की जयंती (Guru Tegh Bahadur Jayanti) मनाई जा रही है. हिंदू पंचाग के अनुसार, गुरु तेग बहादुर साहब (Guru Tegh Bahadur Sahab) का जन्म वैशाख मास के कृष्ण पक्ष की पंचमी तिथि को अमृतसर में हुआ था, जबकि ग्रेगोरियन कैलेंडर के मुताबिक, श्री गुरु तेग बहादुर का जन्म 1 अप्रैल 1521 को हुआ था. गुरु तेग बहादुर का जन्म सिखों के छठे गुरु हरगोबिंद सिंह जी और माता नानकी जी के घर हुआ था.

गुरु तेग बहादुर जी की जयंती के खास मौके पर पंज प्यारों के नेतृत्व में नगर कीर्तन और प्रभात फेरी का आयोजन किया जाता है. सिख समुदाय के लोग प्रकाश पर्व की एक-दूसरे को बधाइयां देते हैं. ऐसे में इस खास अवसर पर आप भी इन हिंदी मैसेजेस, वॉट्सऐप विशेज, फेसबुक ग्रीटिंग्स, कोट्स को भेजकर अपने प्रियजनों को शुभकामनाएं दे सकते हैं.

1- वाहे गुरु का आशीष सदा मिले,

ऐसी है कामना मेरी,

गुरु की कृपा से आएगी,

घर-घर में खुशहाली.

गुरु तेग बहादुर जयंती की शुभकामनाएं

गुरु तेग बहादुर जयंती 2022 (Photo Credits: File Image)

2- इस जग की माया ने मुझको है घेरा,

ऐसी कृपा करो गुरु नाम न भूलूं तेरा,

चारों और मेरे दुखों का है अंधेरा छाए,

बिन नाम तेरे मेरा इक पल भी ना जाए.

गुरु तेग बहादुर जयंती की शुभकामनाएं

गुरु तेग बहादुर जयंती 2022 (Photo Credits: File Image)

3- सर पर मेरे है गुरुवर का हाथ,

है हरपल हरदम वो मेरे साथ,

है विश्वास वही राह दिखाएंगे,

मेरे सारे बिगड़े काम बन जाएंगे,

गुरु तेग बहादुर जयंती की शुभकामनाएं

गुरु तेग बहादुर जयंती 2022 (Photo Credits: File Image)

4- आशीर्वाद मिले आपको गुरु का,

जिंदगी बने आपकी निराली,

आप पर गुरु तेग बहादुर की कृपा हो,

और हर घर में छाए खुशहाली...

गुरु तेग बहादुर जयंती की शुभकामनाएं

गुरु तेग बहादुर जयंती 2022 (Photo Credits: File Image)

5- गुरु के बिना किसी भी व्यक्ति को,

ईश्वर की प्राप्ति नहीं हो सकती है,

आपको गुरु तेग बहादुर जी के,

प्रकाश पर्व की लख-लख बधाई.

गुरु तेग बहादुर जयंती की शुभकामनाएं

गुरु तेग बहादुर जयंती 2022 (Photo Credits: File Image)

सिखों के नौवें गुरु, गुरु तेग बहादुर को त्याग मल के नाम से पुकारा जाता था. करतारपुर की लड़ाई में उन्होंने पेंदा खान के खिलाफ तलवार के साथ बहादुरी से प्रदर्शन किया था, जिसके बाद उन्हें तेग बहादुर नाम दिया गया. उन्होंने सिख धर्म के पहले गुरु, गुरु नानक देव जी द्वारा बताए गए मार्ग का आजीवन अनुसरण किया. उनके द्वारा रचित 115 पद्म गुरु ग्रंथ साहिब में सम्मिलित है. गुरु तेग बहादुर जी सिखों के दसवें और अंतिम गुरु श्री गोबिंद सिंह जी के पिता थे.