Friendship Day 2024 Messages: हैप्पी फ्रेंडशिप डे! अपने प्यारे दोस्तों को इन हिंदी Shayaris, WhatsApp Wishes, GIF Greetings के जरिए दें बधाई

दोस्ती के खूबसूरत रिश्ते का जश्न मनाने और इस खूबसूरत एहसास को रिश्ते में जिंदा बनाए रखने के लिए ही फ्रेंडशिप डे मनाया जाता है, इसलिए इस दिन दोस्तों से यह बयां किया जाता है कि उनकी हमारी जिंदगी में कितनी अहमियत है, ताकि यह रिश्ता जीवन भर अटूट बना रहे. फ्रेंडशिप डे के इस खास अवसर पर आप इन हिंदी मैसेजेस, शायरी, वॉट्सऐप विशेज और जीआईएफ ग्रीटिंग्स के जरिए अपने प्यारे दोस्तों को इसकी बधाई दे सकते हैं.

फ्रेंडशिप डे 2024 (Photo Credits: File Image)

Friendship Day 2024 Messages in Hindi: अगर आपके पास एक भी सच्चा और अच्छा दोस्त (Friend) है तो यकीन मानिए आप बेहद खुशनसीब इंसान हैं, क्योंकि सच्चे दोस्त किस्मत वालों को ही नसीब होते हैं. अच्छे और सच्चे दोस्त किसी बेशकीमती दौलत से कम नहीं हैं, क्योंकि यह रिश्ता दुनिया के तमाम रिश्तों में बेहद खास और खूबसूरत होता है. यही एकमात्र ऐसा रिश्ता है जो हमें जन्म से या खून के रिश्ते से नहीं मिलता है, इसे हम खुद बनाते हैं. हम अपने दोस्तों से लाइफ के वो सारे सीक्रेट्स आसानी से शेयर कर लेते हैं, जो हम अपने माता-पिता या भाई-बहन से भी नहीं कर पाते हैं. दोस्ती के इसी अनमोल रिश्ते का जश्न मनाने के लिए हर साल अगस्त महीने के पहले रविवार को फ्रेंडशिप डे यानी मित्रता दिवस (Friendship Day) का जश्न मनाया जाता है. इस साल 4 अगस्त 2024 को फ्रेंडशिप डे मनाया जा रहा है.

दोस्ती के खूबसूरत रिश्ते का जश्न मनाने और इस खूबसूरत एहसास को रिश्ते में जिंदा बनाए रखने के लिए ही फ्रेंडशिप डे मनाया जाता है, इसलिए इस दिन दोस्तों से यह बयां किया जाता है कि उनकी हमारी जिंदगी में कितनी अहमियत है, ताकि यह रिश्ता जीवन भर अटूट बना रहे. फ्रेंडशिप डे के इस खास अवसर पर आप इन हिंदी मैसेजेस, शायरी, वॉट्सऐप विशेज और जीआईएफ ग्रीटिंग्स के जरिए अपने प्यारे दोस्तों को इसकी बधाई दे सकते हैं.

1- आज मत करो पढ़ाई, आओ सब मस्ती करते हैं,
सारे फ्रेंड्स मिलकर पार्टी करते हैं,
हां, बिल चुकाने में कोई बदमाशी नहीं करेगा,
मैं बाद में दे दूंगा, ये कोई नहीं कहेगा,
अपनी पॉकेट मनी से सब अपना हिस्सा देंगे,
आज सब मिलकर जिंदगी का मजा लेंगे.
हैप्पी फ्रेंडशिप डे

फ्रेंडशिप डे 2024 (Photo Credits: File Image)

2- दोस्ती अच्छी हो तो रंग लाती है,
दोस्ती गहरी हो तो सबको भाती है,
दोस्ती नादान हो तो टूट जाती है,
पर अगर दोस्ती अपने जैसी हो, तो इतिहास बनाती है.
हैप्पी फ्रेंडशिप डे

फ्रेंडशिप डे 2024 (Photo Credits: File Image)

