Ganga Dussehra 2024 Messages: हैप्पी गंगा दशहरा! प्रियजनों संग शेयर करें ये हिंदी Quotes, WahtsApp Wishes, GIF Greetings और Photo SMS
गंगा दशहरा के पावन अवसर पर देश के कोने-कोने से भक्त गंगा नदी में आस्था की डुबकी लगाने के लिए पहुंचते हैं. इसके साथ ही इस दिन गंगा स्नान के बाद जरूरतमंदों को दान देने से पुण्य फलों की प्राप्ति होती है. इतना ही नहीं इस पर्व की लोग एक-दूसरे को बधाई भी देते हैं. ऐसे में आप भी इन शानदार हिंदी मैसेजेस, कोट्स, वॉट्सऐप विशेज, जीआईएफ ग्रीटिंग्स और फोटो एसएमएस को शेयर कर प्रियजनों को हैप्पी गंगा दशहरा विश कर सकते हैं.
Ganga Dussehra 2024 Messages in Hindi: आज (16 जून 2024) गंगा दशहरा का पर्व मनाया जा रहा है, जबकि हिंदू पंचांग के अनुसार, हर साल ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को गंगा दशहरा (Ganga Dussehra) का पावन पर्व मनाया जाता है. हिंदू धर्म में मां गंगा को पतितपावनी और मोक्षदायिनी माना जाता है, इसलिए इस पवित्र नदी को लेकर मान्यता है कि इस दिन गंगा नदी (Ganga River) में आस्था की डुबकी लगाने मात्र से व्यक्ति के सभी पाप धुल जाते हैं. गंगा दशहरा के दिन मां गंगा की विधिपूर्वक पूजा की जाती है और इस दिन गंगा स्नान का विशेष महत्व बताया जाता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन गंगा स्नान करने से व्यक्ति द्वारा किए जाने वाले 10 प्रकार के पाप नष्ट हो जाते हैं, जिनमें कठोर वाणी, दूसरे के धन को लेने का विचार, दूसरों का बुरा, निषिद्ध हिंसा, परस्त्री गमन, बिना दी हुई वस्तु को लेना, व्यर्थ की बातों में दुराग्रह, चुगली करना, झूठ बोलना, दूसरों का अहित करना इत्यादि शामिल है.
गंगा दशहरा के पावन अवसर पर देश के कोने-कोने से भक्त गंगा नदी में आस्था की डुबकी लगाने के लिए पहुंचते हैं. इसके साथ ही इस दिन गंगा स्नान के बाद जरूरतमंदों को दान देने से पुण्य फलों की प्राप्ति होती है. इतना ही नहीं इस पर्व की लोग एक-दूसरे को बधाई भी देते हैं. ऐसे में आप भी इन शानदार हिंदी मैसेजेस, कोट्स, वॉट्सऐप विशेज, जीआईएफ ग्रीटिंग्स और फोटो एसएमएस को शेयर कर प्रियजनों को हैप्पी गंगा दशहरा विश कर सकते हैं.
पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, जिस दिन मां गंगा धरती पर जगत कल्याण के उद्देश्य से अवतरित हुई थीं, उस पावन तिथि को गंगा दशहरा के तौर पर मनाया जाता है. हिंदू धर्म की प्रचलित मान्यताओं के अनुसार, ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को मां गंगा भगवान शिव की जटाओं से होते हुए धरती पर अवतरित हुई थीं, इसलिए इस दिन गंगा दशहरा का त्योहार बहुत हर्षोल्लास से मनाया जाता है. इस दिन पतितपावनी गंगा के साथ-साथ भगवान शिव की भी विशेष पूजा-अर्चना की जाती है.