Ganga Saptami 2020 Wishes In Hindi: भगवान शिव (Lord Shiva) की जटाओं से निकलकर धरती पर मानव जाति का कल्याण करने के लिए अवतरित हुई गंगा पापनाशिनी और मोक्षदायिनी कहलाती हैं. गंगा (Ganga) न सिर्फ एक पवित्र नदी है, बल्कि हिंदू धर्म में उनका विशेष महत्व भी बताया जाता है. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को मां गंगा स्वर्ग लोक से भगवान शिव की जटाओं में पहुंची थीं, इसलिए इस दिन को गंगा जयंती (Ganga Jayanti) और गंगा सप्तमी (Ganga Saptami) के नाम से जाना जाता है. इस साल गंगा सप्तमी का यह पावन पर्व 30 अप्रैल को मनाया जा रहा है. माना जाता है कि गंगा सप्तमी के दिन गंगा नदी में आस्था की डुबकी लगाने से व्यक्ति के सभी पाप मिट जाते हैं और मोक्ष की प्राप्ति होती है.
इस बार लॉकडाउन के बीच गंगा सप्तमी का पर्व बेहद सादगी से मनाया जा रहा है, लेकिन जब तक आप अपनों को इस पर्व को बधाई नहीं देंगे, तब तक इसकी खुशी दोगुनी नहीं हो पाएगी. इसलिए गंगा सप्तमी के पावन अवसर पर प्रियजनों को इन प्यारे हिंदी वॉट्सऐप स्टिकर्स, फेसबुक मैसेज, जीआईएफ ग्रीटिंग्स, एसएमएस, वॉलपेपर्स और कोट्स के जरिए शुभकामनाएं (Happy Ganga Jayanti Wishes) जरूर दें.
1- सुख और दुख जीवन के रंग हैं,
सब सही है अगर श्रद्धा संग है,
गंगा मैया के ध्यान में मलंग हैं,
हैपी गंगा सप्तमी कहने का ये नया ढंग है.
गंगा सप्तमी की शुभकामनाएं
2- ऐ गंगा, तेरे गंगाजल से हो जाते हैं लोग पवित्र,
पर क्यों नहीं होते इससे लोगों के मन पवित्र,
अगर मिट जाए लोगों के मन से ईर्ष्या की मैल,
तो बन जाएगा इस देश में एक प्रेम का महल,
गंगा सप्तमी की शुभकामनाएं
3- गंगा सप्तमी के इस पावन अवसर पर,
आप सभी पर गंगा मैया की असीम कृपा बनी रहे.
गंगा सप्तमी की शुभकामनाएं
4- हर-हर गंगे...!!
भारत माता के हृदय से निकल कर,
सभी पापों का नाश करने वाली,
पतित पावनी मां गंगा को शत-शत नमन.
गंगा सप्तमी की शुभकामनाएं
5- हर दिन आपके जीवन में लाए,
सुख-शांति और समाधान,
पाप नाशिनी गंगा मैया को,
श्रद्धापूर्वक तहे दिल से प्रणाम...
गंगा सप्तमी की शुभकामनाएं
इस साल कोरोना वायरस महामारी के चलते जारी देशव्यापी लॉकडाउन के चलते अधिकांश भक्त गंगा में आस्था की डुबकी नहीं लगा सकते, लेकिन अपने घरों में नहाने के पानी में गंगा जल की कुछ बूंदे डालकर उससे स्नान कर गंगा स्नान का पुण्य जरूर प्राप्त कर सकते हैं. गौरतलब है कि गंगा सप्तमी के पावन अवसर पर गंगा जी में स्नान करने के अलावा इस दिन दान-पुण्य का भी विशेष महत्व बताया जाता है.