3- तुम्हारे साथ वक्त कैसे बीत जाता है, पता नहीं चलता,
जब तुम पास नहीं होते तो समय नहीं कटता,
घरवालों को लगता है, तुममें मेरी सांस अटकी है,
अब तुम्हें कैसे समझाऊं, तुमसे गप्पे लगाए बिना रोटी नहीं पचती है.
हैप्पी फ्रेंडशिप डे

फ्रेंडशिप डे 2024 (Photo Credits: File Image)

4- बहते आंसू भी जहां थम जाते हैं,
उदासी भरे लम्हें जहां खिल जाते हैं,
कोई जादूगर नहीं हैं वो शख्स,
वो तो अजीज दोस्त कहलाते हैं.
हैप्पी फ्रेंडशिप डे

फ्रेंडशिप डे 2024 (Photo Credits: File Image)

5- हंसना-मिलना सबसे होता है पर सब दोस्त नहीं होते,
सच्चे दोस्तों को समझदार लोग कभी नहीं खोते,
किस्मत वाला हूं मैं कि मेरे पास तुम हो,
सबके हिस्से में तुम्हारे जैसे दोस्त नहीं होते.
हैप्पी फ्रेंडशिप डे

फ्रेंडशिप डे 2024 (Photo Credits: File Image)

फ्रेंडशिप डे से जुड़े इतिहास की बात करें तो ऐसा कहा जाता है कि फ्रेंडशिप डे यानी मित्रता दिवस मनाने की शुरुआत परागुआ से हुई थी. दरअसल, परागुआ में ही पहली बार सन 1958 में इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे मनाने का प्रस्ताव रखा गया था, जिसके बाद संयुक्त राष्ट्र ने हर साल 30 जुलाई को इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे मनाने का ऐलान किया. दुनिया के तमाम देशों में जहां 30 जुलाई को इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे मनाया जाता है तो वहीं भारत, बांग्लादेश, संयुक्त अरब अमीरात और संयुक्त राज्य अमेरिका जैसे कई देशों में हर साल अगस्त महीने के पहले रविवार को फ्रेंडशिप डे मनाया जाता है.

Share Now

Tags

festivals and events Friendship Friendship Day Friendship Day 2024 Friendship Day GIFs Friendship Day Greetings Friendship Day Images Friendship Day Messages Friendship Day Quotes Friendship Day Shayari Friendship Day SMS Friendship Day Wallpapers Friendship Day Wishes Happy Friendship Day Happy Friendship Day 2024 Happy Friendship Day GIFs Happy Friendship Day Greetings Happy Friendship Day Images Happy Friendship Day Messages Happy Friendship Day Quotes Happy Friendship Day SMS Happy Friendship Day Wallpapers Happy Friendship Day Wishes दोस्ती फ्रेंडशिप डे फ्रेंडशिप डे 2024 फ्रेंडशिप डे इमेज फ्रेंडशिप डे एसएमएस फ्रेंडशिप डे की बधाई फ्रेंडशिप डे की शुभकामनाएं फ्रेंडशिप डे कोट्स फ्रेंडशिप डे ग्रीटिंग्स फ्रेंडशिप डे मैसेज फ्रेंडशिप डे विशेज फ्रेंडशिप डे वॉलपेपर्स फ्रेंडशिप डे शायरी मित्रता दिवस मित्रता दिवस 2024 मित्रता दिवस की बधाई मित्रता दिवस की शुभकामनाएं हैप्पी फ्रेंडशिप डे हैप्पी फ्रेंडशिप डे 2024 हैप्पी फ्रेंडशिप डे इमेज हैप्पी फ्रेंडशिप डे एसएमएस हैप्पी फ्रेंडशिप डे कोट्स हैप्पी फ्रेंडशिप डे ग्रीटिंग्स हैप्पी फ्रेंडशिप डे मैसेज हैप्पी फ्रेंडशिप डे विशेज हैप्पी फ्रेंडशिप डे वॉलपेपर्स हैप्पी फ्रेंडशिप डे शायरी

\