Guru Nanak Jayanti 2024 Messages: गुरु नानक जयंती पर इन हिंदी Quotes, GIF Greetings और WhatsApp Wishes भेजकर दें गुरु पर्व की बधाइयां
गुरु नानक जयंती (Guru Nanak Jayanti) एक शुभ त्यौहार है और सिख लोग इस दिन को बहुत श्रद्धा के साथ मनाते हैं. यह दिन गुरु नानक देव जी की जयंती के उपलक्ष्य में मनाया जाता है. यह त्यौहार मुख्य रूप से सिख समुदाय के लोग मनाते हैं...
Guru Nanak Jayanti 2024 Messages: गुरु नानक जयंती (Guru Nanak Jayanti) एक शुभ त्यौहार है और सिख लोग इस दिन को बहुत श्रद्धा के साथ मनाते हैं. यह दिन गुरु नानक देव जी की जयंती के उपलक्ष्य में मनाया जाता है. यह त्यौहार मुख्य रूप से सिख समुदाय के लोग मनाते हैं. गुरु नानक देव जी सिख धर्म के संस्थापक थे. यह गुरु नानक जी की 555वीं जयंती होगी. भक्त कार्तिक माह की पूर्णिमा तिथि को इसे मनाने जा रहे हैं. इस साल गुरु नानक जयंती 15 नवंबर, 2024 को मनाई जाएगी. गुरु नानक जयंती का सिख समुदाय के लोगों के बीच बहुत बड़ा धार्मिक महत्व है. वे इस दिन को बहुत धूमधाम और उत्साह के साथ मनाते हैं. गुरु नानक जयंती गुरु नानक देव जी की जयंती के उपलक्ष्य में मनाई जाती है. यह भी पढ़ें: Guru Nanak Jayanti 2024 Wishes: गुरु नानक जयंती की इन हिंदी WhatsApp Messages, Facebook Greetings और Quotes भेजकर दें शुभकामनाएं
इस साल लोग गुरु नानक जी की 555वीं जयंती मना रहे हैं. वे पहले गुरु थे और सिख धर्म के संस्थापक भी थे. इस दिन को गुरु पर्व और गुरु नानक के प्रकाश उत्सव के रूप में भी मनाया जाता है. यह दिन कार्तिक पूर्णिमा को पड़ता है, जिसका भी बहुत महत्व है. यह दिन पूरे देश में बेहद उत्साह और खुशी के साथ मनाया जाता है. भक्त गुरु की पूजा करते हैं और आशीर्वाद पाने के लिए इस पवित्र दिन पर विशेष प्रार्थना करते हैं.
गुरु नानक जयंती पर गुरुद्वारों में अखंड पाठ, कीर्तन, प्रार्थना, लंगर, प्रभात फेरी जैसे कई कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. इस दिन गुरु नानक देव जी की शिक्षाओं व आध्यात्मिक ज्ञान को याद किया जाता है. इस अवसर पर आप इन शानदार हिंदी मैसेजेस, कोट्स, जीआईएफ ग्रीटिंग्स, वॉट्सऐप विशेज के जरिए अपनों को गुरु पर्व की लख-लख बधाइयां दे सकते हैं.
1. गुरु नानक देव जी से है दुआ,सबको मिलेगी प्यारी राह
गुरु नानक जयंती की बधाई
2. नानक नाम जहाज़ है, जो जपे वो तर जाए
गुरु नानक जयंती की बधाई
3. वाहे गुरु जी का खालसा, वाहे गुरु जी की फ़तेह
गुरु नानक जयंती की बधाई
4. खुशियां और आपका जन्म-जन्म का साथ हो,
हर किसी की जुबान पर हंसी की बात हो,
जीवन में कभी कोई मुसीबत आए भी,
तो आपके सर पर गुरु नानक का हाथ हो.
गुरु पर्व की शुभकामनाएं
5. नानक नीच कहे विचार,
वारेया ना जावां एक वार,
जो तुध भावे साईं भली कार,
तू सदा सलामत निरंकार
गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व की आपको बधाई
गुरु नानक जयंती पूरे देश में बहुत धूमधाम से मनाई जाती है और सभी सिख श्रद्धालु गुरुद्वारों में जाकर दीया जलाकर गुरु नानक जी की पूजा करते हैं. सभी गुरुद्वारों को रोशनी और फूलों से सजाया जाता है और पाठ का आयोजन किया जाता है. गुरु ग्रंथ साहिब की शिक्षाओं का पाठ किया जाता है. इस दिन विशेष भोजन तैयार किया जाता है और खाने के स्टॉल लगाए जाते हैं या लंगर सेवा की जाती है. कुछ श्रद्धालु अपने घर पर नगर कीर्तन और गुरु ग्रंथ साहिब पाठ का आयोजन करते हैं. इस तरह लोग गुरु नानक जयंती मनाते हैं और पूरी श्रद्धा के साथ उनकी पूजा करते हैं.